Bakwas News

बाल बाल बची दर्जन लोगों की जान: होटल में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, मौके पर मची अफरातफरी

कलेर अरवल। अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रंवा मोड के समीप जहां आज कई लोगों की जान जाते-जाते बच गई! यहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे मिठाई की दुकान में जा घुसा! इस घटना के वक्त होटल में एवं फर्नीचर की दुकान में दर्जनों लोग मौजूद थे।   गनीमत की बात रही की अनियंत्रित ट्रक को होटल की तरफ आता देख लोग पहले ही सचेत हो गए और जान बचाकर वहां से भेज घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रवां मोड़ के पास की है जानकारी के अनुसार युपि नंबर की लोडेड ट्रक औरंगाबाद से पटना की ओर जा रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 मधुश्रवां मोड के पास के पास चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा ।   जहां होटल एवं फर्नीचर की दुकान में दर्जनों लोग कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे लेकिन जैसे ही ट्रक होटल में घुसा सभी जान बचाकर भाग गया! होटल के पास खड़ी एक बाइक के ऊपर चढ़ते हुए ट्रक में होटल के पास लगे एक चापाकल को तोड़ दिया और वही समीप में एक बिजली खंभा को भी अपने चपेट में ले लिया घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया ।   इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही आशंका जताई जा रही है की ट्रक का स्टेरिंग फेल होने या ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुई है।   घटना की जानकारी मिलते हैं मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रमोद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और वही पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर और खलासी को तलाश कर रही है।  

लाखों रुपए की लागत से लगा हाई मास्ट लाइट एक दिन भी रोशनी नहीं दे सका

अरवल । सरकारी राशि की दुरुपयोग कैसे निर्वाचित जन प्रतिनिधि करते हैं और उनके कार्य में कैसे सरकारी अधिकारी भी शामिल रहते हैं इसका जीता जागता उदाहरण किंजर बाजार शांतिपूर्ण करपी कुर्था एवं अन्य बाजारों में लगा।   विद्युत टावर लाइट इसके इंस्टॉलेशन कुर्था विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक नागमणि के कार्यकाल में हुआ था बड़े ही ताम-झाम से इन बाजारों में फैले अंधियारी को दूर करने के उद्देश्य से माननीय ने हाई मास्ट लाइट लगाने की अनुशंसा की थी एक-एक हाई मास्ट लाइट की लागत उस वक्त लगभग सात आठ लाख रुपए आई थी।   हाई मास्ट लाइट तो लगी लेकिन उसका उपयोग पांच दिन भी नहीं हो सका न तो इसमें विद्युत कनेक्शन लिया गया और न ही कोई प्रशासनिक पहल निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों या निर्वाचित विधायक या सांसद द्वारा ही किया गया है जब कभी बिजली नहीं रहती थी।   तब इस हाई मास्ट लाइट को जनरेटर के माध्यम से छठ पर्व दुर्गा पूजा दीपावली के अवसर पर स्थानीय लोगों ने एक दो रात्रि के लिए जलाया करते थे अब तो विद्युत नियमित रहती है फिर भी इस हाई मास्ट लाइट में विद्युत कनेक्शन आज तक पंचायत स्तर से भी नहीं लिया जा सका है।   जबकि अब वार्ड सदस्य चाहते तो इन हाई मास्ट लाइटों का रखरखाव आसानी से हो सकता था अन्यथा दस पांच वर्षों में ये हाई मास्टर लाइट किलो के भाव कबाड़ी के यहां बिकने को मजबूर हो जाएगा।

डीएम ने एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया

अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा ईवीएम गोदाम में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त स्थल पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा इवीएम गोदाम में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रखने हेतु निदेश दिया गया ।   जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल पर कार्यरत कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में मानव बल उपलब्ध कराने हेतु भी निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आधारभूत संरचना के विषय में भी उप निर्वाचन पदाधिकारी से पृच्छा की गई एवं निदेशित किया गया कि एफएलसी का कार्य विभागीय एस ओ पी के अनुसार कराएँ।

नेक्सोन इलेक्ट्रिक की नई मॉडल की लॉन्चिंग

अरवल। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप मगध मोटर्स में न्यू नेक्सोन की लॉन्चिग की गई। न्यू नेक्सोन पहली बार अपने सेगमेट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई है। जिसमें वेलकम एंड गुडबाय फंक्शन, बीआई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक्स फैक्टर एलइडी रेललैंप, 360 सराउंड प्यू सिस्टम, ब्लाइंड ब्यू मॉनिटर, न्यू डेकोरेटिव अलामव्हील, हिडेन रिभर वाइपर प्रणाली के बेहतर फीचर्स से लैस न्यू नेक्लोन की शुरुआती कीमत 8.09 लाख है यह सात रंगो में उपलब्ध है ।   साथ ही न्यू नेक्सोन इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया गया नेक्सोन इलेक्ट्रिक में पहली बारह व्हीकल से व्हील चार्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। जो एक बार चार्ज होने पर 465 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है, इस दौरान ब्रांच मैनेजर रंजय कुमार, अखल जिला के सभी बैंकों के प्रबंधक और डी पी एम शाहिद स्थानीय राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग एवं कंपनी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण अरवल पहुंचा

अरवल :  दिल्ली एनसीआर से चली जहरीली हवा अरवल में पहुंच कर अरवल को अपने आगोश में ले लिया जिससे अरवल को जहरीली चादर ने घेर लिया जहरीली हवा प्रदूषण के कारण दिन भर बदली सा छाया रहा इसका असर छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहा है ।   आंखों में लहर और सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है जो स्थिति अरवल की है अगर यही स्थिति रहा तो दिल्ली की तरह विद्यालय को बंद करना पड़ सकता है , प्रदूषण से बचने के लिए जनता अपने नको में मार्क्स लगाकर कर चल रहे हैं, बहुत जरूरत के कारण जनता घर से बाहर निकल रहे हैं।

जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांव में पीड़ित परिवार से मिले रालोजद के प्रदेश महासचिव

अरवल। रालोजद के प्रदेश महासचिव दो परमानंद सिंह जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जाकर दिवंगत आत्माओं के परिवारों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की इस क्रम में सर्वप्रथम वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अनुवा ग्राम में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सहकर्मी रहे आल्हा गायक दिवंगत धीरज ठाकुर को पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था।   इसके बाद उक्त नेता ने उनके घर जाकर परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की वही बंसी प्रखंड के बलौरा ग्राम में स्वर्गीय जुगल दास के पत्नी श्री कांति देवी की आकस्मिक निधन पर उनके गांव पहुंचकर बेसहारा बच्चों को सांत्वना दी।   साथ ही कुर्था प्रखंड के गौनपुरा गांव निवासी एवं दल के कर्मठ कार्यकर्ता बृजेश कुमार की धर्मपत्नी की आकस्मिक निधन होने के बाद शोकाकुल परिवारों से मिलकर ढाढ़स बंधाया।   सभी पीड़ित परिवारों के परिजनों को यथासंभव आर्थिक मदद की इस दौर में पार्टी के वरिष्ठ साथी रामचंद्र सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक राम मोहन सिंह पूर्व सीओ, रमेश सिंह कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे।

मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत सोलर लाइट योजना का बुरा हाल

अरवल। किंजर पंचायत मुख्यालय में मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना के तहत वार्ड नंबर एक में लगे कई सोलर लाइट मात्र तीन-चार दिनों के बाद ही काम करना बंद कर दिया है ।   इस संबंध में वार्ड नंबर एक के निवासी मुन्नू सिंह का कहना है की कंप्लेन करने के बावजूद भी लाइट को बनाया नहीं जा रहा है वहीं वार्ड नंबर सात की भी स्थिति यही है इसमें भी कई सोलर लाइट लगने के दो-चार दिन बाद से ही बंद पड़ा है।

जिला पदाधिकारी ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक किया

अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को स्थल चयनित करते हुए खेल का मैदान एवं जीम बनाने हेतु निदेषित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व से निर्मित अमृत सरोवर तलाब का सौंदर्यीकरण एवं लाईटिंग व्यवस्था कराने हेतु निदेषित किया गया।   मधुश्रवां में हाट बनाने के संदर्भ में अंचलाधिकारी को स्थल चयन करने हेतु निदेषित किया गया। विभिन्न हाट बाजारों/स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण हेतु निदेष दिया गया। प्राथमिकता के आधार पर सभी पईन, आहर की सूची तैयार कर उड़ाही कराने हेतु निदेषित किया गया। किसानों से संपर्क स्थापित कर मनरेगा से नर्सरी का निर्माण कार्य कराने हेतु निदेष दिया गया।   सभी प्रखण्डों में आँगनवाड़ी केन्द्र के 55 विभागीय लक्ष्य के अनुरूप, जिसमें 04 पूर्ण है, 07 कार्य प्रारम्भ है तथा 10 का कार्य प्रारम्भ होने वाला है एवं शेष बचे 34 पर दस दिनों के अंदर कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निदेषित किया गया। विभिन्न शौचालय विहिन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने हेतु निदेष दिया गया तथा जिन विद्यालयों की घेराबंदी का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है, वहाँ घेराबंदी का निर्माण कराने हेतु निदेषित किया गया।   सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निदेषित किया गया कि अपने-अपने प्रखण्डों में एक-एक पार्क का निर्माण करायें। आधार बेस ABPS सक्रिय मजदूरों का 30 नम्बर 2023 तक शत प्रतिषत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मानव दिवस सृजन करने हेतु माँग के अनुरूप महिला की भागीदारी 60 प्रतिषत एवं एस सी/एस टी की भागीदारी 30 प्रतिषत करने का निदेष दिया गया।   बैठक में विषेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा कुर्था, वंषी एवं करपी, सहायक अभियंता मनरेगा के साथ अन्य उपस्थित रहे।

उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के सभी जगह में दीपावली पर्व को देखते हुए शराब को लेकर कर रही है छापेमारी

करपी (अरवल)। दीपावली पर्व से पहले उत्पाद विभाग के टीम ने लगातार अरवल जिले के सभी मुसहरी एवं शराब उत्पादन करने वाले स्थान पर ड्रोन कैमरा की मदद से छापेमारी कर रही है वहीं जिले के उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम जिसमें गृह रक्षावाहिनी,उत्पाद के टीम एवं सैप के जवानों द्वारा गठित कर अरवल थाना के मसदपुर मुसहरी से 44.5 किलो जावा महुआ के साथ तीन लीटर देसी शराब, मेहंदिया थाना के वालीदार से 3800 किलो जावा महुआ एवं 3 लीटर देसी शराब, सहर तेलपा ओपी क्षेत्र के आजाद नगर मुसहरी से 48.30 किलो जावा महुआ एवं 5 लीटर देसी शराब, तो करपी थाना क्षेत्र के नेवना मुसहरी से 4100 किलो जावा महुआ एवं 8 लीटर महुआ से निर्मित शराब को तो कुल जावा महुआ 17180 किलो वहीं जुलाई गई महुआ से शराब 20 लीटर बिनस्ट कीआ गया।   इस मौके पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार,महिला गृह रक्षक सिपाही सीता कुमारी, डैजी कुमारी, संजय कुमार, ललन पासवान, सुरेंद्र कुमार, सौरव कुमार, सच्चिदानंद मौजूद रहे l

इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना किसी को और सुविधा नहीं हो: अरविंद कुमार

अरवल । आगामी 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को बोधगया में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय बैठक एवं आम चुनाव के तैयारी हेतु एक बैठक अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला कार्यालय अरवल में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सभी पदाधिकारी एवं केमिस्ट उपस्थित हुए।   इस बैठक में सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमें मानव हित में रात्रि में भी आकस्मिक दवाओ की जरूरत के अनुसार मरीज को सुविधा देने के लिए कुछ दुकानों का चयनित किया गया।   जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना किसी को असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल हमारे केमिस्ट अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनवरत सेवा जारी रखेंगे। एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तरह के दवाओ की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।   इस बैठक में संघ के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम परमेश कुमार संजय शर्मा करपी से मनोज कुमार नंदकिशोर गुप्ता कलेर से अजय कुमार साहित् कई सदस्य उपस्थित हुए।