Bakwas News

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से 927 लीटर विदेशी शराब बरामद

अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग अरवल के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान एक पिकअप वाहन जिसका नंबर बी 01 जी के 2393 को जांच के लिए रोका गया जांच के दौरान उक्त वाहन से 103 कार्टून में 927 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया पिकअप चालक जितेंद्र कुमार एवं उपचालक रितिक रोशन कुमार दोनों हाजीपुर वैशाली के रहने वाले हैं जिन्हें बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30 ए के तहत गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछे जाने पर बताया गया कि यह शराब की खेप हरियाणा से लोड किया गया था जो बनारस होते हुए।

 

कैमूर औरंगाबाद से के रास्ते वैशाली ले जाया जा रहा था अधीक्षक उत्पादन में बताया कि उत्पाद टीम का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी अवार्ड निरीक्षक मध्य निषेध अरवल एवं सरोज सिंह प्रभारी सहायक और निरीक्षक मध् निषेध अरवल के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। जितेंद्र कुमार पिता राजदेव भगत सा भगवानपुर पकड़ी थाना लालगंज जिला वैशाली विहार, रितिक रौशन कुमार पिता शिवशंकर भगत सा भगवानपुर रत्ती थाना वैशाली जिला वैशाली, विहार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 927 लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ एक सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 72941 98720 को जप्त किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment