अरवल। जिले के प्रभारी मंत्री हरि साहनी मंगलवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित तेरा गांव में पहुंचकर नाला में डूब कर मरे तीन बच्चों के परिवार जनों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के पिता पंकज कुमार से मुलाकात कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भयानक बिपदा की घड़ी से जूझ रहे इस परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ।प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी आलोक कुमार को उन्होंने तीन दिनों के अंदर मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं को दिलवाने का निर्देश दिया ।इसके अतिरिक्त अन्य जितनी भी सरकारी योजनाओं से इस परिवार को लाभ दिया जा सकता है उसे भी दिलवाने का इन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है।इस प्रकार की हृदय बिदारक घटना में जिलाधिकारी के स्तर से सारे कार्य किए जा रहे हैं ।जो भी सहायता मिलने वाली है वह इन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मृतक बच्चों के पिता से उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत हो आप पटना आवास पर आकर या कभी भी दुरभाष से भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले राष्ट्रभक्त हूं ,समाजसेवी हूं और इसके बाद इस जिले के प्रभारी मंत्री भी हूं ।सभी जरूरतमंद लोगों को मैं कितना अधिक से अधिक मदद कर सकता हूं इसके बारे में दिन-रात चिंतन करता रहता हूं।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पटेल ,पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, शारदानंद सिंह, अमित चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता उपस्थित थे। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री करपी पहुंच कर भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी से मुलाकात कर सांत्वना दी। इनके छोटे भाई की असामायिक निधन हो गया था। उसके पश्चात कूसरे जाकर प्रभारी मंत्री ने नदी में डूब कर मरे जसवंत कुमार के स्वजनो से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा दुख की घड़ी में महादेव से दुख सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।