अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए की लागत से दांतों के मरीजों के लिए खरीदा गया उपकरण एवं फर्नीचर रख रखाव के अभाव में खराब पड़ा हुआ है। जो मात्र अस्पताल की शोभा बढ़ा रही हैं। सोनभद्र, माली ,वंशी ,शेरपुर, मोगलापुर समेत विभिन्न गांव के दांतों के दर्द से कराह रहे मरीजों को पीएचसी सोनभद्र में ईलाज होती थी।
मरीजों को सुविधा के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को लाखों रुपए के फर्नीचर एवं समाग्री पीएचसी में उपलब्ध करवाया। लेकिन सोनभद्र स्वास्थ्य केन्द्र में दांतो के मरीजों का ईलाज नही होता है। जबकि इसके लिये दंत चिकित्सक भी मौजूद है बाउजूद इसके इलाज से बंचित है प्रखंड क्षेत्र के मरीज।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों से किया। लेकिन आज भी दांतों के मरीजों का ईलाज के लिए निजी अस्पताल में चिकित्सा से करवाने को मजबूर हैं मरीज।
एमग्रामीणों ने पीएचसी में रखे दांतो के उपकरण एवं फर्नीचर को जांच उपरांत साफ सफाई कर स्वास्थ्य केन्द्र में दांतो के मरीजों को ईलाज सुनिश्चित करवाने मांग आला अधिकारियों से किया है।