Bakwas News

विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

अरवल। करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गांधी जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   इसके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के भी तेल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रोहाई पंचायत भवन पर मुखिया अभिषेक रंजन ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी महापुरुषों श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा गांधी जी के सपनों में ही पंचायत सरकार था। गांधी जी के सपनों को सरकार करना है तो पंचायत को मजबूत बनाना होगा।   उधर बंसी प्रखंड के बलौरा पंचायत में मुखिया जिम्मेदार सिंह ने बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामेश्वर उच्च विद्यालय बंभई समेत सभी विद्यालयों में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।   इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा कुमारी स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जयंती मनाई। इसके समेत विभिन्न विद्यालयों में भी गांधी जयंती मनाई गई। इस दौरान दोनों महापुरुषों के तैल चित्र पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कन्याओं के बीच शादी के वस्तुओं का किया गया वितरण

अरवल। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाया जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाज सेवक संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी अपने नियंत्रण कार्यालय पानी टंकी निखिल इंटरप्राइजेज के सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से सात सामग्री वितरण किया गया।   अरवल कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी के सौजन्य से अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र कुमार एवं शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, अरवल नगर अरवल नगर परिषद उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा 07 कुमारी कन्याओं को शादी सामग्री वितरण किया।   जैसे लालसा कुमारी पिता बिगन राम पोस्ट थाना जिला अरवल प्रीति कुमारी पिता विनय साह ग्राम मलिक चौक थाना परसा बीघा जिला जहानाबाद कुंवारी गुंजन पिता श्री प्रसिद्ध चौधरी ग्राम पोस्ट पुरनी थाना किंजर जिला अरवल रूबी कुमारी नंदकिशोर ठाकुर ग्राम कुबरी पोस्ट पोस्ट करपी थाना करपी जिला अरवल पूजा कुमारी रामबाबू पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल विनीता कुमारी रामनाथ पासवान ग्राम अरवल सिपाह थाना जिला अरवल जैसे ट्रंक, तोसक तकिया रजाई बेडशीट वर वधू का सिंगर बॉक्स सिंगर सामान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री वितरण किया गया ।   उपरोक्त अवसर पर अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं अरवल नगर परिषद के उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाह फराज एवं संस्थान के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान के द्वारा कुंवारी कन्याओं को सामग्री वितरण किया गया।

अरुण कुमार कांग्रेस पार्टी की किए सदस्यता ग्रहण

अरवल। जिला कांग्रेस कार्यालय अरवल में आज एक सादे समारोह में जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल के अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाया।   सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत अरुण कुमार ने कहा कि आज देश को कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गांधी की जरूरत है. खडगे साहब जैसे सुलझे हुए राजनेता आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है।   जो नरेंद्र मोदी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं, अगामी चुनाव के बाद भारत में श्री राहुल गांधी के नेतृत्व नई सरकार का गठन होना अवश्यभावी है।   इस अवसर पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, अरुण कुमार भारती लालमणी भारती, भी उपस्थित थे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन के जारीए देश को आजाद करने का काम किया: निसार अख्तर

अरवल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव भारत के दुसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मजयंती आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में संयुक्त रूप से मनाया गया।   जयंती समारोह की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के स्टेट डेलीगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन के जरिए देश को आजाद कराने का काम किया उन्होंने असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह चलाया, दांडी यात्रा ने अंग्रेज़ों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया।   इसी तरह से आधुनिक भारत के निर्माण में पं जवाहरलाल नेहरू की अहम योगदान तो है ही लालबहादुर शास्त्री का भी योगदान कम नहीं रहा है. अल्प समय तक रहे भारत के प्रधानमंत्री शास्त्री जी एक कुशल प्रशासक थे वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे।   दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन दोनों को श्रद्धांजलि दिया गया. कार्यक्रम में प्रो मदन यादव, अरूण कुमार, संजय कुमार सिंहा, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, शौकत अली, ठाकुर जी, मो जावेद अख्तर, दशरथ यादव सहीत अन्य लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि दिए।

मीडिया के लिए लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद हो गए: सुबोधकांत सहाय

अरवल। केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मील के पत्थर रहे । चाहे राजनीति का क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हो । प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भी वह बैंक के कर्जदार रहे। प्रधानमंत्री रहकर भी वे सादगी के साथ रहते थे कभी उनके मन में यह नहीं रहा कि हमें लोग किस नजर से देखेंगे और यही उनकी ताकत रही ।   जिस समय वह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे उसे समय पूरा देश संकटों से गुजर रहा था । अकाल पड़ा था, देश में अन्न की विकराल समस्या थी। उनके पहले देश चीन से हार गया था । उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि सप्ताह में एक दिन वह सीरियस गेहूं-चावल अनाज खाना छोड़ दें और इसको देशवासियों ने माना।   सभी देशवासियों ने सप्ताह में एक दिन खाना छोड़ दिया जिससे देश में पड़े अन्न संकट से जूझने में मदद मिली । खुद लाल बहादुर शास्त्री ने भी सप्ताह में एक दिन अन्न का त्याग किया । आज की राजनीति में ऐसे राजनेता मिले, ऐसा संभव नहीं है । आज सत्ता में बैठे लोग पहले आउट कम देखते हैं, मगर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कभी आउटकम नहीं देखा और देश के लिए शहीद भी हो गए। उनके जीवन का अंत रहस्यमय बनकर रह गया जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।   यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने मुख्य अतिथि पद से लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच की और से विद्यापति भवन में आयोजित 119 वीं जयंती के मौके पर कही । जयंती पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया ।   मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले चित्राशों को सम्मानित भी किया गया जिसमें खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुखदेव नारायण क्रिकेट के आयोजक विजय कुमार नारायण चुन्नू , शौम्या अखौरी, निखिलेश रंजन, अंकुर श्रीवास्तव को, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्व वर्मा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ के के अंबष्ठा, शिक्षा के क्षेत्र में अरुण कुमार श्रीवास्तव, परिमल कुमार व किशोर कुमार, सामाजिक क्षेत्र से शिवाजी प्रसाद, संगीत कला में सृष्टि सिन्हा को सम्मानित किया गया ।   लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच केंद्र सरकार से कराने को लेकर एक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है और केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से रहस्यमय मौत की जांच कराने की मांग यह मंच करता है । साथ ही लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच यह भी मांग करता है कि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे देश में जय जवान, जय किसान दिवस के रूप में मनाई जाये और राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है। उन्होंने मांग की कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े आलेख को एनसीईआरटी के पाठ्य पुस्तकों में उसी रूप में शामिल किया जाए जैसे अन्य महापुरुषों की जीवनी छापी गई है ।   विशिष्ट अतिथि पद से पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर रणवीर नंदन ने कहा कि शास्त्री जी गरीब कायस्थ परिवार से उठकर अपनी मेहनत, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के बल पर प्रधानमंत्री के सर्वोच्च पद पर पहुंचे । शास्त्री जी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए कि अकाल पड़ने पर अनाज छोड़ने का जब आह्वान किया तो पूरा देश उनके साथ सप्ताह में एक दिन भूखा रहकर अन्न त्यागने लगा । विशिष्ट अतिथि ए एन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की सरलता, सहजता,कठोर निर्णय और राजनीतिक सोच देशवासियों को सदैव याद रहेगा । एक गरीब परिवार से आने वाला व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर जाए, यह उनकी प्रखर सोच का परिणाम था । सबसे बड़ी बात यह थी कि उनके पक्ष और संकल्प के साथ पूरा भारत खड़ा था । विशिष्ट अतिथि जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डॉ एन पी नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर आने के बाद उन्होंने देश की नब्ज को समझा और जाना कि देश के लिए और जवानों व किसानों को मजबूत करना होगा । इसलिए उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया । देश की रक्षा के लिए सेना मजबूत हो और देश का किसान संपन्न हो ताकि आत्मनिर्भर देश हो सके । पटना एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि शास्त्री जी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।   उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश संजय प्रिया, अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक पी के दास,मोतिहारी के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके राजनेता विनोद श्रीवास्तव,विचार मंच के वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और महासचिव पुष्कर श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किये । इस मौके पर इस मौके पर दीपक कुमार, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन, देवराज गुल्लू, रंजीत वर्मा, अनुराग, अश्वनी कुमार, लाला प्रकाश, रविश श्रीवास्तव, अमित कुमार, विजय श्रीवास्तव, रंजन सिन्हा, कमल नारायण श्रीवास्तव, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक

अरवल । बेल्ट्रॉन डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, जिला ईकाई, अरवल’ के द्वारा विभाग के अरवल जिला के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का बैठक आयोजित की गयी।   जिसमें बेल्ट्रॉन द्वारा पदस्थापित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा-समायोजन हेतु दिनांक 08 को आयोजित राज्य स्तरीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग, पटना में जमा होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।   बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धरना को सफल बनाएंगे।   बैठक में मो० सफदर इमाम- अध्यक्ष, राजेश कुमार- सचिव, युगेश कुमार सदस्य, रंजीत कुमार-सदस्य, जरीना खातुन सदस्य, मनीष यादव, सुनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पूजा कुमारी, तारा बाबु, प्रेम कुमार, उत्तम कुमार, सौरभ कुमार, लाल बाबु,राज किशोर कुमार,रविरे वरंजन कुमार,अजय कुमार,गुलाम रसुल,चन्दन कुमार,अंकित कुमार एवं अन्य शामिल थे,

जिला के खिलाड़ी थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाली सेस्टोबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी सेस्टोबॉल संघ के ,सचिव एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल शारीरिक शिक्षक अविनाश कुमार, रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया के 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अरवल जिले की अनन्या कुमारी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी।   स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और स्थानीय विधायक श्री सिंह ने बताया कि हमारे छोटे से जिले से निकलकर आज अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरवल जिला का मान सम्मान पूरे हिंदुस्तान में बढ़ाने के काम किया है मैं अपने तरफ से मैं उनको माता-पिता को जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा अरवल जिले की बेटी चाहे पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो अरवल जिले के खिलाड़ी पूरे विश्व लेवल पर अरवल जिला का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं।   जिस तरीका से अनन्या कुमारी भारतीय टीम में चयनित हुई है मुझे और खुशी होगी कि भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए। मैं अरवल की तरफ से सेस्टोबॉल संगठन के महासचिव अखिलेश कुमार मणि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं की अरवल जैसे छोटे से जिले में अरवल की अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित हुई है मैं बिहार के तमाम पदाधिकारी को मेरे तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।   सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि आज मुझे इतनी खुशी हो रही है कि जिस खेल के अध्यक्ष हैं उस जिले के खिलाड़ी जिले की लड़का लड़की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के लिए मेडल भी लेकर आए हैं और अनन्या कुमारी भारत के लिए जो 6 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली थाईलैंड और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगा उसमें अनन्या कुमारी भारत के तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके लिए मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए काम होगा।

स्वच्छता समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद– हरिशंकर

अरवल। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।   जिसको संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य देश के समस्त नागरिकों को इसमें सहभागी बनाकर खुद को रोगों से बचा सके और स्वस्थ रह सकें इसके लिए प्रेरित करना है, स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, जिसको अपना कर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण संरक्षित करना है।   जबकि मौके पर उपस्थित बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त गायत्री कुमारी ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित हो, इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है।   वहीं गाइड कंपनी कमांडर वैष्णवी केसरी ने स्काउट और गाइड के साथ कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया, इस अवसर पर सहयोग करने वाले स्काउट- गाइड को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टाइप वन अरवल में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन नालसा चाइल्ड फ्रेंडली सर्विस टू चिल्ड्रन एंड देयर प्रोटेक्शन स्कीम 2015 के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र ,पीएलवी सुमन देवी, विद्यालय वार्डन तमन्ना परवीन, शिक्षिका प्रियंका कुमारी ,लेखपाल चंदा कुमारी तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थिति रही ।   कार्यक्रम में बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बताया गया की बच्चों का हृदय कोमल होता है उनके साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण व्यवहार होना चाहिए जिससे उनका सही विकास हो सके।   साथ ही साथ बच्चीयों को उनसे संबंधित कानून की जानकारी दी गई।

गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया

अरवल। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई अरवल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर अरवल नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में स्वच्छता अभियान एवं समाहरणालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा का साफ सफाई किया गया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी रहे।   स्वच्छता अभियान के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को धर्मेंद्र तिवारी जी ने स्वच्छता परमो धर्म मूल मंत्र के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने आस-पड़ोस गली मोहल्ला जितनी भी सार्वजनिक स्थल है उसके सफाई का संकल्प ले तभी जाकर के हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं उन्होने कहा कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाएं।   इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वार्ड पार्षद छोटी नितीश,भाजपा नेता अरुण यादव सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहें।