Bakwas News

वितरहित कॉलेजों के हक के लिए सीनेट सदस्य ने उठाई आवाज, 7 अरब के पारित बजट में भी वितरहित कॉलेज रहें वंचित

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन ने विरहित कॉलेजों के मांग को लेकर बैठक में आवाज उठायी। जिन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में सीनेट की बैठक में शनिवार को शामिल होते हुए उन्होंने राज्यपाल सहित कुलपति के समक्ष मांगों को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास का यह पहला अवसर है। जब कोई 700 करोड़ के घाटे के बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद भी वितरहित कॉलेज को उन्हें हक के अधिकार से वंचित रखा गया। जो काफी निंदनीय बात है।   जबकि गौरतलब करने वाली बात है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा तहत चार जिला में वितरहित महाविद्यालय का अंग होते हुए भी उन्हें मान सम्मान सहित योजनाओं से वंचित रखा जाता है। इसके लिए राज्यपाल व कुलपति से आग्रह करते हुए डॉ० मनीष ने बताया कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी चारों जिला कैमूर, आरा, बक्सर सहित रोहतास में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा नोडल कार्यालय, सीनेट सदस्य का चुनाव, छुट्टे महाविद्यालय का चयन समिति करना, वितरहित कॉलेज को सरकारी मान्यता देने की बातें कहीं। जिनके मांगों का गहमा-गहमी बैठक में सभी उपस्थित सीनेट सदस्यों ने समर्थन किया।

मरीजो के बीच में जिला पदाधिकारी ने किया कंबल का वितरण

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा सदर अस्पताल अरवल का भ्रमण किया गया। सदर अस्पताल, अरवल में अस्पताल उपाधीक्षक से पृच्छा किये जाने पर कि महिला वार्ड में कितने मरीज भर्ती हैं उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। मरीजों के बारे में अस्पताल उपाधीक्षक की अनभिज्ञता पर जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई एवं संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही गई। वार्डों के निरीक्षण के क्रम में मरीज से उनका हाल-चाल लिया गया एवं कुछ मरीज बिना कम्बल के पाये गये जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे मरीजों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।   कुछ देर पश्चात सिविल सर्जन, अरवल उपस्थित हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि अस्पताल कर्मियों चिकित्सकों को निदेशित करें कि अस्पताल में आये सभी मरीज को आवश्यकतानुसार कम्बल आदि उपलब्ध करायें। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बस स्टैण्ड अरवल का भ्रमण किया गया। बस स्टैण्ड में उपस्थित कुछ आस-पास के जरूरतमंद गरीब महिलाओं एवं पुरूषों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

परासी पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलेर। अरवाल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर फरार वारंटीयों के खिलाफ चलाए जा रहा है विशेष अभियान के तहत परासी थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से दो वारंटीयों को गिरफ्तार किया पारसी थाना अध्यक्ष कृष्णानंद कुमार ने बताया की मारपीट के मामले में फरार चल रहे सनी कहार उर्फ सोनू कुमार पिता महेंद्र रवानी को गुप्त सूचना के आधार पर पारसी बाजार से गिरफ्तार किया गया है।   वहीं शराब के मामले में एक वारंटी शशि भूषण शर्मा उर्फ टैटू शर्मा सकरी निवासी को सकरी से गिरफ्तार कर थाने लाया गया इन दोनों के विरूध माननीय न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत किया गया था जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु रविवार को न्यायालय भेज दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने टास्क फोर्स की बैठक में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स संबंधी बैठक की गई। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि अरवल जिला में अधिकतम सक्षम सहकारी समितियों को धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु चालू करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उसना एवं अरवा चावल की आपूर्ति को देखते हुए समितियों का रोस्टरवार मिलों से संबद्धता कराने निमित जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया।   जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु किसानों के पंजीकरण में प्रगति लाने हेतु कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि वैसे सभी मिल जिनका चयन जिला धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स में नहीं हुआ है का भौतिक सत्यापनोपरान्त सभी दस्तावेजों की जाँच कर यथाशीघ्र बैठक में उपस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे

28 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के ए०एल०टी०एफ० टीम के द्वारा मद्यनिषेध के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पु०अ०नि० फुलचन यादव, कलेर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, अपर थानाध्यक्ष कलेर थाना, पु०अ०नि० संजय सिंठ, कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर कलेर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-बेलांव में स्थित पुल के पास से 28 लीटर निर्मित देशी महुआ शराब एवं एक होंडा साईन मोटरसाइकिल के साथ दो सराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कलेर थाना काण्ड सं0-184/23, बिहार मद्यनिषेध संशोचन अधि० 2018 दर्ज किया गया है। किया गया गिरफ्तार   शुभम कुमार, पिता-शिवलाल भारती, सा०-आगामुर,थाना -कलेर, जिला-अरवल   बन्धु कुमार, पिता-स्व० बच्चन सिंह, सा०-आगानुर, थाना-कलेर, जिला-अरवल साथ ही 28 लीटर देशी शराब और एक होंडा शाइन मोटरसाइ‌किल एक मोबाइल जप्त किया गया है   *छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल-   पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, प्रभारी ए०एल०टी०एफ०, अरवल पु०अ०नि० फुलचन यादव, कलेर धानाध्यक्ष, पु0अनि0 शमसेर आलम, अपर दीप, कलेर थाना, पु०अ०नि० संजय सिंह, कलेर थाना, ए०एल०टी०एफ० टीम

बैठक में लंबित कांडों की किया गया समीक्षा, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम तथा मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की समेकित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अन्तर्गत दर्ज कांडों में मुआवजा भुगतान एवं लबित काडों के निष्पादन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को थानों से समन्वय स्थापित कर कार्य को निष्पादन करने के निर्देश दिये।   मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत जिले के नगरपालिका के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रखण्डवार हाथ से मैला उठाने वाले व्यक्तियों का सर्वे कराने का निदेश दिया गया एवं उन्होंने सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारियों को इससे संबधित जरूरी निदेश दिये। साथ ही उन्होंने वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग प्रदान करने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सांसद, विधायक के प्रतिनिधि के साथ अन्य उपस्थित थे।

जिले की पुलिस ने बारह अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना/ओ ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गए गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई इसके तहत 07, हत्या के प्रयास में -01 और मद्यनिषेध के मामले में-07 कुल-12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस दौरान कुर्था थाना से तीन (वारंटी -03)   अरवल थाना से दो ( वारंटी-01, हत्या के प्रयास में-01) करपी थाना से दो ( वारंटी-01, मद्यनिषेध के मामलें में-01) कलेर थाना से दो (गद्यनिषेध के मामले में-02) मेहदिया थाना से एक (वारंटी-01)   किंजर थाना से एक (वारंटी-01) मानिकपुर ओ०पी० से एक (मद्यनिषेव के मामलें में-01) साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 12000 रु० जुर्माना के रूप में वसूल किया गया जबकि मद्यनिषेध के तहत 31 ली० देशी महुआ जप्त किया गया है।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरुद्ध में किया गया पुतला दहन

अरवल। अरवल भगत सिंह चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व मे राज्यसभा में तृणमुल कांग्रेस व इंडी गठबंधन के द्वारा देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अमर्यादित व अपमान जनक टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन किया गया।   इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि करोड़ों जनता की भावनाओं का अपमान किया है देश चाहता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगे क्योंकि उन्होंने हमारे सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान किया है। टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा निंदा करने की बजाय उसका वीडियो बनाना कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है।   देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का घमंडिया नेताओं ने जिस तरह उपहास किया वो सिर्फ एक व्यक्ति या पद नहीं बल्कि भारतीय संविधान के अपमान की पराकाष्ठा है।इस व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है। कल्याण बनर्जी द्वारा संसद भवन परिसर के अंदर ही राज्यसभा के सभापति की अपमानजनक नकल करना, घमंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा ठहाके लगाकर सार्वजानिक मजाक उड़ाना और एक नामदार युवराज द्वारा उसका वीडियो बनाना, उस पर हंसना, ये सब दिखाता है कि इंडी के लोगों की मानसिकता किस स्तर पर आ गई है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन लगातार भारत को अपमान करने का काम कर रही है क्योंकि इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली है।   इसलिए भारत के मान-सम्मान से इन्हें कोई लेना देना नहीं है। आज देश अपमानित हुआ है इन्हें देश से माफी मांगना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र नारायण सिंह, जिला प्रवक्ता नितीश पासवान, अरवल नगर अध्यक्ष चंदन खत्री, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चन्द्रवंशी, युवा मोर्चा रवि कुमार, राहुल जयसवाल, सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

कुर्था,अरवल। भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कुर्था जदयू किसान प्रकोष्ठ कार्यालय में जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाया।   इस मौके पर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पूरे देश में किसानों के हित में जो काम करने का सपना देखे थे उसे बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार पूरे बिहार में कृषि रोड मैप बनाकर किसानों के खेतों में बिजली पानी का व्यवस्था किया ।   साथ-साथ किसानों के लिए पशुपालन मत्स्य पालन मुर्गी पालन जैसे कई योजनाओं में सब्सिडी देकर किसानों को उत्थान पर बिहार के किसानों को विकसित करने का काम किये है।   इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा राजनाथ महतो लोहड़ी सिंह सुनील कुमार विशेश्वर सिंह अशोक रविदास,दीप नारायण सिंह सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला बार एसोसिएशन अरवल में हुआ चुनाव का ऐलान

अरवल। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नवगठित चुनाव आयोग की पहली बैठक आज हुई, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश सिंह, निसार अख्तर अंसारी, महेंद्र कुमार सिंह एवं बिनोद कुमार सिंह की चार सदस्यों वाली चुनाव आयोग ने यह फैसला किया गया कि 23 जनवरी 2024 को मतदान कराया जाएगा।   चुनाव आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर 2023 को अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, 02 जनवरी 2024 तक अंतरिम मतदाता सूची पर आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे ,04 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 8 एवं 9 जनवरी 2024 को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 10 जनवरी 2024 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 11 जनवरी 2024 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. 12 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जबकि 23 जनवरी 2024 को मतदान एवं तत्काल बाद मतों की गिनती तथा चुनाव परिणाम की घोषणा किया जाएगा. और 24 जनवरी 2024 को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।