Bakwas News

ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं —रामकिशोर बर्मा

अरवल जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय कर्पूरी सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले का पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में मनाया गया।   महात्मा ज्योतिबा फुले महाराष्ट्र के माली समाज के साधारण परिवार में जन्म हुआ था, ज्योतिबा फुले शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किये ,सामाजिक सुधार आंदोलन के बदौलत लोगों को रहन-सहन का स्तर को ऊपर उठाया, अंधविश्वास से लोगों को बाहर निकाल कर वैज्ञानिक चेतना का राह दिखाया, उच्च नीच के खाई को काम किया, महिला शिक्षा पर इन्होंने काफी काम किया, हम युवा पीढ़ी के लिए ज्योतिबा फुले मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक के रूप में जाने जाते हैं।   इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता श्री राज नारायण चौधरी बृजभूषण कुशवाहा गणेश चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य वंदना मौर्य पुष्पा देवी लक्ष्मण सिंह लालबाबू यादव के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।   सभी कार्यकर्ता ने एक स्वर से महात्मा ज्योतिबा फुले के पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया एवं जनता दल यूनाइटेड के द्वारा सभी महापुरुषों को सम्मानित करता रहेगा।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर के सोन नदी घाटों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने सोन नदी में दीप दान कर लगाई आस्था की डुबकी

अरवल। इस दिन गंगा स्नान का है बड़ा महत्व । आज सोमवार  के दिन देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है।   अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां घाट, बेलाव सोन नदी, किजंर पुनपुन नदी घाट के अलावे अन्य सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है ।   कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है । देव दीपावली को लेकर श्रद्धालुओं ने हजारों दिए गंगा में जलाए । कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने पर ऐसी मान्यता है की साल भर गंगा स्नान करने का फल मिलता है ।   मान्यता है की आज के दिन स्वयं श्रीहरि विष्णु जी गंगा जल में निवास करते है । आज के दिन स्नान करने के बाद तिल , गुड़ , घी ,कपास , फल , अन्न और वस्त्र का दान महा दान माना जाता है ।   ऐसी मान्यता है की आज के दिन गंगा स्नान के बाद किए गए दान दक्षिणा का फल कई गुना हो हमें वापस मिलता है ।

शौचालय निर्माण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन के लिए ठोस रणनीति करें तैयार – जिला पदाधिकारी

अरवल । जिलापदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत सभी मानकों पर प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, अरवल एवं सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अस्वल जिला को निदेशित किया गया कि जीविका समुह से जुड़े हुए परिवारों से अभियान चलाकर उपयोगिता शुल्क संग्रहण की जाय एवं हर संभव प्रयास किया जाय कि शत-प्रतिशत परिवारों द्वारा यूजर चार्ज कलेक्शन ग्रामीणों द्वारा भुगतान की जाये।     जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि स्वयं पंचायतों का भ्रमण करें एवं संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर डब्लू०पी०यू० से होने वाले फायदे को समझाते हुए ग्रामीणों से यूजर चार्ज कलेक्शन देने हेतु प्रोत्साहित करें।   सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पदाधिकारी / कर्मियों को यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु प्रतिनियुक्ति की जाये। जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार,एल०एस०बी०ए० को निदेशित किया गया कि शौचालय निर्माण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु ठोस रणनीति/कार्य योजना तैयार कर की जाये। प्लास्टीक वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना हेतु प्रखण्ड विकासपदाधिकारी-सह-प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, करपी एवं अरवल को निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अन्दर कार्य योजना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।   सभी निर्माणाधीन डब्लू०पी०यू० को 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराकर उ‌द्घाटन कराने हेतु निदेशित किया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में निर्मित कम्पोस्ट विधिवत जाँच कराकर ब्राण्डिंग करने हेतु जिला स्वच्छता टीम को निदेशित किया गया। इस बैठक में जीविका के सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एवं निदेशक, डी०आर०डी०ए० उपस्थित थे।

बिहार राज्य महिला समाज का जत्था अरवल पहुंच किया संवाद

अरवल । बिहार राज्य महिला समाज का जत्था अरवल पहुंच कर हरना में महिलाओं के साथ संवाद किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज के महासचिव कामरेड राजश्री किरण ने कहा कि आज भारत की महिलाएं अनेक संकटों से गुजर रही है इस संकट से निकलने के लिए राह तलाश रही है लेकिन बार-बार पूंजी पतियों के पैसे पर पलने वाले राजनीति के सौदागर महिलाओं को शिक्षा अंधविश्वास धार्मिक कट्टरता सड़े गले सामंती संस्कारों और पूंजीवादी उपभोक्ता अब संस्कृति के अंधेरे में उन्हें धकेल देते हैं अब समय आ गया है कि इस अंधेरे को क्या कर सही रास्ते पर आने के लिए महिलाएं तैयार हो।   सरकार सबके घरों में शौचालय की बात कर रही है महिलाओं का दिल जीतना चाहती है पहले अपना घर तभी ना अपना शौचालय होगा अभी करोड़ परिवार बेघर है बेहद गंदे और प्रदूषण स्थान पर अपनी झोपड़ी बनाकर झोपड़पट्टी में रह रहे हैं उनका अपनी जमीन नहीं है कोई अपना घर बना सके बड़ी संख्या में भूमिहीन गरीब खुले आसमान में अपना जीवन बिता रहे हैं आज भी कितना सालों से जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता पर आसीन हुई है तब से महिलाओं के साथ बलात्कार दुर्व्यवहार हत्याएं चरम सीमा पर पहुंच चुका है।     यह जत्था 21 नवंबर 2023 को पटना आरा बक्सर सासाराम औरंगाबाद होते हुए आज अरवल पहुंचकर महिलाओं से संवाद किया जिसमें लोगों ने नारा दिया भाजपा हारावो देश बचाओ और बेटी बचाओ नारा के साथ यह यात्रा पूरी बिहार में 3 दिसंबर तक जन जागरण यात्रा चलाकर महिलाओं को जागृत कर रही है।   आने वाले 2024 के आम चुनाव में महिला विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान वरदान साबित होगा इस जन जागरण जत्था का अध्यक्षता कामरेड सोनी कुमारी ने किया।

अरवल पुलिस के द्वारा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया

अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर जिले के सभी थाना में शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कहा कि माणिकपुर ओपी अध्यक्षने रविवार को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दाउदपुर स्थित शिवनाथ राम के मिट्टी के बना झोपड़ी में विदेशी शराब की बिक्री हो रही है।   प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु अवर पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद एवं मानिकपुर गोपी के सशस्त्र बलों के साथ शिवनाथ राम के मिट्टी से बना झोपड़ी के पास छापामारी किया गया जहां अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया शराब विक्रेता अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है वही पता चला कि दो व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहे थे शराब छोड़कर भागने में सफल रहे जिसमें 750 मिली लीटर के 23 बोतल जिसका कुल मात्रा 17. 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया इस संबंध में स्थानीय चौकीदार के द्वारा फरार हुए व्यक्ति के पहचान कर ली गई है।   जिन पर कुर्था मानिकपुर थाना कांड संख्या 437/23 रविवार को धारा 30 ए बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम संशोधन 2018 के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।   साथ साथ यह भी कहा कि अरवल थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा 11 लीटर महुआ से निर्मित शराब कर बेचने के क्रम में एक व्यक्ति अरबिंद कुमार का गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया l

मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों को चेक की राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

अरवल । नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जीविका दीदीयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सभी लोगों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी बालिका उच्च विद्यालय अरवल से इंडोर स्टेडियम अरवल तक निकाली गई। प्रभात फेरी में नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया।   मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमारजी के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर संदेश का सीधा प्रसारण इनडोर स्टेडियम अरवल में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों को 5000, 3000, 2000, की राशि चेक के माध्यम से आवंटित की गई तथा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया गया और नशा मुक्ति को सफल बनाने हेतु सभी वर्गों को आगे आकर सहयोग करने की अपील की गई।

शोकाकुल परिवार से मिले लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव अवनीश कुमार, दी सांत्वना

अरवल। जिले के बेलखारा गांव निवासी मंजय पासवान जो दिल्ली के रिलैक्सो कंपनी में डिजाइनर के रूप में उक्त कंपनी में कार्य करते थे जिनकी हत्या विगत दिनों दिल्ली के मांंगोलपुरी से अपने रूम पर लौट के दौरान अपराधियों ने चाकू गोद कर निर्मल तरीके से हत्या कर दी थी।   इस घटना की सूचना पाकर लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव अवनीश कुमार बेलखारा उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संतान दिया और ढांढस बंधाया और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर को जो लाभ मिलता है उन्हें हम दिलाने का काम करेंगे साथ ही मृतक के परीजनो से कहां की इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं और इस मौके पर कई नेता गण उपस्थित है।

शोकाकुल परिवार को नेता और पत्रकार ने दी सांत्वना

अरवल । भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार के माता जी के असामयिक निधन के पश्चात भाजपा के नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को उनके पैतृक आवास सरौती में जाकर सांत्वना दिया।   नेताओं ने शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शहद से कार्य लेने के लिए सलाह दिया।   इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा पूर्व विधान परिषद प्रोफेसर रामकिशोर सिंह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा लोकसभा प्रभारी सीडी शर्मा अरवल जिला प्रभारी संजय कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान जिला प्रवक्ता टोनू मिश्रा शहर शिल्पा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत लोजपा रामविलास किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव अवनीश कुमार जितेश कुमार राम भजु यादव के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।   इसके अलावा मुखिया महासंघ के प्रदेश संयोजक अभिषेक रंजन पत्रकार राजू कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलकर इस विषम परिस्थिति का सामना धैर्य और साहस के साथ करने की सलाह दी इसके साथ राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो अमरेश कुमार तिवारी हिंदुस्तान संवाददाता कुर्था कुंदन कुमार ने भी शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिए।

संविधान दिवस पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को किया गया याद

अरवल ।संविधान दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के परिसर में स्थापित संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब के प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के अलावा ए पर्सन हद तरवाल जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरवल भूमि सुधार रूप से महत्व मंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के अलावे अन्य पदाधिकारी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त किया गया।   इस अवसर पर अपने संबोधन में बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को आह्वान किया गया इधर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।   संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब के 125 वें जयंति वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत मे मनाया जा रहा है, इसे पहले राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।   इस मौके पर ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार, युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक, अमित कुमार कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

संविधान दिवस पर किया गया प्रतियोगिता का आयोजन, सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के खजुरी खेल मैदान पर  संविधान दिवस के अवसर पर क्विज ,दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के कई साल बीत जाने के बाद भी गरीब तबके दबे कुचले लोगो का सर्वांगिक विकास नही हुवा है। जिसका मुख्य कारण अशिक्षा का होना है। बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने संविधान लिखा था। ओ चाहते थे की सभी लोगो को उचित अधिकार मिले। लेकिन निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोग आज भी विकास से कोसों दूर है।     शिक्षा के अभाव में योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े। आपके गांव या पड़ोस के गांव में विद्यालय है । विद्यालय में सरकार के द्वारा निःशुल्क भोजन,पुस्तक,एक पोशाक समेत छात्रवृति भी दी जाती है। आप अपने बच्चो को विद्यालय में नीरक्षर बनाने के लिय नही बल्कि साक्षर बनाने के लिय भेजे। ताकि वह एक देश का योग्य नागरिक बन आपकी और प्रदेश का नाम रौशन करे।   राजद के वरिष्ठ नेता अलख पासवान ने आयोजनकर्ता को प्रसंशा करते हुए कहा कि संविधान दिवस के अवसर प्रतियोगिता करा आप लोग युवाओं में जोश भरने का काम किया हैं । हम लोग किसान का बेटा है जो गर्व की बात है। भारत एक कृषि प्रधान देश है इस देश में हमारा जन्म होना बौराग्य की बात है। घर के कार्यों में पिता माता की सहयोग लेते हुए पढ़ाई जरूर करे। आज के दौड़ प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिता में सफल एवम असफल प्रतिभागी दोनो बधाई के पात्र है कि प्रतियोगिता में अपनी दमखम तो दिखलाए। प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है। आज पांचवे स्थान पर रहे तो कल प्रथम स्थान पर आप ही होंगे। जो प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है वह ही सफलता का ताज पहनता है।   आयोजित प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिले के बनतारा निवासी अफरीदी ने प्रथम,स्थानीय रामापुर निवासी संजीत कुमार द्वितीय एवं जहानाबाद निवासी बिपुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे है जिन्हे कप एवम मेडल दे उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धनाथ मांझी एवम विश्वकर्मा राम की देख रहे में आयोजित की गई।