Bakwas News

कुर्था थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना होगा मेरा कर्तव्य – थानाध्यक्ष

कुर्था अरवल। कुर्था थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी के नवपदस्थापित ओपीअध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को पदभार ग्रहण करने के दौरान पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना मेरा धर्म है इस कार्य को मैं निष्ठा पूर्वक निभाने का हर कोशिश करूंगा   वही इस दौरान दोनों थानाध्यक्षों ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान- पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया । इस क्रम में थाना क्षेत्र की सभी चीजों की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार- विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया।   नव पदस्थापित थानाध्यक्ष एवं ओपीअध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, शराब तस्करों पर शिकंजा,असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगा।   वहीं दोनों थानाध्यक्षों ने चार्ज लेते ही लोगों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के कई बुद्धजीवी, राजनीतिक,जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।   विदित हो कि कुर्था एवं मानिकपुर दोनों थानाध्यक्षों का इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नति मिली है इसलिए दोनों थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।

सत्ता के लिए हिंदू और मुस्लिम मे नफरत फैलाई जा रही है: प्रोफेसर रामपुनियानी

औरंगाबाद। हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतमबुद्ध नगर भवन के सभागार में ‘ आजादी के 75 साल: ख़तरे में संविधान और लोकतंत्र विषय पर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार कार्यकर्ता गालिब ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी ने किया।   कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों के स्वागत से किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी और वक्ता डॉ. कुमार परवेज को अंग वस्त्र व बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।   सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए डॉ कुमार परवेज़ ने कहा कि जिसने आजादी के पहले से ही देश में हिन्दू और मुस्लिम के बीच नफ़रत पैदा करते आ रहे हैं।आज भी उसी तरह की नफ़रत पैदा कर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाह रहे हैं। उनकी ही सरकार में संसद में असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं।जो संविधान और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरा है।   सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. रामपुनियानी ने कहा कि जब आज़ादी मिली थी,तब लोकतंत्र को सुदृढ़ रखने के लिए संविधान बना था। जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी, सामाजिक समानता की बातें उद्धृत है। आजादी के पचहत्तर साल बाद सिर्फ सत्ता के लिए हिन्दू और मुस्लिम में नफ़रत फैलाई जा रही है। अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले किए जा रहे हैं।जिस मीडिया को जनता के पक्ष में होना चाहिए,वह मीडिया सरकार का चारण बन चुका है।आज हमारा वही देश है, जहां का प्रधानमंत्री पांच देशों से घूम कर आ गये।आए दिन अन्य राज्यों में चुनावी दौरे में जा रहे हैं,पर पांच महीने से जल रहे मणिपुर जाने का अवसर नहीं मिल रहा है।आज हम उस दौर से गुजर रहे हैं, जो काफी भयावह है। जागरुकता से ही देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी,उसी प्रकार से आज की सरकार मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत पैदा कर सिर्फ राजसत्ता पर काबिज रहना चाहती है।   इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख आरिफ रिजवी, रघुवंश सिंह, अधिवक्ता रामनिवास सिंह, साहित्यकार प्रो अलखदेव प्रसाद’अचल’ कमलेश शर्मा, अनिल अंशुमन,प्रमोद यादव, एखलाक खां, नागेश्वर यादव,चन्द्रशेखर यादव, दिलीप कुमार,शाहनवाज खां,चन्द्रेश पटेल, कामाख्या नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।   कार्यक्रम को सफल बनाने में डा राजेश कुमार विचारक, शशि कुमार, शमशेर आलम,शाहवाज मिन्हाज,जय प्रकाश कुमार, सन्नाउल्लाह रिजवी,जे पी कुमार,अमित कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन

अरवल। राजधानी के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने किया। एक्टिंग वर्कशॉप में गायक-अभिनेता राकेश कुमार ने 50 से अधिक बच्चों को अभिनय के गुर सिखाये।इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। राकेश कुमार ने बच्चों को अभिनय के दौरान एक्ट और डायलॉग डिलीवरी कैसे दी जाती है, इस बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जब तक आप एक्टिंग में पूरे मन से नहीं जुड़ेंगे, तब तक कुछ भी बेहतर नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक्टिंग करने की चीज है, याद करने की नहीं है। एक्टिंग साधना है एवं इसे निरंतर करते रहना होगा। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने बताया कि फुलझड़ी गार्डेन के सस्कारशला में समय-समय पर शिविर और कार्यशला का आयोजन किया जाता है, जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज नि.शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। अभिनय एवं कला के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जरूरी नहीं कि हर युवा डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बने। उसके लिए खेल, कला और अभिनय के क्षेत्र में भी रोजगार के अपार संभावनाएं नए दौर में मौजूद है। जरूरत है।   सिर्फ लगन की, हम ठान लेंगे तो कुछ भी हासिल कर लेंगे।आज फिल्म इंडस्ट्री, एक्टिंग और ड्रामा जैसे क्षेत्रों की लोकप्रियता खूब बढ़ गई है, इस क्षेत्र का आने वाला भविष्य काफी सुनहरा है। अभिनय की जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। कुछ नया सीखने और उसे जीवन में उतारने के लिए यह एक बेहतरीन क्षेत्र है। एक्टिंग वर्कशॉप से सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जो अपनी कला को व्यवसाय के रूप में अपनाने हेतु इच्छुक हैं।

वरिष्ठ नागरिक को दिलाई जाएगी कानूनी मदद–राजीव रोशन

अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय अरवल कर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन,पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र,पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार जिला फुटपेथी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ गोश्वामी एवं अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष तापसी राम,जयप्रकाश नारायण सिंह सहित काफी संख्या में बुजुर्ग जन उपस्थित रहे।   अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ जनों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर अनुमंडल कार्यालय में जो ट्रिब्यूनल बना हुआ है, आप उसमें शिकायत कर सकते हैं हर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में पराविधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता के द्वारा क्लीनिक का आयोजन होता है।   जिसमें आप लोग अपनी शिकायत रख सकते हैं। पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बुजुर्ग जनों को अपने कानून के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की हर बुजुर्ग को अपने पुत्र से खर्च पाने का अधिकार है, अगर कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं तो उनको कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार के द्वारा समाज में बुजुर्ग जनों के साथ हो रहे घटनाओं और उससे संबंधित समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया।   मौके पर देवानंद राम, राम देनीराम ,कुलदीप सिंह ,शिवनाथ सिंह ,तपेश्वर दास ,डोमन चौधरी ,राधा देवी ,रामदुलारी देवी, पार्वती देवी के साथ दर्जनों वरिष्ट नागरिको ने अपनी बात रखी।

भविष्य निधि संगठन के द्वारा हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

अरवल। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया l मुख्य समारोह आज संपन्न हुआ l   इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान संपन्न टिप्पण व आलेखन,निबंध, विचार, कंप्यूटर, राजभाषा व प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व सातवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमल नयन श्रीवास्तव की l   वरिष्ठ कवयित्री डॉ आरती कुमारी, प्रीति सुमन, कल्पना आनंद, डॉ प्रणव पराग, कमलनयन श्रीवास्तव,रंजीत डुग्गू, मधुरेश नारायण एव कुन्दन आनंद ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुआ l   समारोह की अध्यक्षता व संपूर्ण पखवाड़ा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय आयुक्त व प्रभारी अधिकारी की श्री एम ० एस ० आर्य ने की l उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला l विजेता प्रतिभागियों में सर्वश्री रवि रंजन, प्रशांत कुमार, हृदय नारायण, इशू कुमारी, सुनैना कुमारी सहित कई शामिल है l संपूर्ण आयोजन में संगठन के 80 प्रतिशत कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही l   वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्री यदुवंश नारायण तथा रजनीश कुमार वर्मा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा | मंच का संचालन अर्पिता स्वाति तथा धन्यवाद ज्ञापन एम ० एस ० आर्य ने किया

सामाजिक आंदोलन के बिना लोकतंत्र और लोकतंत्र के बिना समझ नहीं चल सकता : रामपुनियानी

अरवल : एआइपिएफ के बैनर से आज अरवल ब्लॉक परिसर में ‘आजादी के 75 साल: खतरे में लोकतंत्र और संविधान’ विषय पर एक परिचर्चा आयोजित हुई. परिचर्चा में आइआइटी बॉम्बे के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. रामपुनियानी,  भाकपा-माले के विधायक महानंद सिंह सहित कई बुद्धिजीवी ने भाग लिया. परिचर्चा की अध्यक्षता प्रो. राम उदय जी ने की जबकि संचालन संगठन के संयोयक डा. कमलेश शर्मा ने की. परिचर्चा का विषय प्रवेश डॉ. कुमार परवेज ने की.   मंच पर एआइपीएफ से जुड़े रवीन्द्र यादव, माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, सीपीआई के दीनानाथ सिंह, जदयू के जितेंद्र पटेल, जयप्रकाश बाबु, राजद नेता अर्जुन यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र बाबु, एआइपीएफ संयोजक मण्डल के संतोष आर्या, शाकिर, ग़ालिब, शाह शाद, फराह, रामेश्वर चौधरी, घनश्याम वर्मा, अनिल अंशुमन आदि उपस्थित थे.   डॉ राम पुनियानी जी को अरवल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र–छात्राओं ने प्रो. अमृता सिंह के नेतृत्व में सम्मानित किया. परिचर्चा के पहले गांधी जी, डॉ. अम्बेदकर और 1942 के आंदोलनों को श्रद्धांजलि दी गई.   परिचर्चा में डॉ. रामपुनियानी ने कहा कि फासिस्ट ताकतें इतिहास को बहुत ही पीछे धकेल सकती हैं. यदि हिटलर 25 वर्ष पीछे ढकेल सकता है, तो यहां की ताकतें तो और ज्यादा खतरनाक हैं. उनके हजारों प्रचारक व स्वसंसेवक इसी काम में लगे हुए हैं. यदि ये आगे का चुनाव जीत गए तो सामान्य बैठक करना भी आसान नहीं होगा. सामाजिक आंदोलनों ने समाज का विकास किया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक आंदोलनों के बिना लोकतंत्र संभव नहीं और लोकतंत्र के बिना सामाजिक आंदोलन नहीं चल सकते. हमें ऐसी सभी ताकतों को एकताबद्ध करना होगा. कहा कि मानव अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है. लोकतंत्र खोखला किया जा रहा है. संविधान की हत्या हो रही है. 150 दिन बाद भी मणिपुर आज तक प्रधानमन्त्री नहीं गए. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. संसद में कौन सी भाषा बोली जा रही है. पूरा देश देख रहा है. धर्म के नाम पर जहर फैलाया जा रहा है।   महानद सिंह ने कहा कि मणिपुर में औरतों के शरीर को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह बीजेपी की राजनीति है. आज का पूरा दौर है, उसमें विभिन्न तरीकों से व तमाम क्षेत्रों में आरएसएस औरतों की गुलामी को बढ़ावा दे रही है. केवल तीन तलाक के खिलाफ कानून नहीं बनाए जा रहे बल्कि ये दंडिसंहिता को जो आज न्याय संहिता कह रहे हैं,  यह पूरी तरह से अन्याय को ही स्थापित करने की कोशिशें है. इस न्याय संहिता में औरतों की तमाम आजादी को कुचल देने की साजिश है. कुमार परवेज़ ने कहा कि ब्राह्मणवादी ताकतों से गंभीर खतरा है. 2015 में आरक्षण को खत्म करना चाहते थे. हमने उनको चुनौती दी थी. लेकिन आज धीरे-धीरे करके आरक्षण को लगभग समाप्त कर दिया गया. अब आरक्षण नाम की कोई चीज नहीं रह गई. आज के नौजवानों, कमजोर वर्ग व दलित समुदाय के लोगों को बताना होगा कि भाजपा-आरएसएस दरअसल करना क्या चाहते हैं. कमलेश शर्मा ने कहा कि मनुस्मृति से खतरा महिलाओं और दलितों को है. उन्होंने अपने वक्तव्य में आजादी के आंदोलनों के दौरान आरएसएस की नकारात्मक भूमिका पर फोकस किया. कहा कि कट्टरपंथी किसी भी समुदाय का हो, वह धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. मुसलमानों के लिए कई झूठ फैलाए जाते हैं. परिचर्चा फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान के पक्ष में वैचारिक मोर्चे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है।   जिसमें अरवल के बुद्धिजीवियों, छात्र-नौजवानों और दलित-बुद्धिजीवियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और भाजपा-आरएसएस के खिलाफ निर्णायक संघर्ष में एकताबद्ध होकर आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एआइपीएफ और भाकपा – माले के कार्यकर्ताओं ने बड़ी भूमिका अदा की।

बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओ ने किया धरना प्रदर्शन

अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आह्वान पर धरना और प्रदर्शन किया।   इस सबंध में संघ के प्रखंड अध्यक्ष फरजाना बानो और सचिव रिंकू देवी के हवाले से जारी लिखित प्रेस बयान में कहा गया है कि पूर्व के विधान सभा के चुनाव के वक्त नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र तथा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया था कि सरकार बनने पर आंगनबाड़ी के सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। उनके मानदेय को दुगना किया जाएगा। साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों के जैसा ही अन्य सुविधाएं दी जयेंगी ।   आज दोनों सरकार में हैं पर हमारी समस्या जस के तस हैं । उल्टे हमारे आन्दोलन को दबाने का भरपूर कोशिश किया जा रहा है । यहाँ तक कि हमारे संगठन के प्रतिनिधियों से बात करना भी सरकार और सरकार के आला अधिकारी मुनासिब नहीं समझते हैं।   अंततः बाध्य होकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है ।सरकार हमे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि को 10000 करे , सेविका का मानदेय 25000 तथा सहायिका का 18000 करे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाय , सेविका सहायिका को कार्य और योग्यता के अनुसार सहायिका को सेविका और सेविका को पर्यवेक्षिका में प्राथमिकता के आधार पर प्रोन्नति दी जाए ।   इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल अपना माँग पत्र सी डी पी ओ को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष फरजाना बानो सचिव रिंकू कुमारी के अलावे कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी अमीषा प्रियंका , मिंटू , निर्मला , विभा ,ज्ञानती आदि शामिल है।

दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में शुरू हुआ ब्यूटी मेकअप का पहला बैंच

अरवल । राजधानी पटना के कुरथौल में फुलझरी गार्डेन स्थित दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में ब्यूटी मेकअप का पहला बैच शुरू हो गया है।   दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने बताया कि लवली कुमारी दीदीजी फउंडेशन संस्कारशाला में महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दे री हैं। उन्होंने बताया कि लवली कुमारी लोगों को हेयर स्टाइल बनाना, फेशियल करना, आईब्रो एव पेक्सिन करना सिखा रही हैं। लवली कुमारी,,महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी टिप्स, डे मेकअप, सीजनल मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप,हेयर स्टाइलिंगहेयर केयर,स्किन केयर, नेचुरल मेकअप ट्रिक्स, आई शेप,आई लाइनर, आई मेकअप की भी ट्रेनिंग दे रही हैं।   डा. नम्रता आनंद ने बताया कि ब्यूटी पार्लर के माध्यम से महिलाएं अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती हैं। ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में रोजगार की भी श्रेष्ठ संभावनाएं हैं।   कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य महिलाओं, गृहणीयों एवं युवतियों को नये रोजगार से प्रेरित करना और उन्हें ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखाकर आत्मनिर्भर बनाना है।आज की दुनिया में, ब्यूटी पार्लर उद्योग में विशाल विकास और परिवर्तन देखे गए हैं।   ब्यूटी पार्लर उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जो सौंदर्य सेवाओं में रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करता है।ब्यूटी पार्लर आदि के माध्यम से महिलायें घर पर रहकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकती हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मविश्वास आएगा और वे भविष्य में इसे अपने व्यवसाय के रूप में चुन सकती हैं।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किया बैठक

कुर्था अरवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ शक्ति करण अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन की गई।   बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यालय मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , जिला उपाध्यक्ष,कुर्था विधानसभा संयोजक सह बुथ सशक्तिकरण मंडल प्रवासी सविता शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास , जिला मंत्री राहुल वत्स की गरिमामयी उपस्थिती रही।   बुथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिर्श नेतृत्व ने यह तय किया है कि बुथ जीतो चुनाव जीतो के मूल मंत्र के साथ बुथसशक्तिकरण का कार्य करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है।   साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के भ्रष्ट व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहां की गठबंधन के साथी चाचा भतीजा की सरकार बिहार का बेड़ागर्त करने पर पड़ी हुई है और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने यह संकल्प लिया है की आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की पुनः पुर्ण बहुमत की सरकार एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।   इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रंजन कुमार ,प्रतिमा देवी धर्मेंद्र कुमार, शिवपूजन चंद्रवंशी, संतोष कुमार साव,मंडल महामंत्री आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार रजक मंडल मंत्री बहादुर सिंह, राम भवन शर्मा ,पिंकू कुमार ,अंजू शर्मा, शिवकुमार सिंह, सत्यनारायण साव मंडल कोषाध्यक्ष भगवान प्रसाद, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता लाल शर्मा, मो.खालिक अंसारी, बंसी मंडल उपाध्यक्ष शिवजन्म शर्मा, वंशी मंडल अति पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हनी चंद्रवंशी सहित सभी शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जिला परिषद के द्वारा नवनिर्मित शौचालय एवं यूरिनल में ताला बंद की शिकायत डीसीसी से की गई

अरवल। किंजर पिंडदान स्थल पर लाखों रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय स्नानागार और यूरिनल बनाया गया है लेकिन उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई।   जब पिंडदान करने आए पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने यूरिनल जाने की इच्छा जाहिर की तो लोग उन्हें लेकर उक्त शौचालय तक गए लेकिन वहां गेट पर ताला लगा हुआ था। डॉक्टर शर्मा को वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा कराया गया लेकिन डॉक्टर शर्मा के साथ मौजूद जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने वहीं से मोबाइल फोन पर डीसीसी अरवल से इसकी शिकायत कर दी और कहा कि पूरे पन्द्रह दिनों तक शौचालय खुला रहना चाहिए था । अभी तो पितृपक्ष का दूसरा दिन ही है और ताला बंद है।