कुर्था,अरवल। कृषि विभाग के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के सचई गांव में शनिवार को किसान चौपाल लगाया गया। जिसमें महिला किसानों ने हिस्सा लिया। किसान चौपाल में किसानों को रबी फसल के बुआई व पैदावार को बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। किसान चौपाल में प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने सरकार के द्वारा कृषि के विकास के लिये चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उसका लाभ उठाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बतायाकि सरकार उत्तम गुणवत्ता के बीज के साथ दर्जनों कृषि संयंत्रों में अनुदान दे रही है। चौपाल में किसान समन्वयक विकास कुमार राम ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने कृषि के नये आयामो की जानकारी दी। जिससे कम लागत में अधिक मुनाफा हो सके। कृषि समन्वयक ने रवि फसल के बुआई के अनुकूल समय के साथ बीजोपचार के बारे में बताया । फसलों में कम से कम रसायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल की नसीहत दी।
वही, जैविक खाद के निर्माण व उपयोग के बारे में भी बताया गया।फसलों में लगने वाले रोग और उसके निदान के बारे में भी किसानों को बताया गया। चौपाल में परंपरागत खेती के साथ नगदी खेती के बारे में बताया गया।
इस दौरान किसानों को फलदार वृक्ष लगाने व औषधीय व सुगन्धित फूल व पौधों के खेती करने के बारे में भी बताया गया।इस दौरान किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, रामलखन सिंह आदि भी मौजूद थे।