अरवल । आगामी 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को बोधगया में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राज्य स्तरीय बैठक एवं आम चुनाव के तैयारी हेतु एक बैठक अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला कार्यालय अरवल में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सभी पदाधिकारी एवं केमिस्ट उपस्थित हुए।
इस बैठक में सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया जिसमें मानव हित में रात्रि में भी आकस्मिक दवाओ की जरूरत के अनुसार मरीज को सुविधा देने के लिए कुछ दुकानों का चयनित किया गया।
जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा कहा गया कि इमरजेंसी रोगियों को रात्रि में भी दवा के बिना किसी को असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल हमारे केमिस्ट अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनवरत सेवा जारी रखेंगे। एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तरह के दवाओ की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में संघ के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया प्रखंड कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम परमेश कुमार संजय शर्मा करपी से मनोज कुमार नंदकिशोर गुप्ता कलेर से अजय कुमार साहित् कई सदस्य उपस्थित हुए।