कलेर, अरवल। सोन नहर में पुलिस ने अज्ञात शव को किया बरामद| मामला कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार लख समीप के अज्ञात शव को नहर में देखा गया जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना के उपरांत कलेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाई गई जहां शव कि पहचान की गई | इस मामले में कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया बेलसार लख के नहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है| मृत युवक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंदू सिंह की पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है | पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया|
इधर मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले साल अपने घर लोदीपुर से सोनू कुमार अपने परिवार के साथ मधुश्रवां मलमास मेला देखने जा रहा था तभी वह लोदीपुर सूर्य-मंदिर के पास से वह भटक गया था हालांकि परिजन काफी दिनों से खोजबीन में लगे हुए थे लेकिन उन्हें पता नहीं चल पाया | एकाएक आज गुरुवार को बेलसार लख सोन नहर में शव की सूचना मिली| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या |