अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा खरीफ विपणन मौसम 23-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति में सी० एम० आर० आपूर्ति की शुरूआत वलिदाद स्थित गोदाम का उद्घाटन करते हुए किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल, सहायक गोदाम प्रबंधक, अरवल जिला उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा निदेशित किया गया कि गोदाम पर आ रहे सी०एम०आर की गुणवत्ता की जाँच नियमित रूप की जाये।
साथ ही यह भी निदेशित किया गया कि अनावश्यक रूप से ट्रक अन्य वाहनों को इंतजार न करायें सी० एम० आर० गोडाउन पर आते ही उसकी गुणवत्ता जाँच करते हुए वाहन को अनलोड कर ले। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सी०एम०आर० आपूर्ति में यथासंभव तेजी लाये। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल को निर्देशित किया गया कि गोदाम की क्षमता को देखते हुए खाद्यान्नों के बाहर भेजने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैक का भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।