कुर्था,अरवल। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था शिप्रा वर्मा ने हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को स्मार पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर लौटने का निर्देश दिया है निर्देश में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति एवं बिहार ऑगनबाड़ी संघ के आह्वान पर आप सभी सेविका / सहायिका दिनांक 29.09.2023 से लगातार हड़ताल पर है।
जिससे आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बाधित है, एवं बच्चों तथा गर्भवती/धातृ महिलाओं हेतु पोषाहार एवं अन्य सेवायें अवरुद्ध हैं, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निर्गत न्यायादेशों का उल्लंघन है। कुर्था परियोजना अंतर्गत सभी सेविकाओं / सहायिकाओं को कार्यालय के विभिन्न पत्रांक दिनांक द्वारा दिनांक 26.10.2023 एवं ज्ञापांक 699 / दिनांक 04. 11.2023 द्वारा अपने कर्तव्य पर वापस लौटने का अनुरोध किया गया था। परंतु दिनांक 08.11.2023 तक आप अपने कर्तव्य पर वापस नहीं लौटी है। उपरोक्त परिपेक्ष्य में इस सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आपको अंतिम स्मार दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपने कर्तव्य पर वापस लौंटें अन्यथा बाध्यकारी परिस्थिति में अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।