Bakwas News

नटवार मे समाज सेवी ने किया कंबल का वितरण

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दिनारा प्रखंड के नटवार बाजार में समाज सेवी नारायण शाह उर्फ महावीर प्रसाद ने बढ़ती ठंढ को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों के बीच शनिवार को कंबल का वितरण किया। करीब 300 गरीब असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया।

 

मौके पर हरिहर प्रसाद, उमा शंकर सिंह, हिमांशु सिंह, धीरज गुप्ता, अधिवक्ता मैथली शरण पाठक, एच के सिंह, विद्या शंकर सिंह, गौरव कुमार पाठक, अमन कुमार गुप्ता बसंती देवी, राधिका देवी आदि उपस्थित थे। समाज सेवी के पुत्री राधिका देवी ने बताया कि पिता जी हर साल ठंढी मे असहाय लोगों के बीच कंबल के वितरण करते है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरण किया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment