अरवल । विधायक महानंद सिंह अरवल विधानसभा क्षेत्र के गांव में विभिन्न गांव में दौरा किया दौरा के दौरान कलेर प्रखंड के इमामगंज में आकाश सिंह के हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी उनके घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दिए। कोनी गांव में रामानंद यादव के पुत्र विकास कुमार उम्र 18वर्ष को कैंसर से मृत्यु हो गई थी । गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को धैर्य और हिम्मत से काम लेने की संतावना दिए।उसी गावों के गिरिजा देवी को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया।
अरवल प्रखंड के जीत बिगहा में सुरेंद्र यादव को ब्रेन हेमरेज करने से निधन हो गया है उनके घर जाकर संतवाना दिए।अरवल लौटने के क्रम में वलीदाद लख के के समीप बंदेली बिगहा गांव के पास पैरलर चैनल में चल रहे काम का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को निर्देश दिए की हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूर्ण करें और गेहूं फसल के पटवन से पहले कार्य पूर्ण करे।