कुर्था,अरवल। स्थानीय थानाक्षेत्र के चांद बिगहा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के गोशाला में आग लागने के मामले में पीड़ित ने कुर्था थाने में दो लोगों को नामजद एवं दो लोगों को अज्ञात आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कुर्था थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि देर रात्रि में गांव के हीं नीतीश कुमार एवं उनके पिता नवल किशोर एवं बाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने गोशाला में आग लगा दी जिसमें गौशाला में रखे पैशन प्रो बाईक एवं भैंस जल गई वहीं उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे भाई सिद्धनाथ यादव जो बगल में ही दालान पर सोए हुए थे उन्होंने कुछ लोगों को भागते हुए देखा जिसमें एक कि पहचान कर ली। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।