Bakwas News

मोदी सरकार के कार्यकाल में आर्थिक संकट किसानों के समर्थन मूल्य के लिए संघर्ष रहेगा जारी- जितेंद्र यादव

अरवल । भाकपा माले प्रखंड कमिटी कलेर के तत्वाधान में बेलसार चौकी पर भाकपा माले कार्यकर्ता कन्वेंशन किया गया। कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता कलेर प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने किए। इस अवसर पर रामविनेश यादव उर्फ त्यागी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रिपोर्ट रखते हुए बताया गया कि इस बार हम लोग त्योहार में हर बार की तुलना में इस बार पैसा नहीं रहने के कारण बच्चों की कपड़े नहीं खरीद पाए और मेला में भी पैसे के अभाव में लोगों का उत्साह नहीं दिखा है।   डीपी दास बोले की ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी अब मिल नहीं पा रहा है ताकि हम लोग अपना परिवार को जीवन यापन कर सके। महंगाई के कारण पौष्टिक आहार भी बच्चों एवं परिवार को नहीं मिल पा रहा है।   जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने बेतहसा महंगाई वृद्धि कर दी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर को मजदूरी सबसे न्यूनतम स्तर पर मिलता है। किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार अगर लागू कर देता है तो गांव के किसान मजदूर खुशहाल होंगे और देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगा, स्वास्थ्य सुविधा भी गरीबों एवं किसानों को नहीं मिल पा रहा है बीमार होने पर दवा भी महंगे हो गए मोदी सरकार के राज्य में 10 गुना दवा का दाम बढ़ा दिया गया जिससे किसान मजदूर परेशान है। मोदी सरकार की 9 साल में नफरत संप्रदाय- उन्माद फैलाया है।अब जनता को आंख की पट्टी खुल चुकी है।   2024 में मोदी सरकार को सत्ता से किसान मजदूर बाहर कर देंगे डीजल पेट्रोल गैस एवं बिजली की दर दोगुनी कर दी गई है जिससे मजदूर किसान परेशान है। 7 दिसंबर 2023 को पटना के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में चलने के लिए भी योजना बनाई गई। 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में कामरेड विनोद मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा में चलने के लिए पार्टी नेताओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया।   बैठक में हर हालत में 18 दिसंबर तक सभी पार्टी मेंबर से नवीकरण कर लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र वर्मा, चंद्र प्रभा देवी,उमेश कुमार, सिद्धनाथ वर्मा के अलावे अन्य लोग शामिल थे।

दिवंगत समाजवादी नेता रामाशीष यादव की शोकसभा का आयोजन

अरवल । समाजवादी नेता राम आशीष यादव की आकस्मिक निधन पर कलेर में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले सुख सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।   इस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवंगत राम आशीष यादव मूल रूप से नोनिया बिगहा गांव का रहने वाले थे तथा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों के प्रशंसक और समर्थक थे। उनकी कर्मठता से अरवल के लोग पूरी तरह वाकिफ है ।वह हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए हाजिर रहते थे।   उन्होंने अरवल विधानसभा क्षेत्र से शोषित समाज दल के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर उन्होंने इसी पार्टी में आकर अरवल की सेवा किया और राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले उनकी लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई जो बहुत ही पीड़ा दायक है।   इस मौके पर सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक संजीव कुमार सिंह, उप संयोजक वशिष्ठ पासवानमुलायम यादव दिल्ली स्थित टाइम्स आफ इंडिया के पत्रकार अनवर हुसैन, गुड्डू खान, डिंपल यादव,संजय यादव की अतिरिक्त दो दर्जन सदस्यों ने कहा कि उनके निधन हो जाने से राजनीतिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति हुई है।

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोदीपुर गांव में किया जन-संवाद, कार्यक्रम में मैनपुर पंचायत के मुखिया ने बिहार सरकार पर मनमानी करने का लगाए गंभीर आरोप

अरवल । बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किसान मजदूर के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता जय नाथ यादव ने किया जनसंवाद के दौरान कहा कि एक पार्टी एवं एक ही क्षेत्र से 35 वर्षों से चुनाव जीत रहा हूं। इतने दिनों के राजनीतिक जीवन में गरीब दलित अकलियत को मान सम्मान एवं उनके हक की लड़ाई के लिए लोकसभा से लेकर विधानसभा तक आवाज को बुलंद किया है। हालांकि इस मौके पर उन्होंने स्वीकार किया कि हमारे लिए सभी वर्ग के लोग समान हैं और उनके सम्मान का ख्याल रखता हूं।   इस मौके पर उन्होंने अरवल के विकास के लिए भी बात कही खास करके अरवल को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील बताया। वहीं उन्होंने कहा कि अरवल से जहानाबाद तक जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण करना अनिवार्य है। सहकारिता मंत्री कलेर प्रखंड के लोदीपुर गांव में केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि आखिरकार सरकार को महिला बिल भारी पड़ गया। डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि सदन में गलत महिला बिल को हमने हाथों से फाड़ दिया था।   उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के बारे में बताया कि वह बहुत ही जीनियस व्यक्ति थे। सहकारिता मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार गरीबों का मसीहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के द्वारा गरीबों के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है।उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री रहते हुए धान की क्रय विक्रय पर किसी तरह का अड़चन नहीं उत्पन्न होने दिया जाएगा। इससे पहले सभा की अध्यक्षता जय नाथ यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान मैंनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ऊपर कई योजनाओं को बंद करने सहित मनमानी करने का गंभीर आरोप भी लगाया मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुखातिब होते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव एवं दुर्व्यवहार कर रही है एवं मुखिया के अधिकारों का हनन किया गया है जिससे मुखिया मजबूर हो गए हैं मुखिया ना तो अपने राशन कार्ड में अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं एवं किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम जुड़वा नहीं सकते हैं इस दौरान मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत का मुखिया बने 2 वर्ष बीत गए हैं अभी तक एक भी गरीब के लिए कानून नहीं बना है और तो और लोगों को मरणोपरांत कबीर अंत्येष्टि का मिलने वाला लाभ को भी बंद कर दिया गया है एवं कन्या विवाह योजना की राशि अब लाभ को को प्राप्त नहीं हो रही है उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया प्रदेश का सबसे छोटा जनप्रतिनिधि है इस ख्याल से मुखिया को पंचायत के हर घर में जाना होता है लेकिन इन सब योजनाओं का फायदा नहीं मिलने से हम लोगों को सर छुपकर पंचायत से निकालना पड़ता हैं! मौके पर उपस्थित सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने इन तमाम समस्याओं को ध्यान देने एवं इसका निराकरण करवाने का अपील भी किया।   वहीं मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, समाजसेवी संजीव कुमार सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, समाजसेवी वशिष्ठ पासवान, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन, कलेर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव ने भी लोगों को संबोधित किया। सहकारिता मंत्री की आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई थी वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह -जगह उन्हें अंग वस्त्र एवं फूल माला से भाव स्वागत किया गया।

रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ किया गया प्रारंभ

अरवल । मुख्यालय शहर के गरीबा स्थान मंदिर में आयोजित रूद्र महा यज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने नूतन वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुआ जो मुख्य बाजार अरवल उमैंराबाद होते हुए अरवल शहर पल के समीप सोन नदी से कलश में जल स्थापित किया गया यज्ञ को लेकर दर्जनों स्थानों पर तोरण द्वार बनाया गया है कलश में जल स्थापित कर पुरानी अरवल बाजार होते हुए यज्ञ स्थल गरीब स्थान मंदिर श्रद्धालु भक्त पहुंचे यहां कलश को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया।   इस दौरान जय कारे की गूंज से आसपास का इलाका गूंजयमान होता रहा यज्ञ के समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया मनीष कुमार सोनू ने बताया कि यज्ञशाला का निर्माण मुजफ्फरपुर के कारीगरों के द्वारा कराया गया है जो काफी ही आकर्षक एवं भव्य है रुद्र महायज्ञ के दौरान कथावाचक के रूप में देवकीनंदन भारद्वाज के द्वारा संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। उसके बाद रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन यज्ञ स्थल परिसर में ही किया जाएगा 10 दिनों तक आयोजित यज्ञ को सफल बनाने को लेकर संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद अध्यक्ष शैलेश चौरसिया सचिन अंकेश कुमार उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अंगद कुमार उपाध्यक्ष भवन पासवान उप सचिव सोनू कुमार चंदन कुमार उप कोषाध्यक्ष युगल चौधरी व्यवस्थापक सुधीर कुमार चौधरी जीतू कुमार सुधीर कुमार के अलावा यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा भरपूर प्रयास जारी है यज्ञ में शामिल होने के लिए जिले क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ महिला लाभार्थियों की भागीदारी को लक्ष्य के अनुकूल करें सुनिश्चित – उपविकास आयुक्त

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी योजनाओं का बारी-बारी से जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये। इस दौरान आधार सीडिंग के बारे में निदेशित किया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में 31 दिसम्बर 2023 तक सभी मजदूरों का ए बी पी एस खाता शत प्रतिशत सक्षम करना सुनिश्चित किया जाय। मानव दिवस सृजन के बारे में बताया गया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।   अनुसुचित जाति एवं जनजाति के लाभार्थियों की भागीदारी 25 प्रतिशत तथा महिला भागीदारी को 60 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मजदूरी को अविलम्ब भुगतान करने का निदेश दिया गया। सलत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रत्येक पंचायत में चयनित लाभार्थियों का बकरी एवं मुर्गी शेड 15 दिसम्बर 23 तक बनाने का निदेश दिया गया।   कार्य पूर्णता के विषय में बताया गया कि वैसी योजना जो वितीय वर्ष 18-19 एवं उससे पूर्व की है, उन सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली के अंतर्गत विभागीय लक्ष्य 69 के अनुरूप सोख्ता का निर्माण पूर्ण करने का निदेश दिया गया।   बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनिय अभियंता, पंचायत अभियंता के साथ अन्य उपस्थित रहे।

समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने नौ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 2 दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान भिन्न-भिन्न स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें वारंटी-तीन, हत्या के प्रयास में- एक और मद्यनिषेध के मामले में-पांच कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

छात्र राजद जिला अध्यक्ष रवि रंजन के द्वारा किया गया सम्मानित

कलेर,अरवल। लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विस सेवा में 67वाँ रैंक लाकर कामता गाँव निवासी यशवंत कुमार ने अपने गांव सहित जिला का नाम रौशन किया है। उनके गांव कामता पहुंचकर यशवंत कुमार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के द्वारा बुके एवम् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यशवंत कुमार ने प्रारंभिक पढ़ाई कामता मध्य विद्यालय से करके पटना NIT से सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग करके लगातार IES की तैयारी कर रहे थे इस बार उन्होंने 67वाँ रैंक लाकर सफलता अपने नाम किया।   इस मौके पर उनके पिता अवधेश यादव ने बेटा के सफलता से काफी खुश और भावुक नज़र आये।इस मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, छात्र राजद प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण कुमार,समाजसेवी रौशन कुमार,छात्र राजद नेता प्रभात कुमार,राहुल कुमार,संजय सिंह, अनिस कुमार समेत अनेकों लोग उपस्थित थे|

बंद घरों में दिनदहाड़े लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में शनिवार को अज्ञात चोरों ने कुछ समय के लिए बंद हुए घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है? चोर घर से नगदी, जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ले भागे ! गृहस्वामी हरेराम शर्मा जब सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर में ताला बंद कर अपने निजी कार्य बस पटना गए हुए थे इसी बीच घात लगाए हुए अज्ञात चोरों के द्वारा घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।   शाम में जब घर में संध्या बंदन करने आए उनकेे पुरोहि संतोष पाठक के द्वारा फोन के माध्यम से गृह स्वामी हरेराम शर्मा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है गृह स्वामी को जानकारी मिलते हैं उन्होंने ग्रामीणों को इस बात की सूचना दे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब घर में प्रवेश किया तो देखा की घर के अंदर रखे अलमीरा, ट्रंक, अटैची, बक्सा खुला एवं समान बिखरा हुआ है।

नरेंद्र मोदी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया बधाई

कुर्था अरवल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिले ऐतिहासिक विजय पर भारतीय जनता पार्टी अरवल के जिला मंत्री राहुल वत्स ने भाजपा की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया है उन्होंने कहा कि राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम तो झांकी है 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आना बाकी है 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी एवं 2025 में बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।   बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता लाल शर्मा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराजुद्दीन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता खलीक अंसारी उमेश यादव आशुतोष मिश्रा संजय सिंह रंजन कुमार राम भवन शर्मा शिवपूजन चंद्रवंशी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को साथ ही मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के जनता जनार्दन को बधाई दिया।

लक्ष्मणपुर बाथे के शहीदों की कुर्बानी अधिकारों की लड़ाई का परिणाम-विधायक महानंद सिंह

अरवल ।लक्ष्मणपुर बाथे में शहीदों को याद की गई और श्रद्धांजलि दी गई । विदित हो कि 1997 में 58 लोगों की सामूहिक जनसंहार भाजपा संरक्षित रणवीर सेना के द्वारा कर दिया था । भाकपा माले हर साल शहीदों को याद करते हुए गरीबों की लड़ाई को आगे बढाने का संकल्प लेता है । बाथे जनसंहार के बरसी के अवसर पर भाकपा माले के सैकड़ो लोग वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि दिया।   आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लक्ष्मणपुर बाथे के गरीबों ने जो कुर्बानी दी है वह अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के कारण ही दी है। उस समय रणवीर सेना को भाजपा के द्वारा संरक्षण दिया जाता था और हर तरह से कानूनी, गैर-कानूनी, आर्थिक व अन्य तरह के सहायता मुहैया करवाए जाते थे।   यह सब सरकार द्वारा गठित अमीर दास आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुए हैं। आज जब भाजपा सत्ता में पहुंच गई तो संविधान को ही समाप्त करने पर तुली हुई है ताकि गरीबों को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का मौका ही नहीं मिले । यह सब साजिश चल रही है। इन साजिशों को खासकर दलित, गरीब, अति पिछड़ा समाज के लोगों को अवश्य ही सोचना होगा।   उन्होंने कहा कि कई तरह के लोग अपने वेश बदलकर गरीबों के बीच आते हैं और उनसे वोट लेकर सत्ता में चले जाने के बाद गरीबों के अधिकार पर ही हमला बोल देते हैं। महादलित की बात करने वाले भाजपा आज कहां पर खड़ा है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर गरीबी, महंगाई, बेकारी के बारे में कुछ करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर-मस्जिद पर ताला लग गए थे । लेकिन आम जनता के लिए अस्पताल ही जीवन बचाने का काम करता है।   इसलिए आज जरूरत है कि अस्पताल, स्कूल, लाइब्रेरी बनवाया जाए और उसे दुरुस्त किया जाए । लेकिन बीजेपी इन चीजों को खारिज करते हुए मंदिर की बात करते हैं। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर आजाद हिंदुस्तान में सबसे बढ़ा हुआ है। नौकरियां मिल नहीं रही है। कुछ खास लोगों को ही फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार दिन-रात परेशान रहती है।   व्यापक किसान मजदूर को राहत मिले इसके लिए सरकार कुछ नहीं सोचती। जब लोकतंत्र और संविधान खतरा में है तो बाथे के शहीदों को याद करते हुए हमें संकल्प लेना होगा कि उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें और आगे बढ़ाने की जरूरत है।   आज कोई राजवंशी, रविदास, पासवान, मांझी की बात करने वाले बहुत लोग आ जाएंगे। लेकिन गरीबों को घर ढाहने वाले भाजपा की सरकार को इसी रूप में देखना होगा। बड़े बड़े कारपोरेट को किसी न किसी रूप में यह सरकार सहयोग करते ही रहते हैं। उनसे होशियार रहने की जरूरत है। हमें हर हालत में संविधान की रक्षा करनी है।   उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास के मामले में सरकार ने जो अभी जातीय जनगणना की है, उसे स्पष्ट हो गया कि भाकपा माले जो आवाज उठाते रही है, सरकार आज सर्वे कर उसे सही साबित कर दी। भाजपा की केंद्र सरकार ने सभी पदाधिकारी को गांव में उनकी योजना के प्रचार प्रसार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बना दिया गया है। आजादी के 75 साल के बाद पहली बार ऐसी घटना घट रही है जो लोकतांत्रिक सरकार के लिए कहीं से उचित नहीं है। बिहार सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।   भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिलाधिकारी गांव-गांव फीता काटते चल रहे हैं। ऑफिस में आम जनता के काम बाधित हो रहे हैं। अभी तक चापाकल नहीं गाड़े गए। बहुत सारे स्वास्थ्य से संबंधित काम बाधित हो रहे हैं । लैब टेक्नीशियन के लिए फाइल कई महीनों से पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य और अरवल, कलेर के सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने की। जबकि संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने की। कार्यक्रम को महेंद्र प्रसाद, त्रिभुवन शर्मा, प्रमोद कुमार, लीला वर्मा, चंद्रप्रभा देवी, उमेश कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।