Bakwas News

अरवल की बहु का सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ चयन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र स्थित वालिदाद गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता एवं माधुरी देवी के बहु संजू कुमारी का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही संजू की इस उपलब्धि से गांव के लोग भी खुश हैं अगर मेहनत पूरी लगन के साथ की जाए तो शादी किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करती” इस बात को सही साबित किया है संजू कुमारी ने।

 

संजू कुमारी ने बिहार सीजीएल थ्री की परीक्षा उतीर्ण कर सामान्य प्रशासन विभाग में प्रशाखा सहायक पदाधिकारी का पद हासिल किया। गौरतलब हो कि उन्होने नौकरी करने करने के के साथ-साथ घर गृहस्थी का कार्य करते हुए इस परीक्षा को उर्तीण किया है।

 

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से प्राप्त किया है। संजू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति राकेश कुमार जो रेलवे में टीटीई हैं अपने ससुराल वालों एवं कैरियर गाइड इंस्टिट्यूट के शिक्षक राजू सर को दिया है।

 

बतातें चलें कि इससे पहले वो भोजपुर जिले के सहार प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्य कर चुकी है और वर्तमान में वह धनबाद मंडल रेलवे में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्य कर रही है। बीते एक साल में उनकी तीसरी नौकरी है।

 

हालांकि संजू अब सचिवालय पटना में सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर योगदान देगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment