Bakwas News

जिला बार एसोसिएशन अरवल में हुआ चुनाव का ऐलान

अरवल। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नवगठित चुनाव आयोग की पहली बैठक आज हुई, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश सिंह, निसार अख्तर अंसारी, महेंद्र कुमार सिंह एवं बिनोद कुमार सिंह की चार सदस्यों वाली चुनाव आयोग ने यह फैसला किया गया कि 23 जनवरी 2024 को मतदान कराया जाएगा।

 

चुनाव आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर 2023 को अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, 02 जनवरी 2024 तक अंतरिम मतदाता सूची पर आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे ,04 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 8 एवं 9 जनवरी 2024 को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 10 जनवरी 2024 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 11 जनवरी 2024 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. 12 जनवरी 2024 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जबकि 23 जनवरी 2024 को मतदान एवं तत्काल बाद मतों की गिनती तथा चुनाव परिणाम की घोषणा किया जाएगा. और 24 जनवरी 2024 को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment