Bakwas News

पत्रकार विनोद बाबू का निधन अपूरणीय : निसार अख्तर

अरवल। अरवल के पत्रकार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ बिनोद कुमार सिंह के असमय निधन पर आज अरवल जिला कॉंग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में कांग्रेस पार्टी द्वारा शोक श्रद्धांजलि दो मिनट मौन रखकर दिया गया।

 

जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार बिनोद जी के असमय निधन बहुत ही दुखदायी है.. वर्तमान समय में वे अरवल में एक सच्चे पत्रकार थे जिनकी कलम से दमदार और बिश्वसनिय लेखनी हमे मिलता था. अरवल से अखबारों के लिए समाचार भेजने के प्रारंभिक दौर के पत्रकार स्व बिनोद कुमार जी रहे है जिन्होंने दैनिक आज से पत्रकारिता शुरू किया था जिनकी कलम में आज भी बहुत ताकत था ।

 

एकदम शांत स्वभाव और मधुर आवाज के धनी पत्रकार का असमय चले जाना बहुत ही दुखद है. मै अपनी ओर से, अपनी पार्टी की ओर से, अपने समाज की ओर से, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें,और परिवार वालों को दुख सहन की शक्ति प्रदान करें।

 

श्री कृष्ण आश्रम में आयोजित शोक सभा में डॉ धनंजय शर्मा ,निसार अख्तर अंसारी ,प्रो मदन यादव, मो जावेद अख्तर, मोहिउद्दीन अंसारी, सुरेंद्र यादव, बजरंगी कुमार, अरुण भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, सहीत अन्य लोग शामिल हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment