अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल जिला के ए०एल०टी०एफ० टीम के द्वारा मद्यनिषेध के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पु०अ०नि० फुलचन यादव, कलेर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, अपर थानाध्यक्ष कलेर थाना, पु०अ०नि० संजय सिंठ, कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर कलेर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-बेलांव में स्थित पुल के पास से 28 लीटर निर्मित देशी महुआ शराब एवं एक होंडा साईन मोटरसाइकिल के साथ दो सराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कलेर थाना काण्ड सं0-184/23, बिहार मद्यनिषेध संशोचन अधि० 2018 दर्ज किया गया है।
किया गया गिरफ्तार
शुभम कुमार, पिता-शिवलाल भारती, सा०-आगामुर,थाना -कलेर, जिला-अरवल
बन्धु कुमार, पिता-स्व० बच्चन सिंह, सा०-आगानुर, थाना-कलेर, जिला-अरवल साथ ही 28 लीटर देशी शराब और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल एक मोबाइल जप्त किया गया है
*छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल-
पु०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, प्रभारी ए०एल०टी०एफ०, अरवल पु०अ०नि० फुलचन यादव, कलेर धानाध्यक्ष, पु0अनि0 शमसेर आलम, अपर दीप, कलेर थाना, पु०अ०नि० संजय सिंह, कलेर थाना, ए०एल०टी०एफ० टीम