अरवल । नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जीविका दीदीयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सभी लोगों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी बालिका उच्च विद्यालय अरवल से इंडोर स्टेडियम अरवल तक निकाली गई। प्रभात फेरी में नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया।
मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमारजी के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर संदेश का सीधा प्रसारण इनडोर स्टेडियम अरवल में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों को 5000, 3000, 2000, की राशि चेक के माध्यम से आवंटित की गई तथा प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया गया और नशा मुक्ति को सफल बनाने हेतु सभी वर्गों को आगे आकर सहयोग करने की अपील की गई।