Bakwas News

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए चार मॉडल परीक्षा केंद्र

अरवल। इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में चार केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पूरी तरह से उत्सवी माहौल में परीक्षा होगी। चारों मॉडल केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र है। जिन चार केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाए गया है उसमें हाई स्कूल कुर्था, श्रीगोदानी सिंह कॉलेज अरवल, बालिका हाई स्कूल और फतेहपुर संडा कॉलेज को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया की इन मॉडल केंद्रों की खास बात यह होगी कि यहां प्रतिनियुक्त वीक्षक से लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तक सभी महिलाएं होगी। परीक्षा पूरी तरह उत्सवी माहौल में होगी।   इन केंद्रों को आकर्षक बनाने के लिए केंद्रों को फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा तथा केंद्र में प्रवेश करने के लिए कारपेट भी बिछाया जाएगा।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे की निगेहबानी होगी। इसको लेकर सभी केंद्राधीक्षकों निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर अंत तक वीडियोग्राफी भी की जानी है।

कुष्ठ उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई गई शपथ

अरवल। जिले के वंशी प्रखंड में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर सभी स्वस्थ कर्मियों को स्वास्थ प्रबंधक अखिलेश वर्मा के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर कर्मियों को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत सभी कर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित बिंदुओं के लिए शपथ दिलाई गई। कर्मियों ने कुष्ठ उन्मूलन को लेकर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ली। इस तरह के रोगियों के साथ बिना भेदभाव इलाज तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की भी शपथ ली गई।   इस मौके पर फार्मासिस्ट नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा, निशांत कुमार, स्वीटी कुमारी, मंतोष कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अरवल। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक में एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिए जा रहे आदेशों का पूरी तरह पालन करना सुनिश्चित करें। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमर कसी जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों जिले के बॉर्डर पर अपराधियों पर पैनी निगाह रहेंगी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए बॉर्डर और आस-पास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर भी पुलिस की निगाह रहेगी।बॉर्डर पर लोकसभा चुनाव के दौरान बॉर्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पैनी निगाह रखने सहित कई आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्णय लिए गए।   वही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस कर्मियों को कई निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा की परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा कहीं से भी किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने पुलिस कर्मियों को कहा की परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहेंगे और कर्तव्य पूर्वक परीक्षा का संचालन कराएंगे। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था पर विशेष नजर बनाए रखेंगे किसी भी तरह की लापरवाही पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ सकती है इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के दौरान अलर्ट रहे और परीक्षा केन्द्रों पर विशेष पहल कर परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन करवाने में अपना कर्तव्यों का पालन करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी को है अपने पति शिवचंद्र बैठा की तलाश

अरवल। एक अधिकारी को तलाशते तलाशते सीतामढ़ी से पत्नी पवन कुमारी अरवल पहुंच चुकी,इसके बावजूद भी उनके पति से मिलना मुश्किल साबित हो रहा है। जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा की पत्नी पवन कुमारी के साथ कई वर्षों से विवाद चल रहा है। शिव चंद्र बैठा मुजफ्फरपुर के एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं। ऐसे में तीन बच्चे की मां पवन कुमारी अपने बच्चों के साथ उन्हें तलाशने के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है। कभी जिलाधिकारी कार्यालय और कभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपने अधिकारी पति को तलाश कर अपने अधिकार की मांग करते फिर रही है।   हालांकि शिवचंद्र बैठा को जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा पदाधिकारी के पद से हटाकर उन्हें आरडीडी कार्यालय गया पदस्थापित किया गया है और वे 31 जनवरी को रिटायरमेंट होने वाले हैं। उनके पत्नी और परिवारों को ऐसा भय सता रहा है कि रिटायरमेंट के बाद सभी संपत्ति का मालिक उसकी प्रेमिका हो जाएगी। ऐसे में कई दिनों से अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दिए फिर रही है। पवन कुमारी सीतामढ़ी के वार्ड नंबर 43 विश्वनाथपुर गांव के निवासी हैं। उनका आरोप है कि पति कई वर्षों से बड़े पद पर कार्यरत हैं फिर भी पारिवारिक खर्च भी नहीं देते। ऐसे भी कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं और शिवचंद्र बैठा को जेल भी जाना पड़ा है।

चौथी बार निर्विरोध जीत कर व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनें सिद्धनाथ जीत के जुलूस में उमड़ी लोगों की भीड़, कई धर्म स्थलों पर जाकर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने माथा टेका

बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष पद चुनाव में चौथी बार निर्विरोध जीत दर्ज कर बिक्रमगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनें। गौरतलब हो कि व्यापार मंडल के चुनाव का मतदान 30 जनवरी को तिथि निर्धारित था। लेकिन विरोध में कोई नामांकन नहीं होने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह बीड़ीओ अमित प्रताप सिंह ने सिद्धनाथ सिंह बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित सात निदेशक सदस्य ललन प्रसाद चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, राम बच्चन चौधरी, मीना देवी, अखिलेश कुमार सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र देते हुए निर्विरोध जीत की घोषणा की। सिद्धनाथ सिंह ने र्निविरोध व्यापार मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर बिक्रमगंज और संझौली प्रखंड के सभी किसानों सहित पैक्स अध्यक्षों का अभिनंदन करते हुए कहा कि किसानों की हक दिलाना मेरा मुख्य कर्तव्य होगा। साथ ही साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में किसानों से वह रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। दूसरी तरफ इस जीत पर भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ० मनीष रंजन दोनों प्रखंड क्षेत्रों से किसानों सहित उपस्थित अन्य लोगों को अबीर-गुलाल लगा बधाई दी। जीत के प्रमाण पत्र मिलने के बाद समर्थकों ने जीत का जुलूस निकाला। जो गाड़ियों के काफिले साथ डीजे के धुन पर झूमते हुए शहर के चारों रोड़ स्थित धर्म स्थल हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, मां आस्कामिनी मंदिर, काली मंदिर में पहुंच माथा टेका वहीं पड़ाव शहीद बाबा मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। जुलूस में पहाड़ सिंह, विनोद सिंह, नागेश्वर सिंह, संजय सिंह, नथुनी सिंह, भूलेटन सिंह, गुडु सिंह, कृपा सिंह, पिंटू सिंह, धनजी सिंह, सुनील सिंह, वरुण सिंह, जदयू नेता मोईनुदिन हुसैन, अयूब खान, मुन्ना सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद बिक्रमगंज विकास उर्फ सरसठ सिंह, चिंटू सिंह, रिंकू सिंह, हरेंद्र हरियाली, मनमोहन तिवारी, बलवंत सिंह, विवेक कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थें।

कुर्था प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं से लोगों को कराया गया अवगत

कुर्था,अरवल। कुर्था मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कुर्था एवं बारा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता के तहत ईवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं को बताया गया।मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 232,233,234,235 पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने स्वयं उपस्थित होकर मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोटिंग की प्रक्रियाओं को बताया।   बीडीओ ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की ईवीएम से वीवीपेट मशीन जुड़ा हुआ है जिसमे आप अपने दिए गए वोट को देख सकते है।वीवीपीएटी में सात सेकेंड तक पर्ची दिखाई देगी। मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने बताया की दोनो पंचायतों के दर्जन भर मतदान केंद्रों में मुबारकपुर, मध्य विद्यालय कुर्था, उच्च विद्यालय कुर्था, प्रखंड कार्यालय कुर्था, बारा, बेनीपुर सहित दर्जन भर गांवों में मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए ईवीएम से मतदान का डेमो कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटर मों एजाज अहमद उपस्थित रहे।

अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को धता बताकर कार्य कर रहे हैं कई निजी विद्यालय के संचालक

कुर्था,अरवल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने का प्रवधान किया गया था जिससे गरीब परिवार में रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके परंतु हकीकत यह है कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा बनाए गए इस शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।इस अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों का 25 फिशदी स्थान आरक्षित होता है। इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ता है विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने का शुल्क सरकार द्वारा जमा की जाती है। सच मायने में शिक्षा में समानता लाने के उद्देश्य यह नियम लागू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को भी निजी विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध कराना था।   इसके लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू एवं परीक्षा का प्रवधान नहीं है परंतु हकीकत यह है कि गरीब परिवार के बच्चों के अभिभावकों को यह अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के विस्तृत जानकारी ना रहने के कारण इसका फायदा बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं। परिणाम स्वरूप प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निजी विद्यालय हैं। जिसमें इस तरह के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने विजय जुलूस निकाल किया खुशी का इजहार

अरवल । बिहार में पुनः एनडीए गठबंधन के सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में विजय जूलुस भगत सिंह चौक से प्रखंड मुख्यालय अरवल तक निकाला गया।विजय जुलुस को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के बाद रामराज का सपना साकार होगा।   साथ ही उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिंहा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एन डी ए गठबंधन की सरकार में बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं का और आम जनता के आवाज सही ढंग से उठा पाएगी और बिहार का सर्वांगीण विकास हो पाएगा।   सम्राट चौधरी और विजय सिंह एक कुशल संगठनकर्ता और कुशल प्रशासक के रूप में पूरे बिहार में ख्याति प्राप्त हैं। इन दोनों के पदभार ग्रहण करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नवीन उत्साह का संचार हुआ है।   इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनंद चंद्रवंशी, जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार,प्रवक्ता नितिश पासवान, वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण यादव,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल, कोषाध्यक्ष रौशन जयसवाल, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, वंशी मंडल अध्यक्ष रिंकू कुमारी, कलेर गौरव कुमार, कुर्था सुधीर शर्मा सहित अन्य ने भाग लिया।

उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया इस दौरान उत्पाद थाना अरवल में चार अभीयोग पांच सनहा दर्ज किया गया शराब सेवन के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार बेचने वाले के विरोध कार्रवाई के साथ-साथ काफी मात्रा में देसी शराब जप्त किया गया है वही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।   उत्पाद अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 5175 किलोग्राम जावा महुआ के साथ तीन भट्टी को जप्त किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 22 के तहत कार्रवाई की जा रही है में निरीक्षक मध्य निषेध सुनील कुमार अवर निरीक्षक मध्य निषेध राजित कुमारी धर्मेंद्र कुमार इरशाद अंसारी सहायक और निरीक्षक मध्य निषेध विवेक कुमार अजीत कुमार सिंह सरोज सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

समाजवादी चिंतक जॉर्ज फर्नांडीस की मनाई गई पुण्यतिथि

अरवल । समाजवादी चिंतक गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों के मसीहा भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री पद्मविभूषण जार्ज फर्नांडिस की पांचवीं पुण्यतिथि पर जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जार्ज फर्नांडिस साहब आजीवन गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों की लड़ाई लड़ते रहे वे एक राजनेता के साथ-साथ पत्रकार एवं श्रमिकों के नेता थे उनके एक आवाज पर पूरे देश का रेल थम जाता था।   वे अपने जीवन में सादगी पसंद करते थे पटेल ने कहा कि उनके विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर जदयू नेता गुड्डू पटेल नीतीश पटेल संगम कुमार अभय पटेल सहित अनेकों लोग शामिल थे।