Bakwas News

बिहार में अल्पसंख्यक का काम तेजी से हो रहा है अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग

अरवल:  बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के सदस्य अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में संबंघदाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया के बिहार सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कार्य जिला में तेजी लाने के लिए विभिन्न जिला में दौरा करके अल्पसंख्यकों का काम किया जा रहा है ।   जिसके कारण अल्पसंख्यकों का विकास तेजी से हो रहा है मैं पूरे बिहार का भ्रमण करके सभी विभाग में अल्पसंख्यक के कार्यों का समीक्षा कर रहा हूं अल्पसंख्यक सामुदायिक से पूछ पूछ कर कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं यही कारण है कि जिस जिस जिला का दौरा कर रहा हूं उसे जिला में अल्पसंख्यक का लंबित कम तेजी से पूरा किया जा रहा है।   संवाददाता के द्वारा पूछे गए उत्तर में कहा के अरवल में जल्द से जल्द अल्पसंख्यक छात्रावास अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण कर जाएगा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के द्वारा अल्पसंख्यक का कार्य नहीं करने के संबंध में संवाददाताओं ने सवाल किया तो सवाल का उत्तर देते हुए अध्यक्ष में कहां के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर में 250 लोगों की जांच कर दवा दी गई

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीच बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने डॉ बिमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शाखा परिसर में चिकित्सा जांच व स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी शिविर लगाया। जिसकी देखरेख शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने की। जिसमे डॉ. विजय कुमार की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर,ईसीजी,हेपेटाइटिस जोड़ों व घुटनों में दर्द व अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श दिया ।   शिविर में 250 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया जिसमें लोगों को दवा भी दी गई । इस अवसर पर डॉ.विजय कुमार ने कहा की लोग नियमित व्यायाम करें और संतुलित खान-पान का ख्याल रखें जो सेहत के लिए लाभदायक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। इस मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह,पब्लिक रिलेशन शिप ऑफिसर पीआर गुप्ता के अलावे नर्सिंग स्टाफ ने भी चिकित्सा जांच शिविर में बैंक में आने जाने वालों ग्राहकों को जांच कराने में सहयोग किया।

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।   बैठक के दौरान लोगों ने पूजा के दौरान होने वाली कई समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं कुर्था बाजार में अतिक्रमित नाली एवं सड़क व छठ घाटों की साफ-सफाई बैरिकेडिंग एवं मनचले युवकों पर नकेल कसने का भी मुद्दा उठाया गया।   बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने लक्ष्मी पूजा एवं महापर्व छठ पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक में गणमान्य लोग संजीदगी से अपनी समस्या को रखते हैं और प्रशासन उसे समाधान करने का पूरा प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि दीपावली और आस्था का महापर्व छठ पूजा भाई चारे के साथ मनाएं।   कोई ऐसा कार्य नहीं करें कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे उस तरह के असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।वहीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दीपावली,गोवर्धन पूजा एवं आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है किसी भी प्रकार का कोताही नहीं बरता जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आपके द्वारा दिये गए सुझाव को पॉइंट आउट किया गया है और भी किसी भी प्रकार की मांग हो या सुझाव हो तो बेहिचक बताने का काम करें उसे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराई जाएगी। वहीं सभी गणमान्य लोगों सहित पूरे थानाक्षेत्र के लोगों को आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।   इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजन यादव,महेश यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,युवा राजद प्रदेश महासचिव सुनील यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ छोटू,भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स,वरिष्ठ नेता खालिक अंसारी,रामसिंहासन सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,वार्ड पार्षद नगीना राम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चितरंजन रजक,भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक,विजय विद्यार्थी,घमौल पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद यादव,कुर्था सूर्यमंदिर कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार,सदस्य अशोक कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का तबादला जरूरी है: अल्पसंख्यक समाज

अरवल । बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के मेंबर अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में जिले भर से आये अल्पसंख्यक समाज के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में जिले भर के जुटे हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से आयोग को अवगत कराया जिसमें नरगा कब्रिस्तान, रोहाई कब्रिस्तान, कुसरे कब्रिस्तान, पचकेसर कब्रिस्तान सहित अनेक कब्रिस्तानों के मामले को उनके समक्ष रखा गया, पूरे जिले भर में कब्रिस्तानों जहां भी अभी तक घेराबंदी नहीं हो सका है को बैठक में आयोग को अवगत कराया गया।   जिला औकाफ कमेटी अरवल के अध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी एंव सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने अंगवस्त्र देकर अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियोंका स्वागत किया, उसके बाद जिला औकाफ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी अपनी बात को रखते हुए कहा कि अरवल जिले में अब तक अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बहुउद्देश्य भवन यानी अल्पसंख्यकों से संबंधित किसी भी भवन का निर्माण अब तक नहीं हो सका है।   इसके लिए जिला प्रशासन खासकर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिथिल है, अविलम्ब अल्पसंख्यकों से संबंधित भवनों का निर्माण जिले में कराया जाए साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के कार्यकलाप पर भी जिले भर आये अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सवाल उठाया और उनकी तबादले की पुरजोर मांग किया बिल्कुल निष्क्रिय पदाधिकारी प्रियंका कुमारी किसी भी तरह की अल्पसंख्यकों की योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ कोई बात नहीं करती है ।   यहां तक की मिलने के लिए भी पूर्व में अनुमति लेने को कहती है उनके रवैया का जुटे सभी लोगों ने एक स्वर से निंदा किया और उनके तबादले की मांग किया, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सारे लोगों की बात को सुनते हुए इसका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वसन दिया उसके बाद वे लोग जिला प्रशासन के साथ समाहरणालय जिले के पदाधिकारियों के साथ सभी विभाग का समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अरवल । जिला मुख्यालय के दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालयों में दीपावली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह की आकर्षक रंगोली बनाई गई। रंगोली बनाने को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। एक दूसरे से बेहतर रंगोली बनाने की प्रतिस्पर्धा साफ देखी गई। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया।   शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट रंगोली बनाई,जिसमें हाउस के आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची, द्वितीय हर्षिता, तृतीय खुशी,एवम चौथ रिया शर्मा,ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।   इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। यह काफी सराहनीय है।   इसी में बृहस्पति को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इधर में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर बृहस्पतिवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम में उपस्थित लोक जनशक्ति पार्टी रा के प्रवक्ता रवींद्र कनौजिया दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार रोशन कुमार सौरभ कुमार हरबंस कुमार शंकर कुमार रवि कुमार विवेक कुमार अलीशा कुमारी अमीषा कुमारी इत्यादि शिक्षक मौजूद हुए।

औरंगाबाद दाउदनगर मुख्य मार्ग पर गाड़ी चेकिंग के नाम पर रुपया उगाही, प्रशासन कर रही है नजरअंदाज

अरवल । बिहार सरकार शराब पीने वाले एवं शराब माफिया तथा अवैध बालू खनन एवं बालू माफिया पर शिकंजा कसने के आगे रोड पर आतंक मचाने वाले और रोड पर प्रशासन के नाम पर रुपया उगाही करने वाले अपराधी प्रकृति के व्यक्ति पर रोक लगाने में विफल है बताया जाता है कि डी ए वी स्कूल और नासरीगंज जाने वाले सोन नदी पुल के बीच दाउदनगर औरंगाबाद मुख मार्ग एन एच 139 पर गाड़ी का प्रदूषण अन्य कागजात दिन के उजालों में चेक करने के नाम पर अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व अपने हाथों में डंडा लेकर आतंक मचाए हुआ है।   गाड़ी चालक से दिन के उजालों में रुपया उगाही कर रहे हैं और उस उगाही रुपया में से इलाका के थानेदार को देते हैं जिसके कारण थानेदार कार्रवाई नहीं करते हैं अगर कोई चालक कागजात नहीं दिखता है तो उस से अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व आए दिन चालक के साथ मार पीट करना आम बात हो गई है, दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य मार्ग 139 पर गाड़ी का कागज चेक करने वाले अपराधी प्रकृति के युवक कई बार जेल भी जा चुके हैं।   उसके बाद भी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं चुके किसी न किसी ना किसी का उन लोगों को सह मिलता है और साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन को मिलाकर दिन के उजालों में गाड़ी चेकिंग को अंजाम दिया जाता है और पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है।   इस संबंध में कई ग्रामीणों ने इलाका के थानेदार के पास शिकायत किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया रोड पर खुले आम गाड़ी प्रदूषण अन्य कागजात चेक करने वाले एवं बजरंग दल के नाम पर मॉब लिंचिंग करने वाले असामाजिक तत्व पर ना इलाका के विधायक ना सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं ना स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दे रहे हैं, कभी भी शांति भंग होकर औरंगाबाद दाउदनगर मुख मार्ग एन एच 139 पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है और शांति भंग हो सकता है

सीडीपीओ ने हड़ताली आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को 24 घंटे के अंदर कम पर लौटने का दिया निर्देश

कुर्था,अरवल। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था शिप्रा वर्मा ने हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को स्मार पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर लौटने का निर्देश दिया है निर्देश में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति एवं बिहार ऑगनबाड़ी संघ के आह्वान पर आप सभी सेविका / सहायिका दिनांक 29.09.2023 से लगातार हड़ताल पर है।   जिससे आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बाधित है, एवं बच्चों तथा गर्भवती/धातृ महिलाओं हेतु पोषाहार एवं अन्य सेवायें अवरुद्ध हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निर्गत न्यायादेशों का उल्लंघन है। कुर्था परियोजना अंतर्गत सभी सेविकाओं / सहायिकाओं को कार्यालय के विभिन्न पत्रांक दिनांक द्वारा दिनांक 26.10.2023 एवं ज्ञापांक 699 / दिनांक 04. 11.2023 द्वारा अपने कर्तव्य पर वापस लौटने का अनुरोध किया गया था। परंतु दिनांक 08.11.2023 तक आप अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटी है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपको अंतिम स्मार दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपने कर्तव्य पर वापस लौंटें अन्यथा बाध्यकारी परिस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कटवाई स्वच्छता शुल्क रसीद

कुर्था,अरवल। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक की मौजूदगी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- दो के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर,सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार, किसान सलाहकार रामलखन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीस-तीस रुपये देकर स्वच्छता शुल्क की रसीद कटवाई तथा आमलोगों को स्वच्छता शुल्क देने का संदेश दिया।   इस अवसर पर पूर्व बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि गांव में चल रहे ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा से जो घर-घर कचरा का उठाव किया जाता है। उसको लेकर प्रत्येक परिवार से प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से मासिक 30 रुपए स्वच्छता शुल्क लिया जाना है। सभी पदाधिकारियों गांव गांव जाकर लोगों से स्वच्छता शुल्क देने का आग्रह करेंगे ताकि कचरा उठाने वाले कर्मियों को भुगतान की जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी लाभ की सुविधा लोगों को रसीद दिखाने के उपरांत ही मिलेगा।

भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री के द्वारा अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध में मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

अरवल। महिलाओं के प्रति सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जाने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी के नेतृत्व में मखलीलपुर चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री के विरुद्ध महिलाओं ने नारे भी लगाए सैकड़ो के तादाद में महिलाएं मुख्यमंत्री शर्म करो, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग बंद करो जैसे नारे लगाकर पुतला को दहन किया गया।   इस मौके पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कल सदन में मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है जिसको सार्वजनिक तौर पर कहा जाना लज्जा की बात है। लेकिन वही भाषा नीतीश कुमार के द्वारा सदन में बोलकर सदन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया गया है, ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।   मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार का मस्तिष्क अब काम नहीं करता है। महिलाएं जो अपने देश में देवी की तरह पूजी जाती है उसके खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करना मुख्यमंत्री के लिए शर्म की बात है।     इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, जिला मंत्री अखिलेश पासवान, दीनानाथ शर्मा, किसान नेता मुकुल पटेल, मंडल महामंत्री रमेश पांडे, अफ़साना खातून, जिला महिला मोर्चा के मंत्री सहनाज खातून, मालती देवी, ऊर्मिला देवी, शीला कुमारी, सविता देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, श्री मति देवी, जबून खातून, रेखा देवी, मधु देवी, श्याम परी देवी, शीला देवी, सलमा खातून, चंद्रमा यादव, आरती कुशवाहा, रिंकी देवी, सुमन देवी सहित सैकड़ो के तादाद में लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

जिले की पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 29 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर उन्नतीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार 08 नवंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन अरवल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी बारह और मद्यनिषेध के मामले में-सत्रह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इन थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार   • अरवल थाना क्षेत्र से आठ ( वारंटी 05, मद्यनिषेध के मामले में 03)   कुर्था थाना क्षेत्र से छह (मद्यनिषेध के मामले में)   • किंजर थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी 02, मद्यनिषेध के मामले में 03)   • करपी थाना क्षेत्र से पांच (मद्यनिषेध के मामले में )   • वंशी थाना क्षेत्र से पांच (वारंटी )   साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत दो हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल की गई और मद्य निषेध के तहत 25 ली० देशी महुआ शराब जब्त किया गया है।