Bakwas News

सफाई कर्मियों के साथ मिलजुल कर गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने में करें सहयोग- जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा 29 जनवरी को करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं प्रखंठ कलेर के ग्राम पंचायत जयपुर में नय निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत चौहर करपी एवं जयपुर उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।   ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं जयपुर के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदंर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।     ग्राम पंचायत चौहर, करपी एवं जयपुर के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर आगामी 10 दिनों में शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय साथ ही जैविक कचड़ा से नाडेप टैंक के माध्यम से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाय। इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं वार्ड को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु पंचायत/वार्डस्तर पर कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को अंगवस्त्र एवं शॉल देकर जिला पदाधिकारी, अस्वल द्वारा सम्मानित किया गया।   इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, करपी एवं फलेर सहायक / कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी एवं कलेर मुखिया वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।

सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वासघात का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी –महानंद

अरवल । भाकपा माले के द्वारा आयोजित पदयात्रा के बाद कलेर में सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार सामाजिक न्याय, लोकतंत्र एवं संविधान के साथ विश्वास घात किया है।उन्होंने कहा कि यह जो गठबंधन बना था, देश की संविधान, देश का इतिहास, देश के लोकतंत्र बचाने के लिए बना था। ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम लोगों की महागठबंधन की बैठकों में बताया था।   लेकिन देश और संविधान से बड़ा कौन सा ऐसा मुद्दा आ गया, जिससे गठबंधन तोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की संविधान लोकतंत्र और इतिहास बचाने की एकता है तो दूसरे तरफ इसको बर्बाद करने वाला मुहिम चल रहा है। बर्बाद करने वाले मुहिम में नीतीश कुमार को शामिल होना यह देश की और खासकर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात है । बिहार की जनता इसका जरूर जवाब देगी।   मालूम हो कि आज सरवरपुर से लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, कलेर प्रखंड के सचिव उमेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, मधेश्वर प्रसाद, देवमंदिर सिंह, मिथिलेश यादव समेत कई नेताओं के नेतृत्व में यात्रा निकाली थी। यह यात्रा बेलसर चौकी, नरक बीघा, अमिर बीघा, दिलावरपुर होते हुए कलेर में एक सभा की गई।   भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने 30 जनवरी को अरवल में गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में गांधी पुस्तकालय पहुंचने की अपील की है । उन्होंने भाजपा जदयू के गठबंधन के खिलाफ व्यापक गरीबों की एकता के लिए अपील की है। कार्यक्रम में नीतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार अमित कुमार समेत कई नेता शामिल हुए।

जलाशय को सुखाकर मछली मारने का लगाया आरोप

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र केयाल गांव निवासी रमाशंकर सिंह ने केयाल गांव में स्थित जलचर को सुखाकर मछली मारने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला मत्स्य पदाधिकारी से की है।   इन्होंने मत्स्य पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि केयाल गांव में जलाशय की नीलामी नंदू पासवान एवं उनके सहयोगियों के द्वारा लिया गया है। इसके उपरांत जलाशय की पूरे पानी को सुखाकर मछली मारने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पशु पक्षियों एवं जानवरों को पानी की समस्या तो होगी ही इसके साथ-साथ जलस्तर नीचे जाने का भी खतरा बना हुआ है। इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग जिला मत्स्य पदाधिकारी से किया गया है।

डब्लूपीयू का जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने किया उद्घाटन

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखड़ा पर बने डब्लूपीयू का उद्घाटन जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित स्वच्छता कर्मियों समेत स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।   स्वच्छता के अभाव में हम लोग चिकित्सकों के यहां जाकर स्वस्थ रहने के लिए पैसा देते हैं। यदि हम लोग स्वच्छता को अपना लें तो इसकी जरूरत नहीं के बराबर पड़ेगी ।सभी स्वच्छताकर्मी घर-घर जाकर कूड़ा का उठाव कर रहे हैं। इनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है । उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि इतने अच्छे कार्य के लिए गांव के लोग एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से माह में 30 रुपए का योगदान निश्चित रूप से करें। प्रत्येक घर के द्वारा दिए जा रहे इस प्रोत्साहन राशि से स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का वेतन मिलेगा।     प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन दिए गए हैं। एक में गीला कचरा तथा एक में सूखा कचरा डालना है। सभी लोग अलग-अलग डस्टबिन में सुखा एवं गीला कचरा डालें। स्वच्छताकर्मी इस कचरा को लेकर डब्लूपीयू में जमा करेंगे। उपस्थित गांव को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की। उपस्थित स्वक्षता कर्मियों ने डीएम से पारिश्रमिक नही मिलने की बात के कहे जाने पर डीएम ने पारिश्रमिक देने का आश्वासन दिया।   इस मौके पर जिलाधिकारी के ओ एस डी राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीडियो राजीव कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पशुराम कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर मिश्रा, जिला समन्वयक निलेश कुमार सिंह, जिला सलाहकार अविनाश सिंह, प्रखंड समन्वयक जावेद, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम, संभू साह समेत कई लोग उपस्थित थे। डीएम के द्वारा स्वक्षता कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर गांव चलो अभियान कार्यशाला का किया शुभारंभ

अरवल। भाजपा जिला कार्यालय में गाँव चलो अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। बैठक का संचालन गांव चलो अभियान के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने की।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी 04 फरवरी से 12 फरवरी तक गांव चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसके अंतर्गत में प्रदेश से लेकर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में प्रवास करेंगे। जिसमे प्रत्येक गांव में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में 24 घण्टे प्रवास पर रहेगा और केंद्र सरकार की योजना को जन जन तक लेकर जाना उद्देश्य हैं।   देश की नरेंद्र मोदी सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने को हैं जिसके निमित राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देशभर के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है 7 लाख गावो तक हमको प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रवास करना है जिसका उद्देश्य है कि हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर गांव गांव लेकर जाये जिससे विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विकास की उस यात्रा में हमारे गांव भी अव्वल रहे ऐसा दृष्टि से गांव चलो अभियान का शुरुआत की जा रही है । वही 31 जनवरी से 4 फरवरी तक मण्डल स्तर की कार्यशाला का आयोजन होगा, तो वही कार्यशाला के सम्पन्न होने के बाद प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त करने है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि गांव चलो अभियान में प्रवासी कार्यकर्ता को गांव क्षेत्र में हर बूथ पर प्रवास हेतु भेजना है जो 24 घण्टे उस गांव में उस बूथ पर रहेंगे जिसमे उनका रात्रि प्रवास उस गांव में ही रहेगा।   प्रवास के दौरान बूथ पर बैठक पन्ना प्रमुख की स्थिति, नमो ऐप डाउनलोड करवाना 2024 चुनाव में 51% के लक्ष्य हासिल करने हेतु चर्चा, विद्यालय मन्दिर दर्शन करना, युवाओं के समूह से भेट करना , प्रभावी मतदाता से सम्पर्क करना, किसानों की बीच जाना, दीवार लेखन कार्य करवाना, लाभार्थियों को सरकार की योजना से मिले लाभ पर चर्चा करना, प्रतिभावान खिलाड़ियों से मुलाकात करना, शाहिद सैनिक परिवार से मुलाकात करना, मतदाता सूची का निरक्षण जैसी अनेको विषय को लेकर प्रवासी कार्यकर्ता करेंगे। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि यह पार्टी की महत्वपूर्ण अभियान है, जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अपना योगदान देना है, जिसके मद्देनजर आज यह जिला कार्यशाला आयोजन हुआ वही इसके निमित आगे मण्डल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा।जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये और 400 पार के लक्ष्य को हासिल करें। पूर्ण विश्वास है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम पर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।   इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, जिला मंत्री राहुल वत्स, विधानसभा विस्तारत रवि चंद्रवंशी कार्यक्रम के सह संयोजक गुलशन कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, गौरव कुमार, संजीत सिंह, रिंकू कुमारी, गुड्डू चंद्रवंशी सहित मंडल के संयोजक और संयोजक उपस्थित रहे।

मछली मारने को लेकर दो गुटों में हुई भिड़ंत, दस घायल

कलेर,अरवल। बिहार के अरवल हमेशा से ही अपने अजीबो गरीब कारनामों को लेकर चर्चा में बना रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत परासी थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आया है। जहां मछली मारने को लेकर दो गुटों में जमकर भिड़ंत हुई है। इस भिडंत में 10 लोगों घायल हो गए हैं । मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव के आहर में मछली मारने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक मारपीट में दोनों तरफ से 10 लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष से विजय बारी, सुरेश चौधरी, राम पुलिस चौधरी, लखू चौधरी, वीरेंद्र चौधरी एवं बालचंद चौधरी हैं वहीं दूसरे पक्ष से विनय राजवंशी, भगलू राजवंशी, अमिताभ कुमार, उमेश कुमार राम जख्मी हैं।दोनों तरफ के जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में पुलिस जवानों की तैनाती में कराया गया है। वहीं, इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दोनों तरफ के जख्मी खतरा से बाहर हैं। इस मामले में परासी थाने में दोनों तरफ से प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है। एक तरफ से विनय चौधरी के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   उधर, दूसरे पक्ष से सियाराम चौधरी के द्वारा 14 लोगों पर नामजद एवं कई अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि कामता गांव में मछली मारने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में घटनास्थल पर पुलिस सशस्त्र बल एवं गश्ती गाड़ी को तैनात किया गया है।

पुलिस परिवार के द्वारा स्थानांतरित एसपी को दी गई विदाई

अरवल। सदर थाना परिसर में पुलिस परिवार द्वारा स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के विदाई सह सामान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन और संचालन धनंजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नव पदस्थापित पुलिस कप्तान विद्यासागर का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने अपने संबोधन में कहा कि एक साल तक निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के साथ काम करने का मौका मिला इस दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा कि एक बार भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि एक पुलिस पदाधिकारी से साथ काम किया। विपरीत से विपरीत हालात में भी उन्होंने मार्गदर्शन किया और एक गार्जियन के तौर पर उनके साथ कम से कदम मिलाकर हम लोगों ने काम की। इसके अलावा कई पुलिस कर्मियों ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे पुलिस करियर में पहली बार ऐसे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में काम किया जो कभी किसी को फटकार नहीं लगे घटना होने के बाद उन्होंने मनोबल बढ़ाया और उत्साह के साथ काम किया और चेहरे पर विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कान पुलिस पर रही। बड़े से बड़े कांड का उद्वेदन बड़े साधारण तरीके से हुआ।   कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, अजय कुमार ,मानवेंद्र कुमार, राज कौशल,उमाशंकर सिंह, संजीत सिंह मनोज कुमार, राहुलअभिषेक,कृष्णानंद ने अपना वक्तव्य दिया और पूरे कार्यकाल की व्याख्यान की और पुलिस अधीक्षक की ख्याति को तमाम पुलिस कर्मियों के सामने रखा। कार्यक्रम के बाद निवर्तमान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस परिवार को आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल के दौरान कार्यों की बारे में जानकारी देकर लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को सम्मान भेंट की।

मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के प्रखंड मुख्यालय के ग्राम कचहरी में विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा व पारा लीगल स्वयंसेवक शशिभूषण सिंह के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीड़ित लोगों को जानकारी मुहैया कराने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।   इस मौके पर पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में 15 दिसंबर 2022 से एमवी एक्ट कानून में सरकार द्वारा संशोधन किया गया। इसके तहत गाड़ी से दुर्घटना हुए व्यक्ति की मौत या घायल होने पर मिलने वाले मुआवजा को पीड़ित व्यक्ति के परिजन को आसानी से मिल सके। इसको लेकर सरकार द्वारा नए नियम बनाए गए हैं। एमवी एक्ट में किए गए बदलाव के बारे में लोगों को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर सरपंच दुलारी देवी, ग्रामीण ऋतुन्जय दुबे,हसन अंसारी, अंजय पासवान, अर्जुन पासवान,बनबारी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को दी गई सहायता राशि

अरवल। व्यवहार न्यायालय अरवल के मरहूम अधिवक्ता इम्तियाज़ अहमद कि पत्नी मेहरून निशा व पुत्र आफताब रिज़वी को अधिवक्ता वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी अश सचिव अधिवक्ता आयुष रंजन उपाध्यक्ष अधिवक्ता पुष्कर दीप के द्वारा ट्रस्टी कमिटी कि ओर से एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। मरहूम अधिवक्ता इम्तियाज़ के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया एवं उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए उनके परिवार को इस दुख कि घड़ी में साहस के साथ आगे बढ़ने का मशविरा दिया। स्टेट वेलफेयर ट्रस्टी से मिलने वाली लाभ को दिलाने का भरोसा दिलाया।   जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चन्द्र बसु एवं सहायक सचिव भौरव दयाल राम उपस्थित थे। व्यवहार न्यायालय अरवल के जाने माने फ़ौजदारी अधिवक्ता मो इम्तियाज़ कि आकस्मिक मृत्यु बीते दिन 24 जनवरी को हृदयगती रुक जाने कि वजह से जहानाबाद व्यवहार न्यायलय में हो गई थी।

अंतरजिला अपराधियों व शराब तस्करों पर लगेगा अंकुश, दो जगह पर खुलेगा टीओपी

अरवल। जिला मुख्यालय में अपराधियों एवं शराबियों के साथ-साथ शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दो जगह पर टीओपी शीघ्र खोला जाएगा। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एन एच 139 प्रसादी इंग्लिश एवं एन एच 110 भदासी में टीओपी खोला जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा जगह चिन्हित की जा रही है।   जगह चिन्हित होते ही टीओपी खोल दिया जाएगा। टीओपी खुल जाने के बाद एनएच 139 से भोजपुर से आने वाले वाहनों को प्रसादी इंग्लिश में ही जांच की जाएगी ताकि किसी भी तरह के अपराधी एवं अवैध सामान जिले में प्रवेश नहीं हो सके। इस प्रकार एनएच 110 भदासी के समीप टीओपी खोला जाएगा। जहां जहानाचाद एवं नालंदा से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी।