Bakwas News

ब्रह्मर्षी समाज के लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें : मनोज शर्मा

कुर्था अरवल । अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज द्वारा 26 अक्टूबर 2023 से निकाले गए राहुल, अखिलेश संदेश रथ शनिवार को कुर्था पहुंचा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के सचिव मनोज शर्मा,अखिल भारतीय ब्रहार्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रो० शशिभुषण पाण्डेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया वागेश शर्मा,कांग्रेस नेता लवकुश शर्मा, मनीष कुमार मोनु इससे पहले शुक्रवार को अरवल जिले में पहुंचे।   जहाँ करपी प्रखंड क्षेत्र के झुनाठी गांव में पूर्व मुखिया सुभाष शर्मा, मंगलेश्वर शर्मा के यहां से अरवल जिले में राहुल अखिलेश संदेश रथ शुरू हुआ जो शनिवार को किंजर होते हुए कुर्था, मानिकपुर, कोनी, उतरावां, बभना लोदीपुर, लारी, नदौरा, बारा, नरही आदि गांवों में होते हुए करपी की ओर प्रस्थान किया।   इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज शर्मा एवं पूर्व मुखिया बागेश शर्मा ने ब्रम्हर्षि समाज के लोगों से अपील किया कि बिहार झारखण्ड उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ब्रम्हर्षि समाज से आने वाले लोगों को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तथा बिहार में कांग्रेस पार्टी ने चार-चार बार ब्रम्हर्षि समाज के लोगों को अध्यक्ष बनाया इसलिए आपलोग कांग्रेस का साथ दें और देश राज्य में कांग्रेस को मजबूत करें।   कांग्रेस हमेशा आपको सम्मान देते रहा है इसलिए आपलोग कांग्रेस से जुड़िए। वहीं उन्होंने बताया कि यह संदेश रथ 8 मार्च 2024 को स्वामी सहजानन्द के जयंती के अवसर पर समाप्त होगा।

दैनिक भास्कर के पत्रकार के आकस्मिक निधन पर जहानाबाद पूर्व सांसद ने जताया शोक

अरवल। अरवल दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख एवं विभिन्न समाचार पत्रों मैं काम कर चुके विनोद कुमार के आकस्मिक निधन की खबर पर पूर्व सांसद अरुण कुमार ने गहरा दुख जाताया हैं अरुण कुमार पत्रकार के पैतृक गांव मदन सिंह टोला पहुंचकर सभी परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।   इस दौरान उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के धनी निहायत ही सज्जन पत्रकार और सभी के सहयोगी प्रिया विनोद कुमार जी नहीं रहे ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे! हम सब उनके निधन से दुखी हैं वह मेरे राजनीतिक जीवन के शुरुआती दौर के बहुत करीब सहयोगी रहे थे उनकी असमय मृत्यु से मेरे व्यक्तिगत छती हुई है।   मैं अपने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं भगवान से प्रार्थना करते हैं की भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे मैं हमेशा इस परिवार के लिए मुस्तैदी से खड़ा रहूंगा इस परिवार के लिए दिन-रात किसी भी समय मेरे दरवाजे खुले रहेंगे।   इस दौरान लोजपा रामविलास के अरवल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन भदासी पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

लोजपा सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान के विचारों से लोगों को अवगत कराए कार्यकर्ता: राजू तिवारी

अरवल। स्थानीय अतिथि गृह में लोजपा रामविलास के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा पार्टी के सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान के विचारों से लोगों को अवगत कराय कार्यकर्ता।   उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को बिहार के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना जिम्मेवारी है साथी ही कहां की जी आशा भरी नजरों से लोगों ने हमारे नेता को देख रहे हैं उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए लोगों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक-एक घर पर जाकर लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विचारों से अवगत कराना होगा।    उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले लोकसभा में हुए समझौता के आधार पर पार्टी को संभावित 6 लोकसभा सीट मिलने की संभावना है और एक राज्यसभा सीट पार्टी के खाते में आएगी उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आपस में तालमेल बनाकर रखें ताकि पार्टी को आने वाला चुनाव में मजबूती के साथ अपने गठबंधन को मजबूत कर सके और उन्होंने कहा कि बिहार में अरवल जिला संगठन के लिए अन्य जिलों से बहुत बेहतर और मजबूत जिला में गिनती होती है इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा कुमारी ने कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एससी एसटी के लोग के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं! उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों में एससी-एसटी एवं आदिवासी जाति के लोगों को नौकरी में प्रोनोति बिहार सरकार नहीं दे रही है! दलित और आदिवासियों के साथ बिहार सरकार का सौतेलापन बिहार सरकार को महंगा पड़ेगा!   प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरवल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित और महादलित परिवार को बांट कर राज कर रहे हैं! दलित और महादलित परिवार इनकी मानसा को परख लिया है आने वाले समय में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा! दलित और महादलित परिवार के कर्मचारीयो को प्रमोशन में आरक्षण संवैधानिक अधिकार है! इसको कोई रोक नहीं सकता है! इस अधिकार को हम सभी दलित और महादलित परिवार लड़कर लेंगे।    इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष रानी चौधरी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान,प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, आई०टी० सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार, पप्पू राज, लालबदन कुमार, शिवकुमार पासवान, रामाज्ञा यादव सहित पार्टी के कई नेता गण उपस्थित है।

चयनित छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में किया जाएगा शामिल

अरवल। पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब-जूनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए एक ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बच्चों ने भाग लिया। ट्रायल से चयनित बच्चें राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब-जूनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता हेतु पटना जायेंगे। सभी बच्चों को विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया।     छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाते पायश मिशन स्कूल के निर्देशक राजकुमार के साथ सोनम मिश्रा साथ ही रग्बी खेल के लिए एक टीम को हरी झंडी दिखाकर मधुबनी के लिए भी रवाना किया गया।पायस मिशन स्कूल के बच्चों ने इस ट्रायल में अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्त्ताओं को काफी प्रभावित किया।   इस अवसर पर अरवल के खेल पदाधिकारी अंजनी कुमार, पेंचक सिलाट के जिला अध्यक्ष राज कुमार, विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शारीरिक शिक्षक अक्षय कुमार , जिला सचिव कृष्णा कुमार ने सभी खिलाड़ियों को नेशलन कैंप में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।     विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। वर्त्तमान समय में पढ़ाई के अलावे खेल के क्षेत्र में भी बच्चें अपना भविष्य बना सकते हैं। इसलिए आप सभी अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परिश्रम करते रहें। पायस मिशन स्कूल हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या श्रीमती सोनम मिश्रा, समंवयक प्रेम राजवंश, खेल शिक्षक कृष्णा कुमार, नीरज कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित हुए।    

अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अधिकारी को किया गया निर्देशित

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा के०जी०बी०मी० टाईप-चार अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पचास नामांकन के विरूद्ध अठाइस छात्राएँ एवं सभी कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा छात्रावास परिसर, छात्रावास का कमरा किचेन एवं शौचालय इत्यादित की जाँच की गयी छात्राओं से बातचीत के क्रम में छात्राओं द्वारा खेल सामान, टी वी उपलब्ध नहीं होने की बात कही गयी, जिसे उपलब्ध कराने का निदेश वार्डेन को दिया गया।   साथ ही अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया एवं ई डी को साफ-सफाई हेतु निदेश दिया गया साथ ही वार्डेन को कमरे की लाईट, खिड़की के शीशे की मरम्मती एवं छत पर के दोनो टुटे हुये दरवाजो को बदलने का तत्काल निदेश दिया गया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार विशेष कार्य पदाधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डी०पी०ओ० शिक्षा नीरज कुमार एवं दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

ईवीएम एवं वीवीपैट का एफ एल सी स्तरीय जांच 7 नवंबर से शुरू

अरवल ।आगामी लोक सभा आम चुनाव-2024 को लेकर ईवीएम एवं वीवीपैट का एफ एल सी स्तरीय जाँच ई सी आई एल कंपनी के अभियंता के द्वारा अरवल जिला में दिनांक 07.11.2023 से 12.11.2023 तक किया जाना है।   इस बात की जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष/सचिव के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। जिसमें एफ एल सी की प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी गई एवं सभी प्रतिनिधियों से प्रतिदिन एफ एल सी में आने का अनुरोध किया गया।

डीएम ने जनता दरबार में लगभग 61 फरिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 61 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राषन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आँगनबाड़ी, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।     फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी ववीया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति कमलेष राम की मृत्यु मार्च 2022 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी, जिसमें आपदा सहायता राषि हेतु कई बार आवेदन दी गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे आपदा सहायता राषि प्रदान करवाने की कृपा करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।     अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम मखदुमपुर निवासी सोनामति देवी द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं एक असहाय विधवा महिला हूँ। मुझे आवास योजना के तहत दो किस्तों का भुगतान किया गया है, तीसरी किस्त की राषि का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा मुझे काफी परेषान किया जा रहा है। आवास योजना की तीसरी किस्त का लाभ दिलवाने की कृपा प्रदान की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम सचई निवासी संगीता कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। मुझे राषन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राषन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राषन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है।     राषन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कुर्था कोे त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम परषुरामपुर निवासी अरूण कुमार मिश्रा द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी का देहान्त लू लगने से जून 2023 में हो गया था।   आपदा सहायता राषि के संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन दी गई थी पर राषि की भुगतान अबतक नहीं हुई है। आपदा सहायता राषि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आपदा प्रभारी अरवल को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

के० के० पाठक ने प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया

अरवल । श्री के०के० पाठक, भा०प्र०से० अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव के साथ श्री रविशंकर प्रसाद सिंह, अपर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना, श्री वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, अरवल, श्री देवज्योति, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती बिन्दु कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल, डॉ० नवल ठाकुर, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल, श्री नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, श्री दीपक कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।   निरीक्षण के दौरान निम्नवत् निदेश / आदेश दिया गया :-   1. जिला पदाधिकारी, अरवल को निदेश दिया गया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हैबतपुर, जिला-अरवल के रास्ता / सड़क का निर्माण / मरम्मती अविलंब कराया जाय।   2. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि डायट परिसर में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था किया जाय।   3. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि शौचालय के निरंतर साफ-सफाई हेतु स्थानीय स्तर के युवाओं का चयन कर हाउस कीपिंग का कार्य एजेन्सी के माध्यम से कराया जाय।   4. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं आवासन हेतु डायट परिसर में तत्काल तीन सौ बेड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।   5. जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि में निरंतर अनुश्रवण / अनुसमर्थन किया जाय।   6. निरीक्षण के दौरान रसोईघर की साफ-सफाई, प्रयोगशाला, वर्गकक्ष एवं FLN Kit आदि की व्यव्सथा से संतुष्ठ दिखे।   7. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अरवल के प्राचार्य को निदेश दिया गया कि परिसर का चाहरदिवारी के निर्माण हेतु 15 लाख तक का प्रस्ताव (Action Plan) बनाकर उपलब्ध कराया जाय एवं प्रशिक्षनार्थियों की सुरक्षा हेतु रात्रि प्रहरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय।

शिक्षक भर्ती में बिहार के युवाओं के साथ-साथ दूसरे राज्य के युवाओंं में खुशी का लहर

अरवल। राष्ट्रीय जनता दल के करपी प्रखंड अध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी कर बिहार सरकार नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के साथ-साथ बिहार के पर्यावरण मंत्री एवं अरवल जिला प्रभारी तेज प्रताप यादव को भी बधाई देते हुए कहा कि यह पहली बार गठबंधन की सरकार में एक साथ सवा लाख शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया।   इससे साबित होता है कि बिहार सरकार में जो गठबंधन की सरकार चल रही है वह जरूर बिहार की जनता से वादा किया था चुनावी दौर में वह करके दिखा रहा है वह नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बताते हुए कहा कि 20 लाख युवाओं को रोजगार एवं नौकरी देने का वादा किया था वह मैं करके दिखाऊंगा जिस तरह से नौकरी बांट रहे हैं हमारे बिहार के मुखिया उसी तरह से अभी ढाई साल बाकी है कोई भी पद खाली नहीं छोड़ेंगे सभी घरों में खुशी आएगी इस मौके पर बिंदा यादव अरविंद कुमार, मनोज यादव राजेश्वर यादव शहीत कई लोग मौजूद रहे l

दूसरे दिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, जिला परिषद सदस्य एवं प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु कर रहे परिक्रमा

करपी (अरवल)। प्रखंड के तेरा गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी पुरषोतमा चार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू के कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ. उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं।   बालक होने पर उसे अरे नारायण, कहां हो नारायण, कुछ भी करे नारायण अन्त समय में पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है. श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है।   यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है. संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है. भागवत क्या है?   भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह (प्याऊ), भगवान् श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार (रस), व्यक्ति को शांति तथा समाज को क्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है. जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है।   वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है. जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें. यह जीवन जीने की कला सीखाती है. इस अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त करने महायज्ञ में विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी पूर्व विधायक राहुल शर्मा समाज से विक्रम सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देश धर्मेंद्र कुमार जिला परिषद सदस्य रंजन यादव दिनेश शर्मा शैलेश कुमार सनोज शहीत कई लोग पधारे।