अरवल। जीविका, प्रखंड क्रियान्वयन ईकाई अरवल सदर द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन 30 अगस्त 24 को पूर्वाहन 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रखंड क्रियान्वयन इकाई के द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब, ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। रोजगार मेले में कम से कम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह-रोज़गार एवं सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक ,युवतियां भाग ले सकते हैं एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक,युवतियां आरसेटी में प्रशिक्षण हेतु अपना निबंधन करा सकते हैं। इस मेले में युवक युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो, बायोडाटा एवं अन्य शैक्षिणक कागजात लाना अनिवार्य है। रोजगार मेले में रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभिन्न विकल्प युवाओं को उपलब्ध कराएं जायेंगे तथा रिटेल मार्केटिंग,सेल्स, हॉस्पीटालीटी, घरेलु विधुत उपकरण, कंप्यूटर मरम्मत ,सिक्योरिटी गार्ड , कंस्ट्रक्शन, डिलीवरी बॉय, सिलाई मशीन ऑपरेटर, एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार दिए जायेंगे।