करपी (अरवल)। दीपावली पर्व से पहले उत्पाद विभाग के टीम ने लगातार अरवल जिले के सभी मुसहरी एवं शराब उत्पादन करने वाले स्थान पर ड्रोन कैमरा की मदद से छापेमारी कर रही है वहीं जिले के उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के नेतृत्व में एक टीम जिसमें गृह रक्षावाहिनी,उत्पाद के टीम एवं सैप के जवानों द्वारा गठित कर अरवल थाना के मसदपुर मुसहरी से 44.5 किलो जावा महुआ के साथ तीन लीटर देसी शराब, मेहंदिया थाना के वालीदार से 3800 किलो जावा महुआ एवं 3 लीटर देसी शराब, सहर तेलपा ओपी क्षेत्र के आजाद नगर मुसहरी से 48.30 किलो जावा महुआ एवं 5 लीटर देसी शराब, तो करपी थाना क्षेत्र के नेवना मुसहरी से 4100 किलो जावा महुआ एवं 8 लीटर महुआ से निर्मित शराब को तो कुल जावा महुआ 17180 किलो वहीं जुलाई गई महुआ से शराब 20 लीटर बिनस्ट कीआ गया।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार,महिला गृह रक्षक सिपाही सीता कुमारी, डैजी कुमारी, संजय कुमार, ललन पासवान, सुरेंद्र कुमार, सौरव कुमार, सच्चिदानंद मौजूद रहे l