Bakwas News

विकसित भारत संकल्प यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़, केंद्र सरकार की योजनाओं से हुए लाभान्वित

कुर्था,अरवल। केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं से प्रखंडवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत एवं निघवां पंचायत से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई। शनिवार को मानिकपुर मेला ग्राउंड एवं लोदीपुर मध्य विद्यालय खेल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की 17 से अधिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को ऑन स्पॉट केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, गरीब कल्याण योजना, समेकित बाल विकास परियोजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप, टीबी, सिकल सेल एनीमिया जांच और शुगर बीपी जांच किया गया।

 

कार्यक्रम स्थल में एलईडी स्क्रीन और टीवी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को देखा। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री कुणाल ने सभी लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया एवं सभी स्टॉलों को बारीकी से निरीक्षण किया तथा स्टॉल पर मौजूद कर्मी से विस्तृत जानकारी ली वहीं लाभार्थियों से बातचीत की। मानिकपुर में निकटवर्ती खेत मे जाकर कृषि विभाग द्वारा मिट्टी जांच एवं ड्रोन द्वारा दवा छिड़काव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई लोगों को ऑन स्पॉट योजना की लाभ दी गई।

 

वहीं बाल विकास परियोजना स्टॉल पर गर्भवती महिला की गोदभराई रस्म पूरी की तथा नगद रुपये देकर सगुन दी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 250 लोगों की जांच की गई तथा दवा वितरित किया गया इस दौरान 72 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक राजीव रंजन भारती द्वारा 63 लोगों की टीवी जांच की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 11 लोग सस्पेक्ट पाए गए जिसका सैम्पल लिया गया।

 

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, मानिकपुर मुखिया अशोक चौधरी, निघवां पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश, उपप्रमुख अखिलेश यादव, उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, सिविल सर्जन कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, गैर संचारी रोग पदाधिकारी अरविंद कुमार,एलडीएम जयनाथ झा, बीडीओ डॉ जियाउल हक,बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment