कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में शनिवार को अज्ञात चोरों ने कुछ समय के लिए बंद हुए घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है? चोर घर से नगदी, जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ले भागे ! गृहस्वामी हरेराम शर्मा जब सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर में ताला बंद कर अपने निजी कार्य बस पटना गए हुए थे इसी बीच घात लगाए हुए अज्ञात चोरों के द्वारा घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
शाम में जब घर में संध्या बंदन करने आए उनकेे पुरोहि संतोष पाठक के द्वारा फोन के माध्यम से गृह स्वामी हरेराम शर्मा को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है गृह स्वामी को जानकारी मिलते हैं उन्होंने ग्रामीणों को इस बात की सूचना दे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब घर में प्रवेश किया तो देखा की घर के अंदर रखे अलमीरा, ट्रंक, अटैची, बक्सा खुला एवं समान बिखरा हुआ है।