Bakwas News

लक्ष्मणपुर बाथे के शहीदों की कुर्बानी अधिकारों की लड़ाई का परिणाम-विधायक महानंद सिंह

अरवल ।लक्ष्मणपुर बाथे में शहीदों को याद की गई और श्रद्धांजलि दी गई । विदित हो कि 1997 में 58 लोगों की सामूहिक जनसंहार भाजपा संरक्षित रणवीर सेना के द्वारा कर दिया था । भाकपा माले हर साल शहीदों को याद करते हुए गरीबों की लड़ाई को आगे बढाने का संकल्प लेता है । बाथे जनसंहार के बरसी के अवसर पर भाकपा माले के सैकड़ो लोग वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि दिया।

 

आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं अरवल के विधायक महानंद सिंह ने कहा कि लक्ष्मणपुर बाथे के गरीबों ने जो कुर्बानी दी है वह अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के कारण ही दी है। उस समय रणवीर सेना को भाजपा के द्वारा संरक्षण दिया जाता था और हर तरह से कानूनी, गैर-कानूनी, आर्थिक व अन्य तरह के सहायता मुहैया करवाए जाते थे।

 

यह सब सरकार द्वारा गठित अमीर दास आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुए हैं। आज जब भाजपा सत्ता में पहुंच गई तो संविधान को ही समाप्त करने पर तुली हुई है ताकि गरीबों को अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का मौका ही नहीं मिले । यह सब साजिश चल रही है। इन साजिशों को खासकर दलित, गरीब, अति पिछड़ा समाज के लोगों को अवश्य ही सोचना होगा।

 

उन्होंने कहा कि कई तरह के लोग अपने वेश बदलकर गरीबों के बीच आते हैं और उनसे वोट लेकर सत्ता में चले जाने के बाद गरीबों के अधिकार पर ही हमला बोल देते हैं। महादलित की बात करने वाले भाजपा आज कहां पर खड़ा है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाकर गरीबी, महंगाई, बेकारी के बारे में कुछ करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर-मस्जिद पर ताला लग गए थे । लेकिन आम जनता के लिए अस्पताल ही जीवन बचाने का काम करता है।

 

इसलिए आज जरूरत है कि अस्पताल, स्कूल, लाइब्रेरी बनवाया जाए और उसे दुरुस्त किया जाए । लेकिन बीजेपी इन चीजों को खारिज करते हुए मंदिर की बात करते हैं। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर आजाद हिंदुस्तान में सबसे बढ़ा हुआ है। नौकरियां मिल नहीं रही है। कुछ खास लोगों को ही फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार दिन-रात परेशान रहती है।

 

व्यापक किसान मजदूर को राहत मिले इसके लिए सरकार कुछ नहीं सोचती। जब लोकतंत्र और संविधान खतरा में है तो बाथे के शहीदों को याद करते हुए हमें संकल्प लेना होगा कि उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमें और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 

आज कोई राजवंशी, रविदास, पासवान, मांझी की बात करने वाले बहुत लोग आ जाएंगे। लेकिन गरीबों को घर ढाहने वाले भाजपा की सरकार को इसी रूप में देखना होगा। बड़े बड़े कारपोरेट को किसी न किसी रूप में यह सरकार सहयोग करते ही रहते हैं। उनसे होशियार रहने की जरूरत है। हमें हर हालत में संविधान की रक्षा करनी है।

 

उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास के मामले में सरकार ने जो अभी जातीय जनगणना की है, उसे स्पष्ट हो गया कि भाकपा माले जो आवाज उठाते रही है, सरकार आज सर्वे कर उसे सही साबित कर दी। भाजपा की केंद्र सरकार ने सभी पदाधिकारी को गांव में उनकी योजना के प्रचार प्रसार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बना दिया गया है। आजादी के 75 साल के बाद पहली बार ऐसी घटना घट रही है जो लोकतांत्रिक सरकार के लिए कहीं से उचित नहीं है। बिहार सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

 

भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा की जिलाधिकारी गांव-गांव फीता काटते चल रहे हैं। ऑफिस में आम जनता के काम बाधित हो रहे हैं। अभी तक चापाकल नहीं गाड़े गए। बहुत सारे स्वास्थ्य से संबंधित काम बाधित हो रहे हैं । लैब टेक्नीशियन के लिए फाइल कई महीनों से पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य और अरवल, कलेर के सचिव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने की। जबकि संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने की। कार्यक्रम को महेंद्र प्रसाद, त्रिभुवन शर्मा, प्रमोद कुमार, लीला वर्मा, चंद्रप्रभा देवी, उमेश कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment