Bakwas News

विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है:- सुधीर शर्मा

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत के धमौल पोलटेक्निक ग्राउंड एवं इब्राहिमपुर पंचायत के खैरा डीह गांव पहुंची। जहां जिसमें उपस्थित लोगों को कुर्था बीडीओ डॉ जियाउल हक ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया।   वहीं धमौल पंचायत के धमौल पोलटेक्निक ग्राउंड में उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार ने लगाए गए जनधन योजना, पीएम किसान योजना, विश्वकर्म योजना, उज्जवला, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, महिला एवं बाल विकास योजना से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान नजदीक के खेतों में नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान पंचायत से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं प्रचार वाहन के पास खड़े होकर एलईडी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को उत्साहित होकर देखा।   इस मौके पर उपस्थित कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सशक्त बनाने की कार्यक्रम है यह भारत के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ,स्वनिधि योजना,मुद्रा योजना, जनधन योजना,पीएम किसान योजना,विश्वकर्म योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर कोई भी गरीब व्यक्ति अपने जीवन स्तर को उन्नत बना सकता है।   उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए। वहीं धमौल पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद यादव एवं इब्राहिमपुर के मुखिया सीमा कुमारी ने कहा कि इस पंचायत में रहने वाले सभी गरीब लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।   विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए। इस मौके पर बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

नाईट ब्लड सर्वे में 307 लोगों को लिए गए रक्त के नमूने

कुर्था,अरवल। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर एवं कोनी गांव में लोगों को फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कर रात में सैंपल लिया गया है।   जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के स्वास्थ्य दल द्वारा फायलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों की खोज के लिए रात के समय में रक्त के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। जिसमें जांच में पाजिटिव पाए जाने पर विभाग मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क इलाज किया जाएगा।   इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कोनी एवं मानिकपुर गांव में 307 लोगों को रक्त के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।   उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का पारासाइट रात में ही सक्रिय होता है। इसलिए नाइट ब्लड सर्वे 8-12 बजे रात्री के बीच ही ब्लड सैम्पल लिया जा रहा है। ताकि सही रिपोर्ट का पता चल सके और फाइलेरिया के संभावित मरीज का समुचित इलाज किया जा सके। संक्रमित व्यक्ति को एमएमडीपी सेवाओं हेतु सामान्य उपचार के लिए किट उपलब्ध कराई जाती है जबकि हाइड्रोसील फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जाती है।

वाणावर महोत्सव में पर्यटकीय क्षेत्र विकसित करने का रखा गया मंतव्य, कलाकार बिखेरेंगे जलवा

जहानाबाद। जिला में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर महोत्सव, 2023 का भव्य आयोजन बराबर पहाड़ी के तलहटी में (पाताल गंगा), मखदुमपुर, जहानाबाद में आयोजित किया गया।   जिसका शुभारंभ मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, जहानाबाद जिला रत्नेश सादा, सांसद, चंदेश्वर प्रसाद, जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय, उप विकास आयुक्त परितोष कुमार, अपर समाहर्ता सुधा गुप्ता, विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, व सतीश कुमार एवं अध्यक्ष जिला परिषद, रानी कुमारी को पौधा, वाणावर गुफा के प्रतीक चिन्ह एवं साल देकर स्वागत किया गया। साथ ही आगत अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।   इस अवसर पर पार्श्य गायिका ममता शर्मा, लोक गायक सत्येन्द्र संगीत, मगध संगीत संस्थान, पटना तथा स्थानीय कलाकारों यथा- लोक गायिका अमोलिका, महाकवि प्रशिक्षण संस्थान के कथक नृत्यांगना सनोज कुमार एवं दिव्यांशु कुमारी, लोक गायक शुभम कुमार एन.बी. किट्स स्कूल, जहानाबाद, मुरलीधर उच्च विद्यालय, जहानाबाद, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद, लोक गायक मृत्युंजय कुमार, रामानंद शर्मा सहित अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा अपने -अपने प्रस्तुति से लोग का मन मोह लिया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों द्वारा अपने -अपने संबोधन में बराबर क्षेत्र को पर्यटक के क्षेत्र और विकसित करने के लिए अपना अपना मंतव्य रखा गया तथा जिला प्रशासन को पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का अपील किया गया।   कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को भी मनमोहक प्रस्तुति के लिए जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बराबर पर आधारित डोक्यूमेंट्री की प्रस्तुति कर बराबर के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। इस पूरी जानकारी को साझा करने के लिए पुरातत्व विभाग के जानकार विद्वान भी उपस्थित थे।   कार्यक्रम के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा आगत अतिथियों, कालाकारो एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों यथा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला जन सम्पर्क कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मखदुमपुर, अंचल अधिकारी, मखदुमपुर, निर्वाचन आईकॉन (यूथ) अमित कुमार, जिला नजारत कार्यालय के प्रधान नाजिर मृत्युंजय पाठक, नाजिर विशाल सिन्हा, जिला जन सम्पर्क कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर श्वेता कुमारी सिन्हा, उद्घोषक सुधीर पांडेय, उद्घोषिका सुनी सिंह सहित वाणावर महोत्सव में लगे समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

नेचुरोपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति एलोपैथ दवाओं से होती है साइड इफेक्ट- डॉ आर एन वर्मा

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में सोनवर्षा नेचुरोपैथी परिवार की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के सेवानिवृत्ति वैज्ञानिक डॉक्टर आर एन वर्मा के द्वारा लोगों की चिकित्सा की गई। उन्होंने बताया कि नेचुरोपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।   इस पद्धति से हमारे ऋषि महर्षियों के द्वारा चिकित्सा की जाती थी। लेकिन बाद के दिनों में भारत की प्राचीन चिकित्सा विद्या से लोग विमुख होते गए। जिसके परिणाम स्वरूप लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एलोपैथ की ओर लोगों का अधिक झुकाव होता चला गया है। एलोपैथ दवाओ की साइड इफेक्ट होती है। लेकिन नेचुरोपैथी से किसी प्रकार की हानि नहीं होती और मरिज ठीक हो जाते हैं।   इन्होंने बताया कि समस्त जोड़ों के दर्द, घुटना दर्द, साइटिका, गठिया वात, सर्वाइकल, महिलाओं की बीमारी ,कैंसर, बीपी, शुगर, बवासीर इत्यादि की कारगर चिकित्सा इस पैथ में उपलब्ध है। कैंसर स्टेज 3 तक चिकित्सा मेरे द्वारा की जा रही है।   इन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्रम में जोड़ों के दर्द में विशेष तौर पर व्यायाम एवं कुछ दवा का प्रयोग चिकित्सा में किया जाता है। शिविर में अधिकतर बुजुर्ग लोग उपस्थित थे। जिनकी चिकित्सा डॉक्टर आर एन वर्मा के द्वारा की गई ।शिविर के आयोजक पुरुषोत्तम योगी एवं विकास रोशन ने बताया कि करपी में भी नेचुरोपैथी की चिकित्सा की जाती है। इसके लिए समस्त संसाधन उपलब्ध हैं।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वलिदाद बाजार निवासी सिकंदर शर्मा 48 वर्ष प्रतिदिन की तरह सड़क के साईड में बना नाले के ऊपर से जा रहे थे। तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही गिट्टी लदे बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उक्त ट्रक ने दूध का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को भी जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दूध ब्यवसाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया।   इस मामले में बताया जा रहा है कि रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राजा बिगहा का रहने वाले 42 वर्षीय उमेश कुमार प्रति दिन की भांति बाईंक से दूध लेकर वलिदाद बाजार में चाय की दुकान पर दूध देने आए थे। बाइक रोककर दूध देने के लिए उतर ही रहे थे तभी उक्त ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिस कारण दूध व्यवसाई उमेश कुमार सड़क से दूर जा गिरे। तत्काल ग्रामीणों ने दोनों व्यक्ति को ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने सिकंदर शर्मा को मृत घोषित कर दिया।   पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। लेकिन घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।   जहा वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। दुर्घटना से संबंधित गिट्टी लोडेड ट्रक भागने में सफल रहा है। लोडेड ट्रक को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

शहीद मेजर मनोज कुमार के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना

अरवल । दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सैनिक प्रकोष्ठ के अन्यअधिकारी गणो के साथ, शहिद मेजर मनोज कुमार, के गांव लोदीपुर में जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दिया उन्होंने कहा कि हम लोग की कोशिश होगी कि शहीद मेजर मनोज कुमार की पेंशन का लाभ उनके परिजनों को शीघ्र मिल जाए । सरकार के तरफ से जो मुआवजा मिलना है उसका लाभ परिजनों को बगैर परेशानी से प्राप्त हो जाए।   इस अवसर पर दिनेश कुमार राजद प्रधान महा सचिव, रंजीत कुमार -प्रदेश महा सचिव, आनंद कुमार -प्रदेश महा सचिव, रुंजय कुमार, शिव कुमार, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक ने कहा की हमारे जिले के बेटा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर किया है मैं अपने जिले की तरफ से बिहार की तरफ से उन वीर सपूत जवानों को उनके चरण में पुष्प अर्पित सुमन करते हैं इस दुख के घड़ी में मैं उस परिवार के साथ खड़ा रहूंगा सभी लोग को इस दुख के घड़ी में परिवार को सांत्वना देने की जरूरत है।

डीआरसीसी में शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच

अरवल । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित द्वितीय चरण एवं प्रथम चरण में पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्रों की जांच डीआरसीसी पिपरा बंगला में 9:30 बजे से 4:30 तक होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताई की क्रिसमस डे की छुट्टी रहने के बावजूद भी शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र का सत्यापन विभागीय आदेश के अनुसार किया जाएगा इसके लिए पिपरा बंगाल में सारी तैयारी पूर्ण कर दी गई है।   शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र के जांच के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं और सभी काउंटर पर पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रमाण पत्र की जांच काउंसलिंग होने के बाद सभी शिक्षक जिले के अलग-अलग विद्यालयों में योगदान करेंगे। विद्यालय में शिक्षक के कमी पूरा होने से जिला की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

सोन दियारा की भूमि पर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे तस्कर

अरवल। जिले क्षेत्र के सोन दियारा की भूमि पर शराब तस्करों ने बनाया अपना अड्डा रात्रि के अंधेरे में बनाई जा रही है महुआ मीठा निर्मित शराब। इसे रोकना उत्पाद विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि अनेकों बार उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा ध्वस्त की गई है दर्जनों भठिया। फिर भी इस धंधे में लिप्त लोग निरंतर कार्य कर रहे हैं।हालांकि, पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर लगभग प्रतिदिन भारी मात्रा में शराब पकड़ना शराब तस्करों के मंसूबे को उजागर करता है। नव वर्ष के जश्न में शराब का जाम छलकाने की तैयारी तस्करों ने शुरू कर दी है। तस्कर शराब की बड़ी खेप लाने के लिए रोज नए रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं।15 दिनों में जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने करीब 50 लाख की देशी और विदेशी शराब जप्त की है।   बावजूद शराब तस्करी का धंधा रुक नहीं रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग की लाख सतर्कता के वावजूद शराब हर जगह उपलब्ध है ।पुलिस एवं उत्पाद विभाग डाल-डाल तो तस्कर पात-पात की कहानी यहां चरितार्थ हो रही है। जबसे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी हुई है शराब तस्करों और माफियाओं की गठजोड़ से अवैध शराब का कारोबार लगातार जारी है। खास कर नए साल और होली में ये कारोबार पूरे परवान पर होता है।   शराब बेचने और पीने में गिरफ्तार हो चुके हैं 2 हजार से अधिक लोग   इस साल जनवरी से लेकर अब तक केवल उत्पाद विभाग ने 6हजार 923 जगह पर छापेमारी किया जिसमें 372 प्राथमिकी हुई और 1 हजार 574 सन्हा दर्ज हुआ।शराब बेचने के मामले में 546 गिरफ्तारी हुई वहीं पीने वाले 1हजार 553 लोग पकड़े गए। होम डिलीवरी करने में 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई।   वही देसी शराब 2553.66 लीटर और अंग्रेजी शराब 803 लीटर बरामद किया गया है। इसके साथ ही 77 बाइक, एक पिकअप, तीन ऑटो, दो कार और 1 मिनी ट्रक को भी जप्त किया गया है। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस साल 17 दिसंबर तक 537 शराब की भट्ठी ध्वस्त किया है। वाहनों के नीलामी में 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 800 रुपए और जुर्माना में 8 लाख 23 हजार 865 रुपए की राजस्व की प्राप्ति की है   क्या कहते हैं अधिकारी नये साल पर शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसके लिए विभाग ने टीम का गठन किया है। यह टीम सर्च अभियान में लगी हुई है।

नल जल योजना में घटिया सामग्री घर-घर पानी पहुंचाने में बन रहा बाधक- कार्यपालक अभियंता

अरवल । मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में सबसे महत्वआकांक्षी योजना नल जल धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। पहले पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के सभी पंचायत में सभी वार्डों में जल मीनार और जमीन में खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई और घर-घर नल जल योजना का नल लगाया गया था।प्रति योजना में 15 से 20 लख रुपए खर्च किया गया था लेकिन नल जल योजना का लाभ आम लोगों को 5 साल बीतने के बाद भी नहीं मिला।   पंचायती राज विभाग के द्वारा जब लाख प्रयास के बावजूद भी आम लोगों को जल आपूर्ति नहीं मिली तो इस योजना को पीएचईडी विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया। पीएचईडी के आंकड़े अनुसार 584 नल जल योजना को चलाने के लिए पंचायती राज विभाग से मिला है जिसमें 296 नल जल योजना मृतप्राय था।इसमें कोई भी उपकरण काम में लाने लायक नहीं था। 292 नल जल योजना चालू हालत में थे। 129 इकाई में मोटर स्टार्टर और पाइप में थोड़ा खराबी था। 167 नल जल में मोटर, पाइप, बोरिंग सहित कई चीजे ज्यादा खराब थी। कम खराबी वाले 71 नल जल इकाई को पीएचईडी ने मरमती कर चालू कर दिया है।सभी चालू नल जल योजना में नियमित जल आपूर्ति के लिए वार्ड क्रियावयन समिति के द्वारा संचालक का प्रतिनियुक्ति की गई है।   घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण मरम्मती में हो रही परेशानी     पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि नल जल योजना के निर्माण में पाइप, मोटर, स्टार्टर सहित सभी उपकरण घटिया किस्म का लगाया गया है। जमीन के अंदर डाला गया पाइप घटिया होने के कारण सड़ गया है। मोटर और स्टाटर भी मरम्मती लायक नहीं है।   जिस कारण 6 माह पहले पंचायती राज विभाग से मिले नल जल योजनाओं चालू करने में परेशानी हो रही है। जब तक पूरा पाइप को उखाड़ कर मरम्मती नहीं किया जाएगा तब तक नल जल व्यवस्थित रूप से चालू नहीं होगा। विभाग को प्राक्कलन बनाकर भेजा जा रहा है बंद पड़े सभी योजनाओं को फिर से चालू करने में प्रति योजना 10 लाख से ज्यादा का खर्च आएगा। घटिया निर्माण होने के कारण चालू योजनाओं में भी पाइप फटने की समस्या प्रतिदिन आ रही है किसी तरह मरम्मती कर पानी आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है  

समकालीन अभियान चलाकर पुलिस ने सोलह अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश के आलोक में जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   24 दिसंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना/ओ ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गए गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।   इसके तहत 05, धोखाधड़ी के कांड में -01 और मद्यनिषेध के मामले में-10 कुल-16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस दौरान कुर्था थाना से दो (मधय निषेध का मामले में -02)   अरवल थाना से चार ( वारंटी-01, मधयनिषेध के मामले में-01) करपी थाना से दो ( वारंटी-02) परासी थाना से दो (मद्यनिषेध के मामले में-02) किंजर थाना से एक (वारंटी-01)किंजर थाना से एक (धोखाधड़ी के कांड में-01) मानिकपुर ओ०पी० से पांच (मद्यनिषेव के मामलें में-05) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 4000 रु० जुर्माना के रूप में वसूल किया गया हैं !