अरवल । बिहार राज्य महिला समाज का जत्था अरवल पहुंच कर हरना में महिलाओं के साथ संवाद किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज के महासचिव कामरेड राजश्री किरण ने कहा कि आज भारत की महिलाएं अनेक संकटों से गुजर रही है इस संकट से निकलने के लिए राह तलाश रही है लेकिन बार-बार पूंजी पतियों के पैसे पर पलने वाले राजनीति के सौदागर महिलाओं को शिक्षा अंधविश्वास धार्मिक कट्टरता सड़े गले सामंती संस्कारों और पूंजीवादी उपभोक्ता अब संस्कृति के अंधेरे में उन्हें धकेल देते हैं अब समय आ गया है कि इस अंधेरे को क्या कर सही रास्ते पर आने के लिए महिलाएं तैयार हो।
सरकार सबके घरों में शौचालय की बात कर रही है महिलाओं का दिल जीतना चाहती है पहले अपना घर तभी ना अपना शौचालय होगा अभी करोड़ परिवार बेघर है बेहद गंदे और प्रदूषण स्थान पर अपनी झोपड़ी बनाकर झोपड़पट्टी में रह रहे हैं उनका अपनी जमीन नहीं है कोई अपना घर बना सके बड़ी संख्या में भूमिहीन गरीब खुले आसमान में अपना जीवन बिता रहे हैं आज भी कितना सालों से जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता पर आसीन हुई है तब से महिलाओं के साथ बलात्कार दुर्व्यवहार हत्याएं चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
यह जत्था 21 नवंबर 2023 को पटना आरा बक्सर सासाराम औरंगाबाद होते हुए आज अरवल पहुंचकर महिलाओं से संवाद किया जिसमें लोगों ने नारा दिया भाजपा हारावो देश बचाओ और बेटी बचाओ नारा के साथ यह यात्रा पूरी बिहार में 3 दिसंबर तक जन जागरण यात्रा चलाकर महिलाओं को जागृत कर रही है।
आने वाले 2024 के आम चुनाव में महिला विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान वरदान साबित होगा इस जन जागरण जत्था का अध्यक्षता कामरेड सोनी कुमारी ने किया।