Bakwas News

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कटवाई स्वच्छता शुल्क रसीद

कुर्था,अरवल। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक की मौजूदगी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- दो के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद,स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर,सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार सुमन,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभय कुमार, किसान सलाहकार रामलखन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीस-तीस रुपये देकर स्वच्छता शुल्क की रसीद कटवाई तथा आमलोगों को स्वच्छता शुल्क देने का संदेश दिया।

 

इस अवसर पर पूर्व बीडीओ डॉ जियाउल हक ने बताया कि गांव में चल रहे ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा से जो घर-घर कचरा का उठाव किया जाता है। उसको लेकर प्रत्येक परिवार से प्रतिदिन एक रुपए के हिसाब से मासिक 30 रुपए स्वच्छता शुल्क लिया जाना है। सभी पदाधिकारियों गांव गांव जाकर लोगों से स्वच्छता शुल्क देने का आग्रह करेंगे ताकि कचरा उठाने वाले कर्मियों को भुगतान की जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी लाभ की सुविधा लोगों को रसीद दिखाने के उपरांत ही मिलेगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment