Bakwas News

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पद पर राजीव निर्विरोध निर्वाचित

अरवल । जिले के बालिका हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध तरीके से संपन्न हुआ | इस चुनाव में कुल 10 पदों के लिए निर्विरोध तरीके से सांगठनिक चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर अनुज कुमार राज्य पर्यवेक्षक हजारी सिंह के नेतृत्व में सचिव पद पर निर्विरोध तरीके से राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह वालिदाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को चुनाव किया गया। जिले के 73 हाई स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा 57 प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षकों ने इस चुनाव में भाग लिया।   अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अरविंद कुमार, उपाध्यक् यमुना प्रसाद, लालबाबू सिंह, संयुक्त सचिव विजय कुमार मो मोइनुद्दीन,संतोष कुमार ,अरुण कुमार प्रभाकर कुमार ,इकबाल अहमद ,कोषाध्यक्ष संयोग कुमार मूल्यांकन परिषद मनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रमंडल कार्य समिति राकेश कुमार गुप्ता, बृज किशोर कुमार सिंह, राज्य कार्य समिति मनोज कुमार को निर्विरोध तरीके से चुनाव कर लिया गया।

जातीय जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना

अरवल। देशभर में जातिगत जनगणना की माँग तथा महागठबंधन सरकार के 𝟏𝟕 महीनों के तेजस्वी यादव के सेवाकाल में बढ़ायी गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने की माँग को लेकर 𝐍𝐃𝐀 सरकार के विरुद्ध भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समीप राष्ट्रीय जनता दल अरवल के द्वारा एकदिवसीय धरना राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में किया गया।   इस मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, संजय यादव ,अभय यादव ,विकास कुमार, सोनू के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विहार विधानसभा व पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव ने अपने शासनकाल में पूरे बिहार में पिछड़ों, अतिपिछड़ो, शोषित एवं वंचित समाज कि वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए जातिगत जनगणना करवाया था, ताकि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछड़ों, अतिपिछड़ो, शोषित एवं वंचित समाज के लोगो को उनकी संख्या के अनुसार आरक्षण का लाभ उन्हे मिल सके।

भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

अरवल। जिले के बैदराबाद गाँव पहुंच कर जेपी वर्मा के चाची के देहांत सुचना सुनकर भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख कलेर ईं संजय कुमार मृतक के परिजन से मिलकर संतावना दिया |   उन्होंने बताया कि जेपी वर्मा जी बहुत ही नेक और इंसान व्यक्ति है, उनके चाची जी के मृत्यु हो जाने से काफी मैं दुखद हूं| इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सकेत शर्मा उर्फ टुटु शर्मा, रविकांत कुमार, सुजीत शर्मा उर्फ गबुदन के अलावे अनेकों लोग मौजूद थे|

निर्देश की धज्जियां उड़ा रही है डीएम – महानंद

अरवल। विधायक महानंद सिंह ने डीएम द्वारा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि डीएम सरकार के निर्देश की अवहेलना कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री की भी इस मामले में उपेक्षा की गई। भाजपा के कोई दबंग मंत्री होते तो डीएम शायद ऐसा कदम नहीं उठा पातीं।   विधायक ने कहा कि सरकार के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने एक पत्र जारी किया है कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या उनकी पत्नी विकास योजनाओं का उद्घाटन नहीं करेंगे एवं किसी शिलापट पर अपना नाम अंकित नहीं करेंगे। यदि आवश्यकता हुई तो उसे क्षेत्र के मंत्री या सांसद या क्षेत्रीय विधायक या क्षेत्रीय पार्षद शिलापट रखेंगे या उद्घाटन करेंगे। यदि कोई बड़ी योजना हुई तो अनुरोध प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री शिलापट रखेंगे या उद्घाटन करेंगे। लेकिन, अरवल में विकास योजनाओं का शिलापट यहां के डीएम द्वारा लगाया जा रहा है और उद्घाटन किया जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है।

दिल्ली में फेसबुक पर हुआ प्यार, अरवल में रचाई शादी

अरवल । दिल्ली में फेसबुक पर हुआ प्यार, अरवल में रचाई शादी | वही मामला अरवल जिले में देखने को मिला जहां फेसबुक के जरिए एक लड़का और लड़की को एक दूसरे से प्यार होता है और प्यार का परवान इतना चढ़ जाता है कि दोनों ने चुप-चुप कर मिलने के बजाय एक दूसरे से शादी करना मुनासिब समझा और जैसे ही इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को लगी और शादी तक पहुंची और अंत मे पुलिस ने दोनो को शादी रचा दी। दो वर्षों में प्यार परवान चढ़ा और गुरुवार को मामला सिविल कोर्ट में पहुंचा।   जहां शादी रचाने के बाद लड़का पक्ष के लोग लड़की को ले जाने से इनकार करने लगे। लड़की पक्ष लोगों ने डायल 112 को सूचना दी सुचना के उपरांत डायल 112 टीम अहियापुर मंदिर में पहुचकर लडका लड़की को शादी करवाया |तय तिथि को वधु पक्ष दुल्हन को लेकर निर्धारित स्थान अरवल कोर्ट में पहुंचे।महिला थाने की पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बूझकर वापस लड़की को ससुराल पहुंचाया। अरवल जिले के कुर्था थाना के नरही गांव निवासी लड़की ज्योति कुमारी, वही लड़का भोजपुर जिले के पीरो गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में पहचान किया गया है|

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से 927 लीटर विदेशी शराब बरामद

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान एक पिकअप वाहन जिसका नंबर बी 01 जी के 2393 को जांच के लिए रोका गया जांच के दौरान उक्त वाहन से 103 कार्टून में 927 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया पिकअप चालक जितेंद्र कुमार एवं उपचालक रितिक रोशन कुमार दोनों हाजीपुर वैशाली के रहने वाले हैं जिन्हें बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30 ए के तहत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछे जाने पर बताया गया कि यह शराब की खेप हरियाणा से लोड किया गया था जो बनारस होते हुए।   कैमूर औरंगाबाद से के रास्ते वैशाली ले जाया जा रहा था अधीक्षक उत्पादन में बताया कि उत्पाद टीम का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी अवार्ड निरीक्षक मध्य निषेध अरवल एवं सरोज सिंह प्रभारी सहायक और निरीक्षक मध् निषेध अरवल के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। जितेंद्र कुमार पिता राजदेव भगत सा भगवानपुर पकड़ी थाना लालगंज जिला वैशाली विहार, रितिक रौशन कुमार पिता शिवशंकर भगत सा भगवानपुर रत्ती थाना वैशाली जिला वैशाली, विहार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 927 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ एक सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 72941 98720 को जप्त किया गया है।

मद्यनिषेध के मामले में दो अभियुक्तों को 5 साल की कारावास

अरवल । मद्यनिषेध के काण्ड में मेहंदिया थाना निवासी दो अभियुक्तों (धर्मेंद्र कुमार और पप्पू कुमार) को पांच-पांच वर्ष का साधारण कारावास की सजा के साथ एक लाख का अर्थदण्ड लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार को 28 अगस्त को परासी थाना कांड संख्या-57/21, 19 सितंबर 21, धारा-30 (a) बिहार उत्पाद अधिनियम 18 के दो अभियुक्तों को अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय-दो, जहानाबाद के द्वारा दोषी पाकर पांच-पांच वर्ष का साधारण कारावास की सजा एवं एक लाख का अर्थदण्ड की सजा दी गई है।   वहीँ यह भी हिदायत दी गई है कि अगर जुर्माने की राशि नहीं जमा करते हैं तो उनको छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा दी गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, मतलब आप न तो शराब खरीदकर उसका सेवन कर सकते हैं और न ही उसका व्यापर कर सकते हैं, बावजूद शराब कारोबार और शराबियों पर लगाम लगाने में आज भी पुलिस-प्रशासन और सरकार विफल है। इसको लेकर आये दिन आरोपियों को सजा सुनाई जा रही है।

सोननहर से पुलिस ने अज्ञात शव को किया बरामद

कलेर, अरवल। सोन नहर में पुलिस ने अज्ञात शव को किया बरामद| मामला कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार लख समीप के अज्ञात शव को नहर में देखा गया जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना के उपरांत कलेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाई गई जहां शव कि पहचान की गई | इस मामले में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया बेलसार लख के नहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है| मृत युवक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंदू सिंह की पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है | पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया|   इधर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले साल अपने घर लोदीपुर से सोनू कुमार अपने परिवार के साथ मधुश्रवां मलमास मेला देखने जा रहा था तभी वह लोदीपुर सूर्य-मंदिर के पास से वह भटक  गया था हालांकि परिजन काफी दिनों से खोजबीन में लगे हुए थे लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाया | एकाएक आज गुरुवार को बेलसार लख सोन नहर में शव की सूचना मिली| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या |

30 अगस्त को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का होगा आयोजन

अरवल।  जीविका, प्रखंड क्रियान्वयन ईकाई अरवल सदर द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन 30 अगस्त 24 को पूर्वाहन 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रखंड क्रियान्वयन इकाई के द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब, ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। रोजगार मेले में कम से कम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह-रोज़गार एवं सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।   रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक ,युवतियां भाग ले सकते हैं एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक,युवतियां आरसेटी में प्रशिक्षण हेतु अपना निबंधन करा सकते हैं। इस मेले में युवक युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो, बायोडाटा एवं अन्य शैक्षिणक कागजात लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभिन्न विकल्प युवाओं को उपलब्ध कराएं जायेंगे तथा रिटेल मार्केटिंग,सेल्स, हॉस्पीटालीटी, घरेलु विधुत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत ,सिक्योरिटी गार्ड , कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर, एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार दिए जायेंगे।

5 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

अरवल। जिला अंतर्गत 05 परीक्षा केन्द्रों फतेहपुर सण्डा महाविद्यालय अरवल, +2 उच्च विद्यालय उमेराबाद अरवल, जी.ए. उच्च विद्यालय अरवल, बालिका उच्च विद्यालय अरवल एवं एस.एस.एस.जी.एस. कॉलेज अरवल पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तहत बिहार पुलिस में “सिपाही के रिक्त पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पूर्णतः स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया।   आज की परीक्षा में 2966 परीक्षार्थी के विरुद्ध 2209 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा दण्डाधिकारियों को बारंबार स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कई माध्यमों से निर्देश दिया गया। निर्देशों के आलोक में परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी अपने कर्तव्य पर निष्ठापूर्वक तैनात रहे। फलस्वरूप किसी प्रकार की कदाचार की सूचना किसी भी केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है।