अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार जिले के कलेर थाने के पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में को विदेशी शराब की खेप बरामद किया है| इस सबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने बताया कि विशेष वाहन जांच अभियान के तहत राष्ट्रीय राज्य मार्ग 139 पर कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांंच अभयान चलाया जा रहा था और आने जाने वाली हरेक गाड़ियों की विधिवत तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक टाटा 12 चक्का ट्रक जिसका रजि० नं० HR67B 7382 आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस सशस्त्र बल केेे द्वार रुकनेे का इशारा किया गया। पुलिस बल को देख कर वाहन का चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए गाड़ी को पीछा कर अमीरबिगहा के समीप ट्रक को धर दबोच गया| ट्रक को पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में ट्रक में 180 बोरा उर्वरक लदा था जिसके नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपााया गया था। तत्पश्चात ट्रक को पुलिस द्वारा जप्त कर कलेर थाना परिसर लाई गई जहां शराब की गिनती कि गई तो 273 कार्टून में 7332 बोतल यानी में कुल 2541.210 लीटर विदेशी शराब पाया गया | इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-111/2024, दिनांक-27.08.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि०2018 अंकित किया गया है |
गिरफ्तार वाहन चालक जितेन्द्र, पिता-जगत सिंह, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा एवं उप चालक प्रवीण,पिता संदीप, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है| इस छापेमारी दल मे कलेर थाना अधयक्ष अविनाश कुमार, पु०अ०नि० दिलीप कुमार पासवान, सि० गुलाम मुस्तफा, सि० विपिन कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे |वही गिरफ्तार चालक एवंं सह चालक ने बताया की हरियाणा से शराब की खेप बिहार लाने को कहा गया था और व्हाट्सएप के जरिए लेेेजाया जा रहा था फिलहाल दोनों गिरफ्तार लगों को मध्यनिषेध अधिनियम केे तहत करवाई करतेेेे हुए जेल भेेज दिया गया है