Bakwas News

आठ आवेदक में एक को पाया गया योग्य

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों एवं ठिकेदारों की उपस्थिति में विद्युत लाईसेंस निर्गत करने हेतु बैठक की गई। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया की विद्युत लाईसेंस प्राप्त करने हेतु आठ आवेदकों द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है। समिति के समक्ष प्राप्त आठ आवेदनों का लिफाफा खोला गया एवं सभी आवेदको के समक्ष ही दस्तावेजों का अध्ययन किया गया।

 

आवेदनों के अवलोकनोपरान्त सात आवेदन दस्तावेज कागजातों की कमी के कारण समिति के सदस्यों द्वारा अयोग्य घोषित किया गया। एक आवेदक का आवेदन योग्य पाया गया। योग्य पाये गये आवेदक मे० श्रेयस इनफाटेक प्रा० लि० को विद्युत ठिकेदारों का लाईसेंस निर्गत करने का निर्णय लिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment