अरवल । जिलापदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत सभी मानकों पर प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, अरवल एवं सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अस्वल जिला को निदेशित किया गया कि जीविका समुह से जुड़े हुए परिवारों से अभियान चलाकर उपयोगिता शुल्क संग्रहण की जाय एवं हर संभव प्रयास किया जाय कि शत-प्रतिशत परिवारों द्वारा यूजर चार्ज कलेक्शन ग्रामीणों द्वारा भुगतान की जाये।
जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि स्वयं पंचायतों का भ्रमण करें एवं संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर डब्लू०पी०यू० से होने वाले फायदे को समझाते हुए ग्रामीणों से यूजर चार्ज कलेक्शन देने हेतु प्रोत्साहित करें।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर पदाधिकारी / कर्मियों को यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु प्रतिनियुक्ति की जाये। जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार,एल०एस०बी०ए० को निदेशित किया गया कि शौचालय निर्माण एवं यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु ठोस रणनीति/कार्य योजना तैयार कर की जाये। प्लास्टीक वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना हेतु प्रखण्ड विकासपदाधिकारी-सह-प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी, करपी एवं अरवल को निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अन्दर कार्य योजना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।
सभी निर्माणाधीन डब्लू०पी०यू० को 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कराकर उद्घाटन कराने हेतु निदेशित किया गया। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में निर्मित कम्पोस्ट विधिवत जाँच कराकर ब्राण्डिंग करने हेतु जिला स्वच्छता टीम को निदेशित किया गया। इस बैठक में जीविका के सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार एवं निदेशक, डी०आर०डी०ए० उपस्थित थे।