अरवल। जिले के वंशी प्रखंड में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर सभी स्वस्थ कर्मियों को स्वास्थ प्रबंधक अखिलेश वर्मा के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर कर्मियों को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत सभी कर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित बिंदुओं के लिए शपथ दिलाई गई। कर्मियों ने कुष्ठ उन्मूलन को लेकर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ली। इस तरह के रोगियों के साथ बिना भेदभाव इलाज तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की भी शपथ ली गई।
इस मौके पर फार्मासिस्ट नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर बिंदेश्वरी प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूजा, निशांत कुमार, स्वीटी कुमारी, मंतोष कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।