Bakwas News

प्रखंड मुख्यालय सोनभद्र वंशी में हक दो वादा निभाओ के तहत प्रदर्शन

अरवल । प्रखंड मुख्यालय सोनभद्र बंशी में “हक दो – वादा निभाओ” के तहत छह हजार से कम आमदनी वाले परिवारों को दो लाख रुपए अनुदान देने, बासगीत पर्चा, 5 डिसमिस जमीन, पक्का मकान के सवाल पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता चंद्रशेखर पंडित ने किया। अपने संबोधन में महानंद सिंह ने कहा की 95 लाख गरीबों को नीतीश कुमार की सरकार ने दो लाख रूपए अनुदान राशि देंने का वादा किया गया था आहर ,पोखर ,सड़क गरमजरूवा जमीन में बसे हुए लोगों को पर्चा ,सभी भूमहीन गरीबो को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन देने का घोषणा किया था,लेकिन आज तक नहीं दे पाया और गरीबों को नीतीश और मोदी की सरकार ठगने में लगी है गरीबों से वोट लेकर पूंजी पत्तियों का काम यह दोनों सरकार करने में लगा है।डबल इंजन की सरकार पूंजीपतियों को कर्ज माफ कर रही है लेकिन गरीबों के लिए इनके पास आर्थिक स्थिति कैसे सुधारे इसकी कोई मास्टर प्लान नहीं है।

 

जबकि सभी सामान से लेकर के गरीब टैक्स दे रहे हैं और वह टैक्स के पैसे से मोदी सरकार पूंजी पत्तियों का खजाना भरने में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था सभी गरीबों को 22 तक पक्का मकान देंगे लेकिन गरीबों को पक्का मकान नहीं मिला लेकिन महंगाई के आग में झोंक दिया गया।उनकी सरकार में नफरत उन्माद का बढ़ावा दिया जा रहा है और गरीबों को मुद्दों से दूर रखा जा रहा है। महंगाई, बेरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन कल्याणकारी योजनाओं में जनता का ध्यान ना जा सके इसके लिए डबल इंजन की सरकार नई प्लानिंग कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन दिल्ली के बॉर्डर पर जब चल रहा था तो भाजपा के लोग अजब ध्यान दे रहे थे आज नई नवेली सांसद कंगना रनौत जिस तरह से देश के अन्न दाताओं के ऊपर बोली व दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर अनील कुमार ,रामाशीष यादव, राम विनय रही, रामदेव दास, धनिक लाल मंडल, के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment