अरवल । बिहार सरकार शराब पीने वाले एवं शराब माफिया तथा अवैध बालू खनन एवं बालू माफिया पर शिकंजा कसने के आगे रोड पर आतंक मचाने वाले और रोड पर प्रशासन के नाम पर रुपया उगाही करने वाले अपराधी प्रकृति के व्यक्ति पर रोक लगाने में विफल है बताया जाता है कि डी ए वी स्कूल और नासरीगंज जाने वाले सोन नदी पुल के बीच दाउदनगर औरंगाबाद मुख मार्ग एन एच 139 पर गाड़ी का प्रदूषण अन्य कागजात दिन के उजालों में चेक करने के नाम पर अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व अपने हाथों में डंडा लेकर आतंक मचाए हुआ है।
गाड़ी चालक से दिन के उजालों में रुपया उगाही कर रहे हैं और उस उगाही रुपया में से इलाका के थानेदार को देते हैं जिसके कारण थानेदार कार्रवाई नहीं करते हैं अगर कोई चालक कागजात नहीं दिखता है तो उस से अपराधी प्रकृति के युवक तथा असामाजिक तत्व आए दिन चालक के साथ मार पीट करना आम बात हो गई है, दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य मार्ग 139 पर गाड़ी का कागज चेक करने वाले अपराधी प्रकृति के युवक कई बार जेल भी जा चुके हैं।
उसके बाद भी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं चुके किसी न किसी ना किसी का उन लोगों को सह मिलता है और साफ जाहिर होता है कि पुलिस प्रशासन को मिलाकर दिन के उजालों में गाड़ी चेकिंग को अंजाम दिया जाता है और पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है।
इस संबंध में कई ग्रामीणों ने इलाका के थानेदार के पास शिकायत किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया रोड पर खुले आम गाड़ी प्रदूषण अन्य कागजात चेक करने वाले एवं बजरंग दल के नाम पर मॉब लिंचिंग करने वाले असामाजिक तत्व पर ना इलाका के विधायक ना सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं ना स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दे रहे हैं, कभी भी शांति भंग होकर औरंगाबाद दाउदनगर मुख मार्ग एन एच 139 पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकता है और शांति भंग हो सकता है