अरवल । बिहार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. रियाज उल हक राजू, उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम आयोग के मेंबर अफरोजा खातून, मुजफ्फर हुसैन राही, और महताब आलम ने संयुक्त रूप से जिला अतिथि गृह में जिले भर से आये अल्पसंख्यक समाज के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में जिले भर के जुटे हुए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से आयोग को अवगत कराया जिसमें नरगा कब्रिस्तान, रोहाई कब्रिस्तान, कुसरे कब्रिस्तान, पचकेसर कब्रिस्तान सहित अनेक कब्रिस्तानों के मामले को उनके समक्ष रखा गया, पूरे जिले भर में कब्रिस्तानों जहां भी अभी तक घेराबंदी नहीं हो सका है को बैठक में आयोग को अवगत कराया गया।
जिला औकाफ कमेटी अरवल के अध्यक्ष हाजी इसलाम अंसारी एंव सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने अंगवस्त्र देकर अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियोंका स्वागत किया, उसके बाद जिला औकाफ कमेटी के सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी अपनी बात को रखते हुए कहा कि अरवल जिले में अब तक अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, बहुउद्देश्य भवन यानी अल्पसंख्यकों से संबंधित किसी भी भवन का निर्माण अब तक नहीं हो सका है।
इसके लिए जिला प्रशासन खासकर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शिथिल है, अविलम्ब अल्पसंख्यकों से संबंधित भवनों का निर्माण जिले में कराया जाए साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के कार्यकलाप पर भी जिले भर आये अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सवाल उठाया और उनकी तबादले की पुरजोर मांग किया बिल्कुल निष्क्रिय पदाधिकारी प्रियंका कुमारी किसी भी तरह की अल्पसंख्यकों की योजनाओं के बारे में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ कोई बात नहीं करती है ।
यहां तक की मिलने के लिए भी पूर्व में अनुमति लेने को कहती है उनके रवैया का जुटे सभी लोगों ने एक स्वर से निंदा किया और उनके तबादले की मांग किया, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने सारे लोगों की बात को सुनते हुए इसका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वसन दिया उसके बाद वे लोग जिला प्रशासन के साथ समाहरणालय जिले के पदाधिकारियों के साथ सभी विभाग का समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए।