Bakwas News

चयनित छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में किया जाएगा शामिल

अरवल। पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब-जूनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए एक ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बच्चों ने भाग लिया। ट्रायल से चयनित बच्चें राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब-जूनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता हेतु पटना जायेंगे। सभी बच्चों को विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया।

 

 

छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाते पायश मिशन स्कूल के निर्देशक राजकुमार के साथ सोनम मिश्रा साथ ही रग्बी खेल के लिए एक टीम को हरी झंडी दिखाकर मधुबनी के लिए भी रवाना किया गया।पायस मिशन स्कूल के बच्चों ने इस ट्रायल में अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्त्ताओं को काफी प्रभावित किया।

 

इस अवसर पर अरवल के खेल पदाधिकारी अंजनी कुमार, पेंचक सिलाट के जिला अध्यक्ष राज कुमार, विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शारीरिक शिक्षक अक्षय कुमार , जिला सचिव कृष्णा कुमार ने सभी खिलाड़ियों को नेशलन कैंप में चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।

 

 

विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। वर्त्तमान समय में पढ़ाई के अलावे खेल के क्षेत्र में भी बच्चें अपना भविष्य बना सकते हैं। इसलिए आप सभी अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परिश्रम करते रहें। पायस मिशन स्कूल हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।

 

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या श्रीमती सोनम मिश्रा, समंवयक प्रेम राजवंश, खेल शिक्षक कृष्णा कुमार, नीरज कुमार, कोमल कुमारी सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित हुए।

 

 

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment