Bakwas News

पीएचसी में दांतों के उपकरण एवं लाखों का फर्नीचर शोभा की वस्तु

अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए की लागत से दांतों के मरीजों के लिए खरीदा गया उपकरण एवं फर्नीचर रख रखाव के अभाव में खराब पड़ा हुआ है। जो मात्र अस्पताल की शोभा बढ़ा रही हैं। सोनभद्र, माली ,वंशी ,शेरपुर, मोगलापुर समेत विभिन्न गांव के दांतों के दर्द से कराह रहे मरीजों को पीएचसी सोनभद्र में ईलाज होती थी।   मरीजों को सुविधा के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लाखों रुपए के फर्नीचर एवं समाग्री पीएचसी में उपलब्ध करवाया। लेकिन सोनभद्र स्वास्थ्य केन्द्र में दांतो के मरीजों का ईलाज नही होता है। जबकि इसके लिये दंत चिकित्सक भी मौजूद है बाउजूद इसके इलाज से बंचित है प्रखंड क्षेत्र के मरीज।   इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों से किया। लेकिन आज भी दांतों के मरीजों का ईलाज के लिए निजी अस्पताल में चिकित्सा से करवाने को मजबूर हैं मरीज।   एमग्रामीणों ने पीएचसी में रखे दांतो के उपकरण एवं फर्नीचर को जांच उपरांत साफ सफाई कर स्वास्थ्य केन्द्र में दांतो के मरीजों को ईलाज सुनिश्चित करवाने मांग आला अधिकारियों से किया है।

किंजर पुनपुन नदी घाट पर सरकारी इंतजाम नगण्य

अरवल । हिंदू आस्था का महापर्व छठ व्रत अब कुछ ही दिनों में आने वाला है किंजर नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास कार्तिक एवं चैत माह में लाखों की संख्या में व्रत धारी दूर-दूर के इलाके से व्रत करने पहुंचते हैं इस जगह का प्रसिद्ध अरवल जहानाबाद पालीगंज मसौढ़ी मखदुमपुर घोसी टेहटा आदि इलाके में भी है ।   कुछ लोग तो पटना पटना सिटी फतुहा दानापुर आदि शहरों से भी यहां व्रत करने आते हैं किंजर निवासी किसान नेता गोरख सिंह ने बताया कि जहानाबाद के तत्कालीन लोकसभा सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने अपने प्रयास से लाखों रुपए की लागत से लंबा चौड़ा पक्का सीढ़ी घाट बनवाए थे जिसे लोगों को काफी राहत मिल रही है।   वहीं पंचायत के मुखिया के तरफ से भी मनरेगा योजना से दो-दो पक्का सीढ़ी घाट बनाया गया है वैसे ग्रामीण मनोज गुप्ता अधिवक्ता अजय उज्वल एंबुलेंस चालक आलोक यादव ने बताया कि यहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की जरूरत है जिसे जिला प्रशासन के द्वारा बनाया जाना चाहिए वहीं नदी में बाढ़ का पानी सीढ़ी घाट तक चढ़ जाने से पंचायत द्वारा बनाया गया पक्का सीढ़ी घाट पर मिट्टी की परत बैठ गया है।    उसे भी मजदूर लगाकर साफ सफाई करना होगा ताकि बाहर से आने वाले आगंतुकों को सुविधा मिल सके वही जमशेदपुर स्थित टाटा कंपनी में चीफ सुरक्षा अधिकारी रह चुके ठाकुर रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले यहां सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए और उसका मॉनिटरिंग कक्ष बनाया जाना चाहिए ताकि सभी दिशा की जानकारी एक कमरे में बैठे-बैठे मिल सके इससे बहुत हद तक कोई क्राईम या दुर्घटना को भी रोका जा सकता है।

दीपावली के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल । आने वाले दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के मौके पर किंजर महावीर चौक स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।   इस प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर सेक्शन के बच्चे ने अपने-अपने श्रेणी में हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।   इस रंगोली प्रतियोगिता में प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया गया केमिकल युक्त रंगों का प्रतियोगिता से बाहर रखा गया सभी बच्चे एवं बच्चियों ने बड़ी तन्यमयता से अपने-अपने कलाकृति में रंग भरकर आकर्षक बनाएं।   विद्यालय के निदेशक सह अधिवक्ता अजय कुमार उज्ज्वल ने बताया कि प्रतिवर्ष दीपावली के पूर्व इस विद्यालय में बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाती है इस अवसर का बच्चे बेसब्री से इंतजार करते हैं रहते हैं इसमें हिस्सा लेने से उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर निकलने का प्लेटफार्म मिलता है।   इस प्रतियोगिता का आयोजन में प्राचार्य गोपाल कृष्ण शिक्षक सेबकी लाल शर्मा शंकर सिंह बाबा कार्यालय प्रभारी सूत्री पूर्णिमा राजबाला सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को प्राचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।  

श्रद्धा एवं विश्वास के साथ सुहागिन महिलाओं के द्वारा रखा गया करवा चौथ व्रत

अरवल । जिला के प्रखंड के सभी क्षेत्रों में श्रद्धा एवं विश्वास के साथ सुहागिन महिलाओं के द्वारा करवा चौथ व्रत किया गया। इस दौरान सुहागिन स्त्रियां नित्य कर्म के उपरांत उपवास रखते हुए भगवान गणेश एवं चंद्रमा की पूजा किया। हालांकि यह तिथि स्त्रियों के लिए बहुत ही कठिन होता है क्योंकि विधि विधान के अनुसार इसमें निर्जला व्रत एवं पूजा के उपरांत सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति के सम्मुख चंद्रमा के साथ पति को चलनी में मुंख देखकर व्रत को तोड़ा।   करवा चौथ एवं उससे जुड़े पूजा पाठ को लेकर पंडित कुंदन पाठक ने बताया कि पुराण के अनुसार देवता एवं दोनों में युद्ध छिड़ गया उस समय दानव देवताओं पर भारी पड़ने लगे। ऐसी स्थिति को देखकर देवताओं की पत्नियां चिंतित होने लगी और ब्रह्मा जी के पास पहुंच गई।   इस दौरान सभी देवताओं की पत्नियों ब्रह्मा जी को देव दोनों युद्ध की स्थिति बताने लगी। ब्रह्मा जी ने उनकी बातों को सुनकर इस संकट से उबर के लिए करवा चौथ का व्रत पूरे भक्ति श्रद्धा के साथ करने के लिए बोले। ब्रह्मा जी के दिए गए उपदेश से सभी देवियों ने श्रद्धा के साथ यह व्रत रखा और देवताओं की विजय हुई। दानव एवं राक्षसों के युद्ध में देवताओं की विजय को सुनकर उनकी पत्नियों ने व्रत को तोड़ा।   उन्होंने बताया कि करवा चौथ की पूजा में मिट्टी और तांबे के कलश से चंद्रमा की अर्ध दी जाती है । करवा का अर्थ मिट्टी का बर्तन जिसे उसमें लगे टोटी भगवान गणेश के सन का स्वरूप मानी जाती है और चौथ का अर्थ चतुर्थी तिथि माना गया है।   पंडित कुंदन पाठक ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को प्रत्येक साल मनाई जाती है। क्योंकि इस दिन चंद्रमा की पृथ्वी पर आम भूमिका होती है क्योंकि चंद्रमा निकलने के बाद महिलाएं यह व्रत तोड़ती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय में खुशमय होता है।

अरवल में यातायात थाना का एसपी ने किया उद्घाटन

अरवल । बिहार सरकार के द्वारा यातायात को नियंत्रित करने के लिए सभी जिला में यातायात थाना प्रारंभ करने कि योजना के तहत अरवल में भी आज यातायात थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने सदर थाना परिसर में किया।   इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह महिला थाना अध्यक्ष सरस्वती भारती मेजर शंभू पासवान एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे, यातायात थाना का उद्घाटन करने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम में संवाददाताओं को बताया कि यातायात थाना शुरू होने के बाद अरवल के विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस तैनात किया जाएगा,अरवल में जाम की समस्या से निजात मिलेगा दुर्घटना पर अंकुश लगेगा और प्रेशर होरन बजाने वालों एवं बिना हेलमेट का मोटरसाइकिल चलाने वाले कि खैर नहीं है।

बिजली विभाग का स्थापना दिवस मनाया गया

अरवल । साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के 11वां स्थापना दिवस समारोह 2023 धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने शमा रोशन कर के किया, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मो परवेज आलम सभी का शुक्रिया अदा किया।   इस मौक पर जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के अलावा उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सिविल सर्जन विद्युत विभाग के सभी सहायक अभियंता कन्या अभियंता मौजूद थे।

शोषित समाज दल मंडल शाखा के बैठक का आयोजन किया गया

अरवल कुर्था: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कुशवाहा मार्केट में सक समाज दल मंडल शाखा का एक बैठक का आयोजन की गई बैठक की अध्यक्षता सोशल समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया दल के पर्यवेक्षक के रूप में राज्य समिति के उपाध्यक्ष राम भजन मानव एवं राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद उपस्थित हुए।   इस बैठक में मंत्रिमंडल के रूप में कृष्णा प्रभाकर दिवाकर चुने गए कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार को लोगों ने चुना इस मौके पर राष्ट्रीय समिति सदस्य अखिलेश कुमार रामानुज सिंह गौतम राष्ट्रीय मंत्री विजय नंदन सिंह राज्य उपाध्यक्ष चंदन कपूर प्रदेश समिति सदस्य देवेंद्र सिंह समेत कई नेताओं ने बैठक में भाग लिया।

चांद मलिक को अरवल जिला बीस सूत्री सदस्य चुने जाने पर लोगों ने दी बधाई

अरवल कुर्था। जदयू जिला महासचिव चांद मलिक को मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के अनुशंसा पर बिहार के राज्यपाल के आदेश के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा के द्वारा अरवल जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया ।   इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा एवं पार्टी के वरिष्ठ साथियों को सहृदय आभार प्रकट किया है।   मलिक ने कहा कि मैं जदयू के पंचायत के निकली इकाई से लेकर जदयू जिला प्रखंड प्रभारी एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष व जदयू प्रदेश सचिव के रूप में संगठन को सशक्त एवं अपने नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने में ईमानदारी पूर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन में जो जिम्मेदारी दिया गया है उसे जी तोड़ मेहनत कर अपने पार्टी के प्रति ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन किया है और करते रहेंगे।   वही बधाई देने वाले में जहानाबाद लोकसभा सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कुर्था विधानसभा पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल जदयू वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा जदयू वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुशवाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा जदयू वरिष्ठ नेता अंसार उल हक जदयू नेता अरशद करीम जदयू पिंजरावा पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद जदयू पूर्व विधायक प्रतिनिधि शमीम उल हक जदयू वह किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर कुशवाहा जदयू नेता राजनाथ महतो आदि शामिल है।

पत्रकार विनोद बाबू का निधन अपूरणीय : निसार अख्तर

अरवल। अरवल के पत्रकार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ बिनोद कुमार सिंह के असमय निधन पर आज अरवल जिला कॉंग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में कांग्रेस पार्टी द्वारा शोक श्रद्धांजलि दो मिनट मौन रखकर दिया गया।   जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार बिनोद जी के असमय निधन बहुत ही दुखदायी है.. वर्तमान समय में वे अरवल में एक सच्चे पत्रकार थे जिनकी कलम से दमदार और बिश्वसनिय लेखनी हमे मिलता था. अरवल से अखबारों के लिए समाचार भेजने के प्रारंभिक दौर के पत्रकार स्व बिनोद कुमार जी रहे है जिन्होंने दैनिक आज से पत्रकारिता शुरू किया था जिनकी कलम में आज भी बहुत ताकत था ।   एकदम शांत स्वभाव और मधुर आवाज के धनी पत्रकार का असमय चले जाना बहुत ही दुखद है. मै अपनी ओर से, अपनी पार्टी की ओर से, अपने समाज की ओर से, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें,और परिवार वालों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करें।   श्री कृष्ण आश्रम में आयोजित शोक सभा में डॉ धनंजय शर्मा ,निसार अख्तर अंसारी ,प्रो मदन यादव, मो जावेद अख्तर, मोहिउद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव, बजरंगी कुमार, अरुण भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, सहीत अन्य लोग शामिल हैं।

सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया : रामकिशोर वर्मा

अरवल । सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल (कर्पूरी सभागार) में जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया,सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार माने जाते हैं, उनके जन्मदिन पर हम सब शत-शत नमन करता हूं।   सरदार वल्लभभाई पटेल 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया,उन्हें अखंड भारत का निर्माता भी कहा जाता है, उन्होंने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, सरदार वल्लभभाई पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक रहे,उन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, भारत के अलावा अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था।   जिसका अर्थ (प्रमुख) उन्हें भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया,इसलिए भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरे भारत के 140 करोड़ देशवासियों के तरफ से उन्हें शत-शत नमन करते हैं।   इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा पार्टी के उपाध्यक्ष टूटू शर्मा सुजीत कुशवाहा लालबाबू यादव शहाबुद्दीन सिद्दीकी नरेंद्र कुमार शर्मा अमरेश कुशवाहा श्री भगवान वर्मा सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।