अरवल। स्थानीय अतिथि गृह में लोजपा रामविलास के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा पार्टी के सुप्रीमो सह जमुई सांसद चिराग पासवान के विचारों से लोगों को अवगत कराय कार्यकर्ता।
उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को बिहार के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना जिम्मेवारी है साथी ही कहां की जी आशा भरी नजरों से लोगों ने हमारे नेता को देख रहे हैं उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए लोगों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक-एक घर पर जाकर लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विचारों से अवगत कराना होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले लोकसभा में हुए समझौता के आधार पर पार्टी को संभावित 6 लोकसभा सीट मिलने की संभावना है और एक राज्यसभा सीट पार्टी के खाते में आएगी उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आपस में तालमेल बनाकर रखें ताकि पार्टी को आने वाला चुनाव में मजबूती के साथ अपने गठबंधन को मजबूत कर सके और उन्होंने कहा कि बिहार में अरवल जिला संगठन के लिए अन्य जिलों से बहुत बेहतर और मजबूत जिला में गिनती होती है इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा कुमारी ने कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एससी एसटी के लोग के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं! उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई सालों में एससी-एसटी एवं आदिवासी जाति के लोगों को नौकरी में प्रोनोति बिहार सरकार नहीं दे रही है! दलित और आदिवासियों के साथ बिहार सरकार का सौतेलापन बिहार सरकार को महंगा पड़ेगा!
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरवल जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित और महादलित परिवार को बांट कर राज कर रहे हैं! दलित और महादलित परिवार इनकी मानसा को परख लिया है आने वाले समय में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा! दलित और महादलित परिवार के कर्मचारीयो को प्रमोशन में आरक्षण संवैधानिक अधिकार है! इसको कोई रोक नहीं सकता है! इस अधिकार को हम सभी दलित और महादलित परिवार लड़कर लेंगे।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष रानी चौधरी, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान,प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, आई०टी० सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार, पप्पू राज, लालबदन कुमार, शिवकुमार पासवान, रामाज्ञा यादव सहित पार्टी के कई नेता गण उपस्थित है।