अरवल। किंजर पिंडदान स्थल पर लाखों रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय स्नानागार और यूरिनल बनाया गया है लेकिन उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई।
जब पिंडदान करने आए पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने यूरिनल जाने की इच्छा जाहिर की तो लोग उन्हें लेकर उक्त शौचालय तक गए लेकिन वहां गेट पर ताला लगा हुआ था। डॉक्टर शर्मा को वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा कराया गया लेकिन डॉक्टर शर्मा के साथ मौजूद जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने वहीं से मोबाइल फोन पर डीसीसी अरवल से इसकी शिकायत कर दी और कहा कि पूरे पन्द्रह दिनों तक शौचालय खुला रहना चाहिए था । अभी तो पितृपक्ष का दूसरा दिन ही है और ताला बंद है।