Bakwas News

अलग – अलग स्थानों से पुलिस ने 4 संदिग्ध लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल। नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट करने वाले चार लुटेरों को शहर तेलपा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी सुश्री कृति कमल ने जानकारी देते हुए कहा कि रोशन कुमार पिता रामप्रसाद सिंह भदासी,श्रीकांत कुमार पिता बिगन यादव बस्ती बीघा , फर्नीस पिता देवेंद्र सिंह अलावलचक ,मुन्ना कुमार राम इकबाल यादव कटेसर इन चारों लोगों ने महावीर गंज गांव के समीप पतंजलि कंपनी के सप्लायर से 30 हजार रुपए हथियार के बल पर लूट कर इटवा के रास्ते बस्ती बीघा पहुंच गए थें ।पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में इन सभी को अपने घर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई पिट्ठू बैग और दो बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक वारदात के बारे में जांच कर रही है।   गिरफ्तार लुटेरे नशे की आदी हो जाने के कारण पैसे घटने के उपरांत कई जगहों पर लूट के घटना का अंजाम दिया करते था। इस घटना से पूर्व बस्ती बीघा गांव में सभी ने लूट की योजना बनाई और महावीर गंज गांव के समीप ओटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे सप्लायर मुन्ना कुमार से 30 हजार रूपए लूटकर आपस में बंटवारा कर लिए। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया गया है।

होम डिलीवरी करने वाले दो व्यक्ति 38.250 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करपी थाना अंतर्गत करपी से होम डिलीवरी करने वाले लवकुश साव एवं नीतीश कुमार के पास से विभिन्न ब्रांड के 38.250 लीटर विदेशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।   पूर्व में भी उत्पाद विभाग द्वारा इनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। अरवल नौ नम्बर पुल पर एक व्यक्ति जो कमर में गमछा का पट्टी बनाकर देशी 10 लीटर चुलाई शराब लपेटकर ले जा रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। कलेर, अगनुर में वाहन जाँच के क्रम में यात्री बस से महेश कुमार के पास से 2.25 लीटर विदेशी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।

72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

अरवल । पतंजलि सप्लायर से 30 हजार लूट मामले में अरवल पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को धर दबोचा। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताई कि दिनांक-16.03.2024, धारा-392 भा०व०वि० अंकित की गयी काण्ड में लूटी गई राशि तथा अज्ञात अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील भा०पु० से० के निर्देशन में पु०नि० अजय कुमार सिंह कुर्था अंचल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जिसमें जिला आसूचना इकाई टीम अरवल एवं परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार अरवल थाना को शामिल किया गया। जिला आसूचना इकाई, अरवल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक-19/20. 08.2024 की रात्रि में घटना में शामिल चार अप्राथमिकी अभियुक्त 1. रौशन कुमार उम्र-24 वर्ष पिता०-राम प्रसाद, सा०-भदासी, थाना-अरवल 2. श्रीकांत कुमार उम्र-22 वर्ष पिता०-विगन सिंह, सा०-वस्ती बिगठा, थाना-रामपुर चौरम 3. फनीस कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-देवेन्द्र सिंह, सा०-अलावलचक, थाना-रामपुर चौरम 4. संदीप कुमार उर्फ गुग्णा उम्र 22 वर्ष पे०-रामईकबाल सिंह, सा०-कटेसर, थाना-रामपुर चौरम सभी जिला-अरवल को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्‌भेदन किया गया। वहीं उसके पास से लूटी हुई पिट्ठू बैग,घटना के समय पहना हुआ कपड़ा,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि पतंजली प्रोडक्ट का सप्लायर अरवल जिले के पिपरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, पिता-लाल बिहारी साव करपी एवं शहरतेलपा बाजार में पतंजलि प्रोडक्ट के सप्लाई का पैसा कलेक्शन कर दिनांक-16.03.2024 को टैम्पु नं0-BR01PJ2750 से बैदराबाद जा रहे थे तो शहरतेलपा थाना क्षेत्र के महावीरगंज मोड़ के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति टैम्पु को रोक कर मुन्ना कुमार के पास से पतंजली प्रोडक्ट का कलेक्शन किया हुआ कुल-30000/-रूपया लूट लिया था, जिस संबंध में मुन्ना कुमार पिता-लाल बिहारी साव के लिखित आवेदन के आधार पर शहर तेलपा थाना कांड सं0-10/2024 दर्ज किया गया था।

विषपान से नवविवाहिता की मौत, मामला दर्ज

अरवल। वंशी थाना क्षेत्र के सिद्धरामपुर में जहर खाने के कारण नव विवाहित विन्दी कुमारी की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा डोरी एक्ट के तहत वंशी थाने मे ससुराल वालों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करवाई गई। गया जिले के वेला थाना क्षेत्र के अंगधा निवासी मृतक के भाई मोनू कुमार के द्वारा वंशी थाने में दहेज प्रताड़ना को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है 2023 अप्रैल में ग्राम सिद्धरामपुर निवासी कुंदन कुमार पिता सुधीर पंडित से हिंदू रीति रिवाज के तहत अपनी बहन की शादी की थी। शादी के बाद बहन के पति मुंबई कमाने के लिए चला गया। वहां से जब लौटने के बाद मेरी बहन पर पैसा मांगने के लिए दवाव बनाने लगा कि भाई से पाँच लाख रूफया व्यापार करने के लिए मांगो। अब मैं नौकरी करने नहीं जाऊंगा ।इसके लिए मेरी बहन मना किया करती थी।   यही कारण था कि मेरे बहन के पति कुंदन कुमार, ससुर सुधीर पंडित, सास पिंकी देवी, देवरा चंदन कुमार, ननद खुशबू कुमारी तथा चाचा मुनीलाल पंडित शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते थे। उन्होंने कहा कि बहन लगातार इन लोगों के द्वारा प्रताड़ना की शिकायत हमसे किया करती थी ।लेकिन हमेशा उसे समझा कर कहता था आगे सब ठीक हो जाएगा। कौन जानता था कि उसके साथ इस तरह की घटनाएं घटेगी। चार नामजक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

स्कूल की जर्जर छत का मलवा गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी

अरवल जिले में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही की वजह से एक छात्रा बाल बाल बची। मामला करपी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय रामनगर का है, जहां बुधवार को प्रार्थना के दौरान छत का मलवा गिरने से एक छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार अभिमन्यु पंडित के 12 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी विद्यालय के वर्ग छः में पढ़ाई करती है आए दिन की तरह विद्यालय में प्रार्थना हो रही थी। उसी दौरान छत का कुछ हिस्सा गिरने से छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई है।   जिन्हें आनन फानन में विद्यालय के अध्यापक के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार ने बताया कि जर्जर भवन की मरम्मती को लेकर विभाग को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

भाजपा जिला कार्यालय बैदराबाद में चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। भाजपा जिला कार्यालय बैदराबाद में चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की । अरवल और कुर्था दोनों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सामूहिक हुई । इस बैठक में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी जी उपस्थित रहे । चुनाव प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई । इस बैठक में आगामी रणनीति के साथ चुनावी समर में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन, रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया ।   लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी ने बैठक में उपस्थित चुनाव प्रबन्धन समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नियति और नीति भी हैं, इसलिए जनता भाजपा से सहमत है । अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से एक माह में जहानाबाद लोकसभा को गति प्रदान करना है । इस बैठक में लोकसभा संयोजक धर्मेन्द्र चौहान, जिला महामंत्री रामाशीष दास, माधव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, शंकर सिंह, शशि भूषण भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, अजय पासवान, चुनाव प्रबन्धन समिति लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस

करपी,अरवल । थाना मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित करपी इमामगंज मुख्य पथ पर पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव के प्रतिमा के पास अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक राजेश राम को गोली मार हत्या कर दी। मृतक का घर बंशी थाना क्षेत्र के सोनभद्र गांव बताया जाता है। लेकिन अपनी मां और भाई के साथ बच्चपन से ही नानी खजुरी टोला लखी बाग रहता था।नानी घर घटना स्थल से महज आधे किलोमीटर पर स्थित लखी बाग बताया जाता है।   घटना नौ बजे के आसपास बताई जाती है। 12 बजे मध्य रात्रि को पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी उधर से गुजर रही थी तो पुलिस की नजर सड़क किनारे गिरे युवक पर गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचा इसकी सूचना स्वजनों को दी। जहा चिकित्सको ने घटना को एक्सीडेंट समझ मरहम पट्टी कर अरवल सदर अस्पताल भेज दिया। जहा चिकित्सको ने सर में गोली लगी देख जख्मी को पटना रेफर कर दिया।     एम्स में ले जाने पर चिकत्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अक्रोशित लोगो ने घटना स्थल पर करपी इमामगंज मुख्य पथ जाम कर दिया। बीडीओ एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा समझने के बाद भी लोग जाम समाप्त नही किए। मृतक इंडियन पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्य करता था। पेट्रोल पंप के निकट ही गुमटी खोल रखे मृतक के मामा जवाहिर राम ने बताया कि मैं गुमटी बंद कर घर जाने के क्रम में जब भांजा से घर चलने के लिए कहा तो उसने बोला की अभी तेल गाड़ी आया है। गाड़ी से तेल खाली करवा घर आता हूं।

लोकसभा चुनाव को ले अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

कलेर,अरवल। होली पर्व एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर मेहंदीया थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावे क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इसका नेतृत्व कर रहे मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक पूरी तरह पुलिसिंग कर्तव्यों का पालन करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अपने अधिकारियों एवं बल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मेहंदिया के अलावे उसरी बजार तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा की कड़ी एहसास दिलाया। इस मौके पर उन्होंने अराजक तत्व एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले युवाओं को भी कड़ी परीक्षा लिया।उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि होली जैसे त्योहार एवं प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में अराजक तत्व सावधान हो जाएं। कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था पर हावी होगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना भी रसूख वाले क्यों न हो। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करनेवालों को बख्शा नही जाएगा।वही कानून व्यवस्था का पालन करने वाले आम व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा दिया जाएगा। उन्होंने बाजार की दुकानदारों एवं उसके गतिविधियों की चौकसी करते हुए हिदायत दिया कि आप लोगों का भी व्यवहार कानून रूप से सर्वोत्तम होना चाहिए। अपने दुकानों पर अश्लील गाना का इस्तेमाल नहीं करें वहीं महिलाओं को विशेष ग्राहक मानकर उसके साथ सद्भावना का व्यवहार करें। इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर फोटो को भी उखाड़ने के लिए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया। होली पर्व को लेकर मिलावट के खाद्य पदार्थ एवं समान पर भी चर्चा करते हुए बताया कि यदि ऐसा मामला आता है तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च से लोगों में संदेश गया कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर है। वही शराबियों एवं अपराधी तत्व के लोगों का दिल दहलने लगा है।

झमाझम हुई बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें

कलेर,अरवल। बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों की परेशानी फिर से बढ़ा दिया है। बीती रात हुई बारिश ने किसानों के चेहरे की मुस्कान को गायब कर दिया है। फिर से आज दोपहर बाद लगातार हो रही बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छा गई है। दलहन एवं तिलहन की फसल खेतों में लगभग तैयार हो चुका है।   वहीं गेहूं के पौधे में बाल उगे हैं, ऐसे में लगातार बारिश होने से दलहन एवं तिलहन पौधों में भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बीते कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव से किसान काफी खुश थे। रब्बी फसल भी तैयारी की ओर बढ़ रहा था।गेहूं के पौधे भी अपने रंग में आ गए थे। किंतु अचानक आई मौसम की बदलाव ने किसानों के हर मंसूबों पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रही बारिश से दलहन एवं तिलहन पौधों के पीले एवं सुख जाने की अधिक संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं गेहूं के पौधे में कुछ दिन पूर्व ही पटवन किया गया था फिर से पानी जमा हो जाने पर इसका भारी खामियाजाना किसानों को भुगतना पड़ेगा।   कई किसानों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि आखिर कब तक हम लोग कुदरत का मार झेलते रहेंगे। जब वर्षा की जरूरत होती है तो अकाल छा जाता है और जब वर्षा की जरूरत नहीं होती है तो लगातार वर्षा हो रही है। ऐसे में किसान क्या करें उनके सामने विकराल समस्या उत्पन्न हो गया है। अगर मौसम की यही हालात रही तो किसान खेतों को बंजरा ही छोड़ देंगे। इस विषम परिस्थिति में सरकार को किसानों के सहायता के लिए आगे आना होगा तभी किसान खेती के कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इस संबंध में प्रगतिशील किसान संजय शर्मा, रामसनेही शर्मा, विजय शर्मा, रामस्वरूप यादव, देव कुमार शर्मा सहित दर्जनों किसानों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से फसल नुकसान में उचित मुआवजा देने की मांग की है।

मानिकपुर थाना परिसर ने शांति समिति के बैठक का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल। मानिकपुर थाना परिसर में बुधवार को होली त्योहार एवं रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने किया।   बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकताओं को संबोधित करते हुये अंचलाधिकारी रितिका कृष्णा ने कहा कि होली का त्योहार आप लोग अमन चैन और आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द बनाकर मनायें। होली में रमजान का महिना है, इसलिये हिन्दू-मुस्लिम भाई आपसी भाईचारा के साथ प्रेम बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में होली एवं रमजान का त्योहार मनायें। प्रशासन का सहयोग करें किसी प्रकार की कोई घटना या विवाद   होने पर प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में होली एवं रमजान का त्योहार जिस तरह पहले शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ मनाया गया है उसी तरह सभी समुदायों के लोग होली शांतिपूर्ण माहौल में मनायें। कोई भी कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से परमिशन लेना आवश्यक है। बिना परमिशन के कार्यक्रम कराने पर कारवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की हुड़दंगियों और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।संवेदनशील स्थानों पर विशेष गस्ती दल तैनात रहेगा।     इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमारी मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी, पंचायत समिति सदस्य गणेश यादव, महेश यादव, प्रखंड राजद मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, युवा राजद नेता राहुल यादव, मोहम्मद हैदर, सुजीत कुमार, संजय गंधर्व, वेद प्रकाश, इब्राहिम अंसारी, उदय यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।