Bakwas News

लोजपा (रामविलास) के नेता ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सुनील यादव अरवल के जनता के दुखों में शामिल होकर आंसू पोछने का कार्य कर रहे हैं, आज वुधवार को परासी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव नारायण बीघा में बीरबल महतो के 45 वर्षीय पुत्र रवि शंकर कुशवाहा के असामायिक निधन पर उनके परिजनो को ढांढस बंधाया, एवं बैदराबाद में आटा चक्की चलाने के दौरान बिजली से स्वर्गीय संपत कुशवाहा जी के पत्नी के दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उनके बच्चों को सांत्वना दिया, वही कुरथा के पुराने एवं जुझारू राजद नेता स्वर्गीय रामदीप यादव जी के असामयिक निधन पर परिजनों से मिलकर गहरा दुख व्यक्त किया।   कुर्था में हीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के संयोजक इंजीनियर रमेश यादव जी से भी मुलाकात किए, 1 सितंबर को होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी की तैयारीयों का जायजा लिया, नारायण विघा में अपने कट्टर समर्थक नीतीश कुमार को फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने पर आज बेल मिलने के बाद उनके घर पहुंच कर हाल-चाल लिए वही ग्राम तवकला में मुखिया प्रतिनिधि कुंदन बर्मा के परिजनों से मुलाकात किया, ग्राम- खोखड़ी पहुंच कर अवगीला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष वीर बहादुर जी से मुलाकात के दौरान वहां के स्थानीय युवाओं की समस्याओं को सुनते हुए, नगर परिषद के पूर्व प्रत्याशी सिंटू कुमारी के पति एवं युवा नेता चंदन कुमार जी से रॉयल रिसोर्ट मोथा में मिलकर हाल-चाल जाना एवं जलपुरा निवासी अशोक पासवान, तुलसी मोची से भी मुलाकात किया इस मौके पर पूर्व मुखिया रविंद्र चंद्रवंशी, अजीत साहनी, नीतीश कुमार,मोहम्मद सज्जाद, रविंद्र कनौजिया भी मौजूद रहे।

वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद

अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार जिले के कलेर थाने के पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में को विदेशी शराब की खेप बरामद किया है| इस सबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि विशेष वाहन जांच अभियान के तहत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 139 पर कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांंच अभयान चलाया जा रहा था और आने जाने वाली हरेक गाड़ियों की विधिवत तलाशी ली जा रही थी।  इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक टाटा 12 चक्का ट्रक जिसका रजि० नं० HR67B 7382 आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस सशस्त्र बल केेे द्वार रुकनेे का इशारा किया गया। पुलिस बल को देख कर वाहन का चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए गाड़ी को पीछा कर अमीरबिगहा के समीप ट्रक को धर दबोच गया| ट्रक को पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में ट्रक में 180 बोरा उर्वरक लदा था जिसके नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपााया गया था। तत्पश्चात ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त कर कलेर थाना परिसर लाई गई जहां शराब की गिनती कि गई तो 273 कार्टून में 7332 बोतल यानी में कुल 2541.210 लीटर विदेशी शराब पाया गया | इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-111/2024, दिनांक-27.08.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि०2018 अंकित किया गया है |   गिरफ्तार वाहन चालक जितेन्द्र, पिता-जगत सिंह, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा एवं उप चालक प्रवीण,पिता संदीप, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है| इस छापेमारी दल मे कलेर थाना अधयक्ष अविनाश कुमार, पु०अ०नि० दिलीप कुमार पासवान, सि० गुलाम मुस्तफा, सि० विपिन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे |वही गिरफ्तार चालक एवंं सह चालक ने बताया की हरियाणा से शराब की खेप बिहार लाने को कहा गया था और व्हाट्सएप के जरिए लेेेजाया जा रहा था फिलहाल दोनों गिरफ्तार लगों को मध्यनिषेध अधिनियम केे तहत करवाई करतेेेे हुए जेल भेेज दिया गया है

करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत

अरवल। जिले के कुर्था ब्लॉक अंतर्गत एक महिला की विधुत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी रंजीत मिस्त्री की 27 वर्षीय पत्नी विभा कुमारी मंगलवार को सुबह छत की छज्जा पर कपड़ा पसार रही थी इसी दौरान छत के पास से गुजरा एलटी लाईन तार की चपेट में आ गई जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई। हालांकि परिजनों ने उसे किसी तरह तार से अलग किया और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिजनों को मृत होने की खबर लगी मानों उनपर पहाड़ टूटू गया और जोर जोर से रोने बिलखने लगे। हालांकि आसपास के लोगों ने किसी तरह ढाँढस बंधाते हुए शव को घर ले जाया गया जहां मृतक महिला के चार छोटे छोटे बच्चे को देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए।   इसके बाद कुर्था पुलिस को सूचना दी गई सुचना मिलते ही कुर्था थाने में तैनात पीएसआई स्मिता उपाध्याय व रूपेश कुमार घर पर पहुंचे जहां घटना की तहकीकात कर परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया।बताया जा रहा है एक दो दिन में उस गली में एलटी तार बदला जाना था और कवर तार लगाया जाना था ऐसे में कहा जा सकता है कि ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था। खड़े लोग एक ही चर्चा कर रहे थे चार छोटे छोटे बच्चों को कौन संभालेगा भगवान ने ऐसा दुःख क्यों दिया। हालांकि मृतक महिला के पति रंजीत मिस्त्री का रो रो कर हाल बेहाल था वो अपनी पत्नी को गोद मे लेकर उसे आंख खोलने का गुहार लगा रहा था। इस तरह के मार्मिक दृश्य देखकर हर किसी की आंखों में आंसू झलक उठा।

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल। जिले के कुर्था प्रखंड क्षेत्र स्थित मोतेपुर बाजार में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां दोपहर में कृष्ण लीला झांकी एवं रात्रि में दुगोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कुर्था उतरी भाग एक के जिलापार्षद रंजन कुमार यादव एवं इब्राहिमपुर मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया है। उद्घाटन के बाद आए हुए अतिथियों को आयोजक अमरेश कुमार के द्वारा पूजा कमिटी मोतीपुर बांध की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर रंजन कुमार यादव एवं सर्वेश कुमार ने कहा कि यह पावन दिन है, जब भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था, पापियों का नाश करने के लिए। उनके जन्म लेने मात्र से ही पापियों का नाश होने लगा। बचपन काल से कुछ इस तरह से राक्षसों का वध किया और अपने नटखट अदा से सभी के चहेते बन गए।   कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राधे कृष्ण, शंकर पार्वती सहित अन्य रूप धारण कर एक से बढ़कर एक बेहतर झांकी की प्रस्तुति दिखाई गई। जहां भगवान का अवतार लेने पर खूब तालियां बजी इसे देख वहां मौजूद दर्शक झूम उठे। महोत्सव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक जमा हुए थे। जैसे जैसे रात ढलती गई और कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते गए वैसे श्रोताओं व दर्शकों की भीड़ बढ़ती चली गई। वहीं मंडली के व्यास सृजानंद पांडेय और मुस्कान यादव के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से जबरदस्त मुकाबला होने पर श्रोता झूम उठे।

प्रखंड मुख्यालय सोनभद्र वंशी में हक दो वादा निभाओ के तहत प्रदर्शन

अरवल । प्रखंड मुख्यालय सोनभद्र बंशी में “हक दो – वादा निभाओ” के तहत छह हजार से कम आमदनी वाले परिवारों को दो लाख रुपए अनुदान देने, बासगीत पर्चा, 5 डिसमिस जमीन, पक्का मकान के सवाल पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता चंद्रशेखर पंडित ने किया। अपने संबोधन में महानंद सिंह ने कहा की 95 लाख गरीबों को नीतीश कुमार की सरकार ने दो लाख रूपए अनुदान राशि देंने का वादा किया गया था आहर ,पोखर ,सड़क गरमजरूवा जमीन में बसे हुए लोगों को पर्चा ,सभी भूमहीन गरीबो को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन देने का घोषणा किया था,लेकिन आज तक नहीं दे पाया और गरीबों को नीतीश और मोदी की सरकार ठगने में लगी है गरीबों से वोट लेकर पूंजी पत्तियों का काम यह दोनों सरकार करने में लगा है।डबल इंजन की सरकार पूंजीपतियों को कर्ज माफ कर रही है लेकिन गरीबों के लिए इनके पास आर्थिक स्थिति कैसे सुधारे इसकी कोई मास्टर प्लान नहीं है।   जबकि सभी सामान से लेकर के गरीब टैक्स दे रहे हैं और वह टैक्स के पैसे से मोदी सरकार पूंजी पत्तियों का खजाना भरने में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था सभी गरीबों को 22 तक पक्का मकान देंगे लेकिन गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला लेकिन महंगाई के आग में झोंक दिया गया।उनकी सरकार में नफरत उन्माद का बढ़ावा दिया जा रहा है और गरीबों को मुद्दों से दूर रखा जा रहा है। महंगाई, बेरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन कल्याणकारी योजनाओं में जनता का ध्यान ना जा सके इसके लिए डबल इंजन की सरकार नई प्लानिंग कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर पर जब चल रहा था तो भाजपा के लोग अजब ध्यान दे रहे थे आज नई नवेली सांसद कंगना रनौत जिस तरह से देश के अन्न दाताओं के ऊपर बोली व दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर अनील कुमार ,रामाशीष यादव, राम विनय रही, रामदेव दास, धनिक लाल मंडल, के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

पीड़ित परिवार से मिले जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि

अरवल । जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी सुधीर शर्मा ने तेरा गांव में जाकर पलवी,पम्मी एवम हर्ष राज के स्वजनो से मिलकर सांत्वना दिया। उन्होंने बताया की यह घटना बहुत ही हृदय विदारक घटना है। इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने सरकारी नियमानुसार अविलंब सहायता उपलब्ध करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।यह घटना सड़क निर्माण के पश्चात पूल पर दोनो किनारे आधे अधूरे रेलिंग होने के कारण घटी है। उन्होंने दोषी लोगो के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।उन्होंने बताया की पीड़ित पंकज कुमार निर्धन परिवार थे। खुद पटना में रह कर प्राइवेट नौकरी करते थे। तथा इनकी पत्नी बाल बच्चो को पढ़ाने के लिए जहानाबाद में गौलक्षमी में किराए की मकान में रहा करती थी।   पूरा परिवार रक्षा बंधन के अवसर पर गांव आए थे। रक्षा बंधन के पश्चात टोयोटा गाड़ी से पूरा परिवार जहानाबाद जा रहे थे की बंदोपुर नाला पर बने पूल के पास टोयोटा नाला में चली गई। इन्हे एवम इनकी पत्नी को तो पास के खेत में कर रहे लोगो ने बचा लिया। लेकिन इनके तीनो बच्चे नाला में डूब गए। सांत्वना देने वाली में पैक्स अध्यक्ष नीतीश पटेल,सुनील पटेल,पिंकू पटेल,शशिभूषण पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे।

नदी में स्नान करने गए बच्चे के डूबने से मौत

अरवल।  जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित कूसरे गांव निवासी राजेश राम का 15 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार की मौत सोमवार को पुनपुन नदी में डूबने से हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ पुनपुन नदी में स्नान करने गया था। गांव में सूर्य मंदिर घाट पर सभी बच्चों के साथ स्नान कर रहा था ।इसी बीच अचानक पानी में डूब गया।साथ गए बच्चों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने नदी में कूद कर खोजबीन शुरू की। घंटो खोजने में बाद ग्रामीणों ने नदी से उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार की गई लेकिन किशोर की मौत हो चुकी थी। शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है। इस घटना से गांव में जन्माष्टमी की खुशियां मातम में बदल गई।   जन्माष्टमी पर्व को लेकर इस गांव में काफी उत्साह था तथा बच्चे पुनपुन नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच यह हृदय विदारक घटना घटी। मृतक के स्वजनो का रोते-रोते बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया कुंदन कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर जाकर परिवारजनों को सांत्वना दिया। मुखिया ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। आपदा विभाग से सरकार के द्वारा निर्धारित मुआवजा दिलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अरवल। पुलिस की बड़ी कार्रवाई पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।   पुलिस अधीक्षक,अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया  गया है । निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है 

पीड़ित परिवार से प्रभारी मंत्री ने की मुलाकात

अरवल। जिले के प्रभारी मंत्री हरि साहनी मंगलवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित तेरा गांव में पहुंचकर नाला में डूब कर मरे तीन बच्चों के परिवार जनों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के पिता पंकज कुमार से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भयानक बिपदा की घड़ी से जूझ रहे इस परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी आलोक कुमार को उन्होंने तीन दिनों के अंदर मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं को दिलवाने का निर्देश दिया ।इसके अतिरिक्त अन्य जितनी भी सरकारी योजनाओं से इस परिवार को लाभ दिया जा सकता है उसे भी दिलवाने का इन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है।इस प्रकार की हृदय बिदारक घटना में जिलाधिकारी के स्तर से सारे कार्य किए जा रहे हैं ।जो भी सहायता मिलने वाली है वह इन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मृतक बच्चों के पिता से उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत हो आप पटना आवास पर आकर या कभी भी दुरभाष से भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले राष्ट्रभक्त हूं ,समाजसेवी हूं और इसके बाद इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हूं ।सभी जरूरतमंद लोगों को मैं कितना अधिक से अधिक मदद कर सकता हूं इसके बारे में दिन-रात चिंतन करता रहता हूं।     इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल ,पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, शारदानंद सिंह, अमित चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता उपस्थित थे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री करपी पहुंच कर भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी से मुलाकात कर सांत्वना दी। इनके छोटे भाई की असामायिक निधन हो गया था। उसके पश्चात कूसरे जाकर प्रभारी मंत्री ने नदी में डूब कर मरे जसवंत कुमार के स्वजनो से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा दुख की घड़ी में महादेव से दुख सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

ठाकुरवाड़ी में 27 अगस्त को धुमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार

अरवल।  जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौती ठाकुरवाड़ी एवं रामपुर चौरम ठाकुरवाड़ी में 27 अगस्त को धुमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा।   त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। मंदिर प्रबंधन ने थानाध्यक्ष को बताया कि हजारों श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होगें। जन्माष्टमी की एक दिन पहले से ही अखंड कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों को थाना अध्यक्ष ने शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में र्पव मनाने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।