अरवल। एक अधिकारी को तलाशते तलाशते सीतामढ़ी से पत्नी पवन कुमारी अरवल पहुंच चुकी,इसके बावजूद भी उनके पति से मिलना मुश्किल साबित हो रहा है। जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा की पत्नी पवन कुमारी के साथ कई वर्षों से विवाद चल रहा है। शिव चंद्र बैठा मुजफ्फरपुर के एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं। ऐसे में तीन बच्चे की मां पवन कुमारी अपने बच्चों के साथ उन्हें तलाशने के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है। कभी जिलाधिकारी कार्यालय और कभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अपने अधिकारी पति को तलाश कर अपने अधिकार की मांग करते फिर रही है।
हालांकि शिवचंद्र बैठा को जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा पदाधिकारी के पद से हटाकर उन्हें आरडीडी कार्यालय गया पदस्थापित किया गया है और वे 31 जनवरी को रिटायरमेंट होने वाले हैं। उनके पत्नी और परिवारों को ऐसा भय सता रहा है कि रिटायरमेंट के बाद सभी संपत्ति का मालिक उसकी प्रेमिका हो जाएगी। ऐसे में कई दिनों से अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दिए फिर रही है। पवन कुमारी सीतामढ़ी के वार्ड नंबर 43 विश्वनाथपुर गांव के निवासी हैं। उनका आरोप है कि पति कई वर्षों से बड़े पद पर कार्यरत हैं फिर भी पारिवारिक खर्च भी नहीं देते। ऐसे भी कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं और शिवचंद्र बैठा को जेल भी जाना पड़ा है।