अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम तथा मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की समेकित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अन्तर्गत दर्ज कांडों में मुआवजा भुगतान एवं लबित काडों के निष्पादन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को थानों से समन्वय स्थापित कर कार्य को निष्पादन करने के निर्देश दिये।
मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम अन्तर्गत जिले के नगरपालिका के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रखण्डवार हाथ से मैला उठाने वाले व्यक्तियों का सर्वे कराने का निदेश दिया गया एवं उन्होंने सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारियों को इससे संबधित जरूरी निदेश दिये। साथ ही उन्होंने वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग प्रदान करने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सांसद, विधायक के प्रतिनिधि के साथ अन्य उपस्थित थे।